शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

हरियाणा सरकार से तीन सूत्री मांगें : राजेश कश्यप


हरियाणा सरकार से तीन सूत्री मांगें : राजेश कश्यप



युवा समाजसेवी एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के रोहतक जिला प्रधान राजेश कश्यप ने हरियाणा सरकार से बेरोजगारों के सन्दर्भ में तीन सूत्रीय माँग की है।

पहली माँग के तहत रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारों के नए सिरे से ऑन-लाईन पंजीकरण प्रक्रिया की निर्धारित अंतिम तिथि २८ फरवरी से बढ़ाकर १५ मार्च, २०११ की जाए, ताकि सूचना के अभाव के चलते वंचित बेरोजगार लोग अपना पंजीकरण करवा सकें। इसके साथ ही सभी रोजगार कार्यालयों में दर्ज बेरोजगारों को लिखित में नए सिरे से ऑन-लाईन पंजीकरण की सूचना दी जाए।

श्री कश्यप ने दूसरी माँग रखते हुए कहा कि भविष्य में जो भी नियुक्तियां की जाएं, उनमें रोजगार कार्यालयों में दर्ज योग्य  उम्मीदवारों   को वरिष्ठता सूची के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर अवसर दिए जाएं, ताकि रोजगार कार्यालयों की उपयोगिता बनी रहे।

तीसरी माँग रखते हुए राजेश कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने पुराने चिर-परिचित वायदे को निभाए और योग्यतानुसार हर घर में कम से कम एक रोजगार उपलब्ध करवाए अथवा स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाए, ताकि बेरोजगार लोग हताश व निराश न हों और अपराधिक प्रवृत्तियों का शिकार न हों।

युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से गाँव-गाँव में बेरोजगारों को अपना नए सिरे से ऑन-लाईन पंजीकरण करवाने के लिए सूचित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देखने में आया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से युवा एवं युवतियां बेरोजगारी के चलते अपने-अपने नीजि काम धन्धों में लगे हुए हैं और वे समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचनाओं से अनभिज्ञ हैं और धीरे-धीरे उन्हें सरकार की योजना का पता लग रहा है। इसलिए उन्हें ऑन-लाईन पंजीकरण करवाने के लिए कम से कम दो सप्ताह का समय और देना चाहिए।

इसके साथ ही श्री कश्यप ने कहा कि बेरोजगार बड़ी उम्मीदों के साथ रोजगार कार्यालयों में अपना नाम दर्ज करवाते हैं, ऐसे में सरकार का नैतिक फर्ज बनता है कि वह इन रोजगार कार्यालयों की उपयोगिता सिद्ध करे।

श्री कश्यप ने हरियाणा सरकार से युद्ध स्तर पर ‘बेरोजगारी-उन्मूलन अभियान’ चलाने की माँग करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार अथवा स्वरोजगार खासकर देहातियों को दिया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्थिति बेहद गंभीर होती चली जा रही है।





(राजेश कश्यप)
प्रधान , रोहतक

बेरोजगारों के लिए अति आवश्यक सूचना / राजेश कश्यप

बेरोजगारों के लिए अति आवश्यक सूचना / राजेश कश्यप


बेरोजगार तुरन्त नए सिरे से अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय में आन-लाईन  पंजीकरण करवाएं

यदि आप आप अथवा आपका परिचित बेरोजगार है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद लाभप्रद रहेगी।

जानकारी के महत्वपूर्ण बिन्दू इस प्रकार हैं :

योजना क्या है “

हरियाणा सरकार ने नए सिरे से सभी बेरोजगारों का आन-लाईन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कोई कारगर योजना बनाई जा सके। यदि पहले से ही नाम दर्ज है तो भी नए आन-लाईन पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी है।

किसके लिए है यह योजना :

यह योजना उन सभी बेरोजगार लड़के व लड़कियों के लिए है, जिसने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है या फिर इससे अधिक बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा अन्य उच्च शिक्षा हासिल कर ली है या कर रहे हैं।

कैसे करवाना है आन-लाईन पंजीकरण

आप सीधे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर अपना नाम आन-लाईन पंजीकरण करवा सकते हैं। या फिर http://www.hrex.org/ वेबसाईट पर जाकर स्वयं अपना नाम पंजीकृत करके सभी संबंधित प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपियां रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

आन-लाईन पंजीकरण के लिए किन-किन चीजों को लेकर जाना है :

आप अपने सभी प्रमाण-पत्रों की साक्ष्यांकित (अटेस्टिड) फोटो कॉपियां, राशन कार्ड की फोटोकॉपी, एक नवीनतम फोटो साथ में लेकर जाएं।

आन-लाईन पंजीकरण करवाने के बाद क्या करें :

आWन-लाईन पंजीकरण करवाने के बाद आप पंजीकृत साक्ष्य की दो प्रतियां प्रिन्ट करवाएं। इसकी एक प्रति अपने पास साक्ष्य के तौरपर रिकार्ड-फाईल में रखें और दूसरी प्रति अपने अन्य प्रमाण-पत्रों की कॉपियों के साथ लगाकर अपने रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाएं।

कब तक पंजीकरण करवा सकते हैं :

हरियाणा सरकार ने सभी बेरोजगारों को इस माह की अंतिम तिथी यानी २८ फरवरी, २०११ तक हर अपना नाम आन-लाईन पंजीकृत करवाने के लिए कहा है। इसलिए तत्काल २८ फरवरी तक अपना पंजीकरण करवा लें।

यदि पंजीकरण नहीं करवाया तो :

यदि बेरोजगार अपना नाम आन-लाईन पंजीकरण नहीं करवाता है तो सरकार यह समझेगी कि आप बेरोजगार नहीं हैं और आपको रोजगार विभाग की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। सरकार यह समझकर आपका नाम रोजगार विभाग से हमेशा के लिए अपने रिकार्ड से हटा देगी।

सावधानियां :

अपना नाम आन-लाईन पंजीकरण करते अथवा कराते समय पूरी सावधानी बरतें। कोई भी गलत सूचना दर्ज न करवाएं। अपनी सभी उपलब्धियों का ब्यौरा साक्ष्य सहित दर्ज करवाएं। पंजीकरण के बाद दो डुप्लीकेट प्रतियां अवश्य प्रिन्ट करवाएं ताकि एक प्रति आपके पास साक्ष्य के तौरपर सुरक्षित रह सके।

अधिक जानकारी के लिए :

आप अधिक जानकारी के लिए अपने रोजगार कार्यालय में तत्काल सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। अथवा हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।





(राजेश कश्यप)

मोबाईल नं. ०९४१६६२९८८९

आवश्यक सूचना-पत्र / राजेश कश्यप

आवश्यक सूचना-पत्र  / राजेश कश्यप


सभी बेरोजगार लड़के व लड़कियां अपने जिला रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करवाएं : राजेश कश्यप

अपने नाम ऑनलाइन पंजीकरण करवाते हुए बेरोजगार

परम आदरणीय कश्यप जी,

सादर नमस्कार।

पूर्ण विश्वास है कि आप परम पिता की असीम कृपा से स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त होंगे।

आगे समाचार यह है कि हरियाणा सरकार दसवीं व उससे अधिक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों का नए सिरे से जिला अनुसार रोजगार कार्यालयों में इंटरनेट से आWन लाईन नाम दर्ज कर रही है, ताकि भविष्य में उनके रोजगार देने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकें।

इसलिए आप अपने सभी परिचितों एवं समाज के सभी लोगों को यह तत्काल सूचित करने का कष्ट करें कि जिन लड़कों व लड़कियों ने दसवीं पास कर ली है या फिर उससे अधिक पढ़ाई की है अथवा कर रहे हैं, वे २८ फरवरी, २०११ तक अपने सभी प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र व राशन कार्ड की फोटोकॉपी (यदि रोजगार कार्यालय में पहले से नाम दर्ज हो तो उस कार्ड की फोटोकॉपी भी) और अपना एक नवीनतम फोटो अपने जिला रोजगार कार्यालय (रोहतक में दिल्ली रोड़ पर बजरंग भवन के पीछे (नजदीक लिबर्टी सिनेमा) झंग कॉलोनी में है) में ले जाएं और अपना नाम नए सिरे से इंटरनेट से आWन-लाईन दर्ज करवाएं।

यदि बेरोजगार लड़का/लड़की इंटरनेट जानता है तो वह स्वयं भी किसी इंटरनेट-कैफे पर जाकर www.hrex.org साईट खोलकर अपना पंजीकरण दर्ज कर सकता है। पंजीकरण करने के बाद उसकी दो कॉपी अवश्य प्रिन्ट करवा लेनी हैं, ताकि एक रोजगार कार्यालय में दर्ज हो सके और दूसरी अपने पास रिकार्ड+ के लिए रख सके। इसके बाद अपने सभी प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपियां अटेसटिड करवाकर रोजगार कार्यालय में आगामी २८ फरवरी तक जरूर से जरूर जमा करवानी है। यदि कोई इंटरनेट नहीं जानता है तो, घबराने की कोई बात नहीं है। वह रोजगार कार्यालय में बताए गए सभी प्रमाण-पत्र ले जाएं और कार्यालय के सामने की दुकान पर सामान्य खर्च देकर अपना नाम पंजीकृत करवाएं और उसकी दो प्रतियां लेकर अन्य प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ रोजगार कार्यालय मे तुरन्त जमा करवा दें।

यदि कोई बात समझ न आए तो अपने समाज के ब्लॉग्स  http://www.kashyapsamaj.blogspot.com/  अथवा मेरे निजी ब्लोग्स   http://www.kashyapkikalamse.blogspot.com/  को खोलकर विस्तार से जानकारी पढ़ें। या फिर मुझसे तुरन्त मोबाईल फोन (09416629889) पर सम्पर्क करें। धन्यवाद।


(राजेश कश्यप)
प्रधान, रोहतक

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

कोई भी सन्त किसी एक जाति, कौम, धर्म अथवा मजहब का नहीं होता : राजेश कश्यप

कोई भी सन्त किसी एक जाति, कौम, धर्म अथवा मजहब का नहीं होता : राजेश कश्यप



"कोई भी सन्त किसी एक जाति, कौम, धर्म अथवा मजहब का नहीं होता, वह तो सभी के लिए आराध्य एवं पूजनीय होते हैं।" ये विचार हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने सन्त शिरोमणी गुरू रविदास की जयन्ति पर रोहतक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं समारोहों में व्यक्त किए। श्री कश्यप ने कहा कि यह बड़ी विडम्बना का विषय है कि हमने नीजि स्वार्थों के लिए अपने सभी साधु-सन्तों, ऋषि-मुनियों, महापुरूषों को अलग-अलग जाति, कौम, धर्म एवं मजहब में बांट लिया है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें इस कुप्रवृत्ति को जड़ से मिटाकर हर महापुरूष की जयन्ति न केवल सामूहिक रूप से और धूमधाम से मनाई जानी चाहिए, बल्कि उस महापुरूष के दिखाए मार्गों, शिक्षाओं और सिद्धान्तों को भी ग्रहण करना चाहिए तथा उन पर अमल करना चाहिए। श्री कश्यप ने कहा कि सन्त शिरोमणी रविदास ने समाज को सच्ची निष्ठा के साथ अपना कर्म करने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास के अनुसार, "मन चंगा तो कठौती में गंगा" अर्थात् यदि व्यक्ति का मन साफ है और उसके अन्दर परोपकार की पवित्र भावना है तो उसे दुनिया हर सुख एवं सम्मान नसीब होता है तथा उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्री राजेश कश्यप ने कहा कि हम जो भी काम करें, चाहे वो मजदूरी हो, व्यवसाय हो, व्यापार हो, खेतीबाड़ी हो या फिर नौकरी, हमें पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।