रविवार, 4 जून 2017

विश्व पर्यावरण दिवस पर विनम्र अपील


*विश्व पर्यावरण दिवस पर विनम्र अपील*
*********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से विनम्र अपील है कि कल 5 जून को *‘विश्व पर्यावरण दिवस’* है। इस अवसर पर आप अपने गाँव/शहर/मोहल्ले/कॉलोनी/घर में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही ‘स्वच्छता अभियान’ भी जरूर चलाएं। इस वर्ष का थीम ‘Connecting People to Nature’ (प्रकृति से जनमानस का जुड़ाव) है। ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर आप जो भी गतिविधि/रचनात्मक कार्य करें, उसका पूरा विवरण फोटो सहित वाट्सअप नंबर 9416629889 अथवा ईमेल rajeshtitoli@gmail.com पर जरूर भेजें, ताकि उसे ‘कश्यप समाज’ ब्लॉग/हरियाणा कश्यप सूचना मंच/फेसबुक आदि पर प्रकाशित किया जा सके।
*****
*-बलजीत सिंह मतौरिया*
अध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
*द्वारा:*
*-राजेश कश्यप ‘टिटौली’*
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी
Mobile/Whats App No.: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं: