मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
***********
कल 25 जून, 2017 (रविवार) को ‘महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट’ (रजि.) बागपत, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा-2017 के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुझे भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने का परमसौभाग्य मिला। समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट में 75 व 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 72 मेधावी छात्र एवं छात्रों को सम्मानित किया गया। मैं बेहद सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे शिक्षा एवं समाजसेवा को समर्पित ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी मित्रों आदरणीय श्री पंकज कश्यप जी, श्री अशोक कश्यप जी, श्री अनिल कश्यप जी, श्री भवी कश्यप जी, श्री दीपक कश्यप जी, श्री भारत सिंह कश्यप जी, श्री अमित कश्यप जी, दीपक कश्यप जी, श्री प्रशांत कश्यप जी, श्री प्रदीप कश्यप जी, श्री महीपाल कश्यप जी, श्री नरेन्द्र कश्यप जी, श्री चमन ला कश्यप जी, श्री महेश कश्यप जी आदि के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री ब्रहमसिंह कश्यप जी, श्री बंसीलाल कश्यप जी, श्री कृष्णपाल कश्यप जी ने असीम स्नेह एवं मान-सम्मान दिया। मैं तहेदिल से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को एक आदर्श, प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सादर नमन, अभिनंदन एवं साधुवाद है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कश्यप निषाद मल्लाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरचरण कश्यप जी, श्री रामगोपाल कश्यप जी, श्री श्याम लाल, श्री बी.एल. मेहरा जी, श्री जयविन्द कश्यप जी, श्री लख्मीचन्द कश्यप जी सहित समाज के अनेक वरिष्ठ नेताओं का असीम स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन पाने का भी परम सौभाग्य मिला। निःसन्देह, समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं एवं मेधावी बच्चों को सम्मानित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना समाज को एक नई दशा व दिशा देने वाला रचनात्मक एवं क्रांतिकारी कदम है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वाले तमाम सामाजिक संगठनों एवं क्लबों को सादर साधुवाद और कोटि-कोटि नमन है। ‘महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट’ (रजि.) बागपत, उत्तर प्रदेश निरन्तर समाजहित में इसी तरह समाज को नई दशा व दिशा देती रहे और समाज के सर्वांगीण विकास में अपना अनुपम योगदान देती रहे, इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
सम्मानित होने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा-2017 के मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 09416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें