शनिवार, 16 जनवरी 2016

आप सभी से विनम्र निवेदन

आदरणीय मित्रो! हरियाणा पंचायतीराज के दूसरे चरण के चुनाव के वोट डलने शुरू हो गए हैं.

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि

1. अपना, अपने परिवार, मित्रों और परिचितों के वोट डालना हर हालत में सुनिश्चित करें.

2. हर हालत में संयम और शांति बनाये रखें.

3. किसी बहकावे या उकसावे में न आएं.

4. अपने विवेक से काम लें और जागरूकता व एकता का परिचय देते हुए अपने समाज के उम्मीदवारों को वोट देकर उनकीं जीत सुनिश्चित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान जरूर से जरूर दें.

5. शाम को वोटिंग के बाद आने वाले रिजल्ट के बारे में जरूर बताएं.

अपने सभी उम्मीदवार मित्रों को जीत की अग्रिम बधाईयाँ और शुभकामनाएं.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’ रोहतक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.: 9416629889

मंगलवार, 12 जनवरी 2016

नागपुर के ‘राष्ट्रीय कश्यप महासम्मेलन’ में भाग लेंगे राजेश कश्यप

नागपुर के ‘राष्ट्रीय कश्यप महासम्मेलन’ में भाग लेंगे राजेश कश्यप 

            समाज की वर्तमान दशा और दिशा पर गहन मन्थन करने और राष्ट्रीय सामाजिक एकता स्थापित करने के लिए आगामी 15 व 16 जनवरी, 2016 को नागपुर (महाराष्ट्र) में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कश्यप महासम्मेलन’ होगा। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कश्यप निषाद मल्लाह विकास मंच के प्रधान गुरचरण कश्यप ने आगे बताया कि इस महासम्मेलन में देशभर के 100 से अधिक प्रमुख कश्यप  निषाद मल्लाह सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी भाग लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस राष्ट्रीय महासम्मेलन में भाग लेने के लिए हरियाणा से रोहतक जिले के युवा समाजसेवी एवं पत्रकार राजेश कश्यप, टिटौली को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गाँव टिटौली के मूल निवासी राजेश कश्यप  हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) के प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी हैं और अनेक सामाजिक बौद्धिक महासम्मेलनों में सक्रिय भागीदारी कर चुके हैं। राजेश कश्यप को रचनात्मक लेखन एवं उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मान हासिल हो चुके हैं। हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल जाट महान आर्गेनाइजेशन द्वारा ‘राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से नवाजा गया है। 


Rajesh Kashyap Awarded By RAJA NAHAR SING AWARD 2016


सोमवार, 11 जनवरी 2016

राजेश कश्यप ‘अमर शहीद राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से सम्मानित

राजेश कश्यप को राजा नहर सिंह अवार्ड से सम्मानित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह 
राजेश कश्यप ‘अमर शहीद राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से सम्मानित

     युवा पत्रकार एवं समाजसेवी राजेश कश्यप को रचनात्मक लेखन व उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए इंटरनेशनल जाट महान आर्गेनाइजेशन ने ‘अमर शहीद राजा नाहर सिंह अवार्ड-2016’ से सम्मानित किया है। उन्हें यह अवार्ड गत 9 जनवरी को महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के सभागार में सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल जाट महान आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजबीर राज्याण, जाट तख्त के चेयरमैन हनमत सिंह, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी, महालक्ष्मी मीडिया नेटवर्क के एम.डी. रवि मलिक, पूर्व डी.जी.पी. महेन्द्र सिंह मलिक, आकाशवाणी के सेवानिवृत निदेशक धर्मपाल मलिक, प्रख्यात हरियाणवी अभिनेता रघविन्द्र मलिक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह, महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एस.पी. सिंह आदि अनेक बड़ी हस्तियां उपस्थित थीं।
     उल्लेखनीय है कि राजेश कश्यप रोहतक जिले के गाँव टिटौली के निवासी हैं और पिछले डेढ़ दशक से स्वतंत्र पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके अब तक 3500 से अधिक लेख एवं रचनाएं विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और वे कई विशिष्ट सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। राजेश कश्यप को रचनात्मक लेखन एवं उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान एवं पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है। इससे पहले उन्हें वर्ष 2000 में ‘गणतंत्र दिवस विशिष्ट सम्मान’, वर्ष 2003 में ‘डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप सम्मान’, वर्ष 2006 में ‘सन्त कबीर सम्मान’, वर्ष 2009 में ‘सीएसआर मिस्टर इंटेलेक्चूअल अवार्ड’, वर्ष 2012 में ‘शहीद चन्द्रशेखर अवार्ड’ एवं ‘भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड’, वर्ष 2013 में ‘ब्लॉग मित्र अवार्ड’, वर्ष 2014 में ‘सिम्मी मरवाह अवार्ड’ एवं ‘भारत मित्र मंच सम्मान’ और वर्ष 2015 में ‘प्रज्ञा साहित्य सम्मान’ आदि से नवाजा जा चुका है। 
     राजेश कश्यप के उत्कृष्ट लेखन एवं समाजसेवी कार्यों के मद्देनजर ही हाल ही में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विजेता उम्मीदवारों को ढ़ेरों-ढ़ेरों हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं

विजेता उम्मीदवारों को ढ़ेरों-ढ़ेरों हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं
*********************
हरियाणा पंचायतीराज चुनावों के पहले चरण में  कश्यप समाज के जो उम्मीदवार सरपंच और पंच के रूप में विजयी हुए हैं, उन्हें ढ़ेरों-ढ़ेरों हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं।
अपने कश्यप समाज के उन मित्रों का तहेदिल से आभार और धन्यवाद, जिन्होंने अपने कश्यप समाज के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए तन-मन और धन से सहयोग किया।
जो लोग किसी कारणवश हार गए हैं, वे बिल्कुल भी निराश न हों। वे अपने मतदाताओं का सादर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करें। यह कोई आखिरी चुनाव नहीं हैं। भविष्य में कई बेहतरीन अवसर उनके लिए आयेंगे। समाज में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखें। जो कमियां सामने आई हैं, एकजूट होकर उन कमियों पर आत्म-मन्थन करें और उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास करें।
समाज के सभी आदरणीय मित्रों से नम्र निवेदन है कि वे दूसरे और तीसरे चरणों में भी समाज के सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लडें व लड़वाएं और अपने कश्यप समाज को आगे बढ़ाएं। दूसरे और तीसरे चरण के चुनावों के अपने सभी उम्मीदवारों की कामयाबी के लिए अग्रिम बधाईयां और शुभकामनाएं हैं।
हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कृपया किसी भी सूरत में सामाजिक भाईचारे को कदापि न बिगड़ने दें। सामाजिक भाईचारा बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’ रोहतक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.: 9416629889

💐💐💐💐💐💐💐💐💐👏👏👏👏👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐💐💐💐

मंगलवार, 5 जनवरी 2016

श्रीमती सीमा देवी 'कश्यप' सर्वसम्मति से चुनीं गई पंच

खुशखबरी! खुशखबरी!! खुशखबरी!!!
************
श्रीमती सीमा देवी 'कश्यप' सर्वसम्मति से चुनीं गई पंच
*****************
रोहतक जिले के लाखनमाजरा ब्लॉक से गाँव टिटौली के वार्ड नं. 18 के मतदाताओं ने श्रीमती सीमा देवी पत्नी राजेश कश्यप को सर्वसम्मति से अपना पंच चुन लिया है। सभी बिरादरी के लोगों ने सामाजिक भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एकमत से श्रीमती सीमा देवी को अपना पंच निर्विरोध रूप से चुना है। श्रीमती सीमा देवी कश्यप परिवार से पहली ऐसी सदस्या हैं, जो पंच चुनीं गई हैं। इसके लिए श्रीमती सीमा देवी, राजेश कश्यप, महेन्द्र सिंह कश्यप, श्रीमती कैलाशो कश्यप, मनोज कश्यप, पवन कश्यप सहित समस्त कश्यप परिवार ने वार्ड 18 के सभी मतदाताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। निर्विरोध चुनीं गई पंच श्रीमती सीमा देवी ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा है कि वार्ड में विकास कार्य करवाने के साथ-साथ, ग्राम पंचायत के साथ मिलकर सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लागू करवाने और समाज कल्याण एवं जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करवाने पर पूरा जोर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीमा देवी गाँव टिटौली के युवा समाजसेवी और हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप की धर्मपत्नी हैं। वे पिछले डेढ़ दशक से समाजसेवा एवं स्वतंत्र लेखन से जुड़े हुए हैं। उन्हें रचनात्मक लेखन एवं उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान एवं पुरस्कार हासिल हो चुके हैं।