‘कश्यप जागरूकता महासम्मेलन, कैथल’: खास-खास बातें
*****************
गत 14 जनवरी, 2017 को हरियाणा के कैथल जिले में कश्यप एकता जाग्रति मंच के तत्वावधान में वाल्मीकी सामुदायिक केन्द्र, सिरटा रोड़ में एक भव्य कश्यप जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन हुआ। महासम्मेलन की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष आदरणीय श्री सुल्तान सिंह कश्यप जी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सांसद आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह कश्यप जी थे। मुख्य अतिथियों के रूप में समाज के सरपरस्त एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के अलावा कश्यप समाज के अनेक वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद आदरणीय श्री नरेन्द्र कश्यप जी के सम्बोधन की प्रमुख बातें:
1. एक नेता और एक नीति पर चलने से ही समाज का भला होगा। राष्ट्रीय स्तर पर तभी हमारी आवाज बुलन्द हो सकेगी।
2. रात आठ बजे की मस्ती (शराब/अन्य नशों) ने हमारी हस्ती मिटाकर रख दी है। इसलिए हमें हर तरह के नशे के त्याग करने का आज ही से संकल्प लें।
3. शिक्षा पर जोर दें। चाहे कोई भी परिस्थिति हो, अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लें।
4. हमें धर्मशालाओं की लड़ाई छोड़कर राजनीतिक नेतृत्व हासिल करने के लिए एकजूट होना चाहिए।
5. हरियाणा में प्रतिवर्ष 24 मई को लंबे समय से महर्षि कश्यप जयन्ति मनती आई है, हरियाणावासियों की इस भावना के साथ खड़े हैं और इस सन्दर्भ में सरकारी अवकाश घोषित करवाने के मिशन में भी साथ देंगे। हमें इस तिथि पर कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन, उत्तर प्रदेश में 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जयन्ति मनाई जाती है, उस पर भी ऐतराज नहीं होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि, सरपरस्त एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के वक्तत्व की प्रमुख बातें:
1. समाज की धर्मशालाएं हमारे मान-सम्मान का प्रतीक हैं। कम से कम हर जिले में एक ऐसी धर्मशाला जरूर हो, जहां हम सब बैठकर पूरे मान-सम्मान के साथ अपने सुख-दुःख सांझा कर सकें। जहां हमारी धर्मशाला नहीं हैं, वहां धर्मशाला बनाएं, जहां छोटी धर्मशाला है, वहां बड़ी बनवाएं और जहां ठीकठाक हैं, उन्हें सही ढ़ंग से चलाएं।
2. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) आज के दिन पूरी तरह उनकीं देखरेख में चल रही है। सारा काम पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ हो रहा है। हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम चल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक-एक गतिविधि एवं योजना का पूरा विवरण समाज के सामने पेश किया जा रहा है। हमारे समाज के कश्यप ब्लॉग को 80 देश के लगभग पढ़ रहे हैं और 8 लाख से अधिक लोग उसे पढ़ चुके हैं। फेसबुक पर हजारों आदमी जुड़े हुए हैं। वाट्सअप पर ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ बनाया गया है। इससे जुड़ने के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता राजेश कश्यप ‘टिटौली’ से सम्पर्क करें।
3. हमारी प्राथमिकता है कि सर्वप्रथम हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का नवीनीकरण हो जाए। इसमें सभी भाईयों और समाज के पूर्व पदाधिकारियों से पूर्णतः सहयोग की उम्मीद की जाती है।
4. जब तक हरियाणा के कश्यप राजपूत समाज की बागडोर उनके हाथों में है, किसी तरह की कोई धांधलीबाजी, धोखेबाजी और समाज विरोधी हरकत सहन नहीं की जाएगी। शराब या ताकत के बलपर प्रधान बनने की संस्कृति अब बिल्कुल भी नहीं चलने दी जाएगी। सभा में चल रहे भ्रष्टतंत्र को जड़ से उखाड़ दिया गया है। कम से कम हरियाणा प्रदेश में समाज के लोगों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होने दी जाएगी।
5. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का नवीनीकरण होते ही पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ सभा के चुनाव करवा दिए जाएंगे।
6. मैं चाहता हूँ कि ईमानदार, समाज समर्पित, निष्ठावान समाजसेवी लोग आगे आएं और अपने हाथ में समाज की बागडोर लें, ताकि समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके। युवा पीढ़ी से आह्वान है कि वह आगे आए और समाज को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी ले।
7. समाज के लोगों से अपील है कि वे किसी भी बाहरी अथवा महत्वाकांक्षी नेता या व्यक्ति के बहकावे में न आएं। आपसी भाईचार बिगाड़ने अथवा किसी तरह के आरक्षण के नाम पर बहकाने वाले लोगों के बहकावे में बिल्कुल न आएं। अपने विवेक व सूझबूझ से काम लें।
8. हरियाणा प्रदेश में प्रत्येक 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती मनाई जाती रही है और मनाई जाती रहेगी। यह हमारी अमिट पहचान और मान का प्रतीक है। इसके प्रति कोताही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
9. बहुत जल्द हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की महिला विंग भी बनाई जाएगी, ताकि महिलाओं को समाज में बराबर की भागीदारी मिल सके। महिलाओं को पार्टियां या पंचायत में तो 33 प्रतिशत कोटा दिया जाता है। लेकिन, हम महिलाओं को अपनी सभा में 50 प्रतिशत कोटा देंगे और पूरे मान-सम्मान देंगे। इसकी शुरूआत इन्द्री (करनाल) से एक प्रयोग के रूप में की जाएगी।
10. ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ के नारे को हम हकीकत में सार्थक करेंगे। आज के महासम्मेलन में हमारे समाज की चार ऐसी बेटियां मंच पर बैठी हैं, जो विभिन्न खेलों में गोल्ड मैडल जीतकर लाई हैं। मैं निजी तौरपर अपनी जेब से प्रत्येक बेटी को 1100.00 रूपये नकद सम्मान स्वरूप दे रहा हूँ।
11. हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिसमें अच्छे-अच्छे लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा और एमएलए व एमपी बनने का भरपूर मौका दिया जायेगा।
12. किसी पार्टी द्वारा थोपा गया नेता हमें मंजूर नहीं होगा, समाज द्वारा अपने नेता तैयार किए जाएंगे और उन्हीं को आगे बढ़ाया जाएगा व सहयोग किया जाएगा।
अति विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया अधिकारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ के सम्बोधन की प्रमुख बातें:
1. आज तक समाज में क्या होता आया है, क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए, यह सब बताने की आवश्यकता नहीं है।
2. हमें एक पारदर्शी, सशक्त एवं समाज समर्पित नेतृत्व तंत्र की आवश्यकता है।
3. समाज को आगे बढ़ाने के लिए ठोस विजन और मिशन की आवश्यकता है।
4. हमें नकली प्रधानों, समाजसेवकों और ड्रामेबाज लोगों को पहचानने की आवश्यकता है।
5. जब तक हकीकत में ‘अन्त्योदय’ यानि हाशिए पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक की सुध नहीं ली जाएगी, तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता।
6. शराब एवं ताकत के बलपर प्रधान या समाज का नेता बनने वाले लोगों को रोकना होगा और समाज समर्पित लोगों को आगे लाना होगा।
7. समाज की बैठकों में अधिक से अधिक हिस्सा लेना सुनिश्चित करें और समाजहित में अच्छे फैसलों पर अपनी मोहर लगवाएं और गलत फैसलों का डटकर विरोध करें। घर बैठे आलोचना करने से स्थिति में सुधार नहीं होने वाला है। सोशल मीडिया कश्यप समाज ब्लॉग, फेसबुक, वाट्सअप्प आदि पर समाज से जुड़ी हर जानकारी, बैठकों की सूचना और अन्य गतिविधियां डाली जाती हैं। उन्हें नियमित रूप से पढ़ते रहें।
8. हमें अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं स्वरोजगार पर जोर देना होगा।
9. हमें समाज की एक अलग राजनीतिक इकाई गठित करने, युवाओं के लिए नेतृत्व निर्माण शिविरों का आयोजन करने, महर्षि कश्यप आपातकाल कल्याण कोश स्थापित करने, समाज की शोधपीठ स्थापित करने जैसे अनेक रचनात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।
10. महर्षि कश्यप ग्रन्थ लिखा जा रहा है। जो भी व्यक्ति इस सन्दर्भ में तथ्यपरक जानकारी देकर सहयोग करना चाहे, वह जरूर करे। कश्यप समाज के ब्लॉग पर वाट्सअप नंबर एवं ईमेल आदि सब दिए गए हैं। कोई व्यक्ति वाट्सअप पर जुड़ना चाहे तो वह अपना पूरा नाम व पता दिए गए वाट्सअप नंबर पर भेजे।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं, तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
Mobile/Whats App No. : 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com