गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

श्री बाबाजी मस्तनाथ जी का 30वां वार्षिक भंडारा


श्री बाबाजी मस्तनाथ जी का 30वां वार्षिक भंडारा
आपको सादर सूचित किया जाता है कि श्री बाबाजी मस्तनाथ जी का 30वां वार्षिक भंडारा 24 फरवरी , 2018 को परम आदरणीय बाबा बलजीत सिंह मतौरिया जी की माताश्री स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी जी की पावन पुण्य स्मृति में उनके डेरे 117-A/29, शिला बाईपास, रोहतक पर धूमधाम से आयोजित होगा।

-राजेश कश्यप 'टिटौली'
Mob./ What's App No. : 9416629889


शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

श्रमिकों के कल्याण को समर्पित हैं श्री रमेश बल्हारा (चेयरमैन, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड)


श्रमिकों के कल्याण को समर्पित हैं श्री रमेश बल्हारा (चेयरमैन, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड)
****************
श्रमिकों के दुःख-दर्द को दिल की गहराई से महसूस करने एवं उन्हें दूर करने के लिए जी जान लड़ा देने वाली शख्सियत बेहद विरली ही मिलती है। ऐसी विरली एवं विशिष्ट शख्सियत से साक्षात्कार करने का परमसौभाग्य गत दिवस 1 फरवरी, 2018 को मिला। यह शख्सियत है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन आदरणीय श्री रमेश बल्हारा जी। दरअसल, वे शीला बाईपास, रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मन्दिर (धूणा) पर अपनी आत्मिक श्रद्धा प्रकट करने एवं परम आदरणीय बाबा बलजीत सिंह मतौरिया जी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर उनसे श्रमिकों के कल्याण के बारे में सारगर्भित बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान पता चला कि आदरणीय चेयरमैन श्री रमेश बल्हारा जी ने श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम कानूनों का सरलीकरण से लेकर श्रमिक के पंजीकरण तक और श्रमिक जागरूकता सम्मेलनों से लेकर श्रम योजनाओं के धरातल स्तर पर क्रियान्वयन तक बेहद सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास किए हैं। भाजपा सरकार के ‘श्रमेव जयते’ मिशन का झण्डा बुलन्द करते हुए वे श्रमिक हित में 22 जिलों के सैकड़ों गाँवों में श्रमिक जागरूकता सम्मेलनों के जरिए श्रमिकों के दुःख-दर्द न केवल सांझा कर चुके हैं, बल्कि उनसे जुड़ी समस्याओं के निवारण में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं। श्रमिक कल्याण के मिशन के प्रति उनकीं नीयत, नीति एवं निश्चय वास्तव में काबिले-तारीफ है। वे यथासंभव प्रयास कर रहे हैं कि हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित हो रही 23 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ श्रमिकों को आसानी से मिले। उन्होंने श्रमिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इन सब कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उनकीं सुविधा के लिए पंजीकरण बेहद सरल कर दिया गया है। यह पंजीकरण हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की वेबसाईट पर ऑनलाईन भी किया जा सकता है और ऑफलाईन भी किया जा सकता है। इसके लिए बीडीओ, पंचायत सेक्रेटरी आदि कई अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने समाज से श्रमिकों के कल्याणार्थ उपयोगी सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। इसलिए, हम सबका भी यह फर्ज बनता है कि संकीर्ण राजनीति एवं मानसिकता छोड़कर श्रमिकों के कल्याण के लिए अपना समुचित योगदान दें और चेयरमैन आदणीय श्री रमेश बल्हारा जैसी विशिष्ट एवं विरली शख्सियतों के आदर्श एवं अनुकरणीय मिशन में यथासंभव सहयोगी बनें।








-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889