समाजहित में भागीरथी प्रयास
********
बेहद प्रसन्नता का विषय है कि समाजहित में भागीरथी प्रयास पूरी गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ किए जा रहे हैं। एक तरफ, हाल ही में वरिष्ठ समाजसेवी श्री समे सिंह कश्यप जी, जीन्द व अन्य सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवियों के सद्प्रयासों से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन जमा कर दिया गया है। निश्चित तौरपर यह एक भागीरथी प्रयास है। इससे हरियाणा कश्यप समाज को समाज समर्पित, कर्मठ व जवाबदेह नए नेतृत्व के मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं, दूसरी तरफ, हरियाणा कश्यप राजपूत भवन (धर्मशाला), कुरूक्षेत्र को प्रदेश स्तरीय भवन/धर्मशाला का दर्जा देने एवं उसके लिए स्वतंत्र प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के भागीरथी प्रयास भवन की वर्तमान अस्थायी प्रशासनिक कमेटी द्वारा किए जा रहे हैं। इससे धर्मशाला से जुड़े विवादों से निजात मिलने की उम्मीद बनी है। समाजहित में ये भागीरथी प्रयास बेहद सराहनीय एवं स्वागत योग्य हैं। यह समाज की उन्नति एवं विकास के लिए उम्मीदों की नई किरणें हैं। हम सबको समाहित में ऐसे भागीरथी प्रयासों में सहयोगी बनना चाहिए।
सादर।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
Mobile/Whats App No. : 9416629889