समस्त कश्यप बंधुओं , बुजुर्गों एवं शुभचिंतकों को सादर अभिवादन और सादर अभिनन्दन !
मैं राजेश कश्यप अपने कश्यप समाज के लिए यह विशेष ब्लोग्स शुरू करते हुए बेहद गर्व महशूस कर रहा हूँ। मेरी हमेश यह कोशिश रहेगी की मैं इस ब्लोग्स के माध्यम से कश्यप समाज से जुड़े हर पहलू एवं मुद्दे को आपके साथ बनता रहूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस ब्लोग्स के माध्यम से समस्त कश्यप समाज को एक नई दिशा मिलेगी और पूरा कश्यप समाज एकजुट होगा।
कश्यप बंधुओं !
मुझे यह भी पूर्ण विश्वास है कि कश्यप समाज के उत्थान के अभियान में आपका स्नेह , सहयोग, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मुझे अवश्य मिलेगा। पुन : आप सबका सादर अभिनन्दन।
-राजेश कश्यप
मोबाइल : ९४१६६२९८८९
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें