बुधवार, 16 दिसंबर 2009

प्रथम कार्यकारिणी बैठक



मेरे सभी कश्यप बंधुओं ! सादर नमस्कार।
पूर्ण विश्वाश है की आप सपरिवार स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे।
आगे समाचार यह है की
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा , रोहतक की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आगामी रविवार, दिनांक २० दिसम्बर , २००९ को छोटूराम धर्मशाला , रोहतक में प्रातः १०.०० बजे आयोजित की जा रही है। इस बैठक के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित होंगे :
१- हरियाणा कश्यप राजपूत सभा , रोहतक की नयी कार्यकारिणी की घोषणा करना।
२- नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का आपसी परिचय करवाना।
३- कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को 'परिचय - पत्र' प्रदान करना।
४- सभा की आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श करना।
५- नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी पर विचार करना।
मेरे सभी कश्यप बंधुओं ,
उपर्युक्त बैठक में आप सब सादर आमंत्रित हैं। कृपा करके सभा की इस बैठक में समय पर पधारने का कष्ट करें। आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वाश है की आप इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और कश्यप समाज के समग्र उत्थान में अपने अमूल्य सुझाव भी देंगे। इसी आशा एवं विश्वास के साथ .....
आदर सहित,

आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप
प्रधान।