सोमवार, 21 जून 2010

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के तत्वाधान में पितृ दिवस पर ‘पितृ सम्मान समारोह’ आयोजित


‘माँ-बाप आपणी औलाद तैं सिर्फ प्यार के दो बोल चाहवैं सैं। जो औलाद आपणे माँ-बापां का कहणा मानैं सैं, वो सदा सुख पावै सै अर् स्वर्ग मं साझा करैं सैं। जो औलाद माँ-बापां की आत्मा नैं सतावैं सैं वे जिन्दगी मं कदे सुख नहीं पांदे अर् सीधे नरक कुण्ड में जावैं सैं।’ ये दिल के उद्गार ९० वर्षीय बुजुर्ग बल्लेराम के मुख से तब निकले जब हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के तत्वाधान में पितृ दिवस पर आयोजित ‘पितृ सम्मान समारोह’ में उनके पुत्र ऋषि द्वारा सम्मानित किया गया।
‘पितृ सम्मान समारोह’ की अध्यक्षता सभा के प्रधान एवं युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने करते हुए कहा कि हमारे वेद-पुराण एवं मनुस्मृति के अनुसार पिता सौ आचार्यों के समान होता है और माँ एक हजार पिताओं के समान होती है। इसलिए हमें अपने माता-पिता की शिक्षा, संस्कार एवं आदेशों का हमेशा पालन करना चाहिए। श्री कश्यप ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता की कभी भी अनदेखी न करें।
पितृ सम्मान से सम्मानित महेन्द्र सिंह कश्यप ने कहा कि जो संतान अपने माता-पिता का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेकर चलेगी, वह हमेशा सफलता की बुलन्दियों को छुती है।
सभा के खजांची सत्यवान कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि माता-पिता की सेवा ही भगवान की सेवा है। जो माँ-बाप के संस्कारों को नहीं भूलता, वह समाज में सदा सम्मान पाता है।
इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने आधुनिक युवा पीढ़ी द्वारा बरती जा रही माता-पिता के प्रति घोर उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसा ही चलता रहा तो हमारे समाज का पतन निश्चित है। समारोह में प्रधान राजेश कश्यप की अध्यक्षता में मनोज, पवन, अन्नू, सूरज, सुमीत, ऋषि, प्रवीण, अजय, सतदेव, विनोद, सत्यवान, सतपाल, जयभगवान, राजेश आदि अनेक युवाओं ने अपने पिताओं को अनेक उपहारों से सम्मानित किया और उनका आर्शीवाद ग्रहण करने के साथ-साथ उनकी सेवा करने का दृढ़ संकल्प लिया।


कैमरे कि नजर में ------


 
  समाचार पत्रों कि नजर में ----
 






हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा नई अनूठी योजना ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ का जोरदार स्वागत

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा मुहैया करवाने हेतु तैयार की गई नई अनूठी योजना ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ का जोरदार स्वागत किया गया। इस सन्दर्भ में सभा के मुख्य कार्यालय गाँव टिटौली में प्रधान राजेश कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इस नई अनूठी शिक्षा योजना के लिए मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा स्थापित ‘साहित्यिक व सांस्कृति सैल’ के चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है। इसलिए हमें अधिक से अधिक शिक्षा पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई नई योजना ‘पीपीपी’ के तहत गरीब, पिछड़े व अन्य परिवार के लोगों को एक नई विकासरूपी दिशा मिलेगी। श्री कश्यप ने आगे कहा कि क’यप समाज शिक्षा के प्रचार-प्रसार अभियान में और भी तेजी लाएगा और गरीब अथवा बेसहारा होनहार बच्चों को ‘महर्षि कश्यप कल्याण कोष’ के तहत कापी, किताब, वर्दी एवं फीस मुहैया करवाएगा। राजे’ा कश्यप ने आगे कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से कश्यप समाज के उन होनहार विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित करेगा, जो बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट अथवा प्रथम श्रेणी हासिल करेंगे।
श्री कश्यप ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि यदि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सच्चे अर्थों में गरीबों के बच्चों तक ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ योजना के तहत शिक्षा  का लाभ पहुंचा देंगें तो हरियाणा कश्यप राजपूत सभा उन्हें कश्यप समाज के सर्वोच्च सम्मान ‘सप्तऋर्षि महर्षि कश्यप रत्न’ से सम्मानित करेगी और सरकार का हर कदम पर साथ देगी।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह कश्यप , मनजीत दहिया, जयभगवान कश्यप , जिले सिंह कश्यप , करतार सिंह कश्यप , वेदप्रकाश कश्यप , सत्यवान कश्यप , अन्नू कश्यप , प्रवीण, कश्यप  मनोज कश्यप , पवन v, सतपाल कश्यप , सत्यदेव कश्यप , राधे श्याम , रामलाल कश्यप , रामेश्वर कश्यप , प्रवीण कश्यप , अजय कश्यप , जगबीर कश्यप , धर्मबीर कश्यप , सत्यवान कश्यप , धर्मन्द्र कश्यप , दरियाव सिंह कश्यप  सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रेस कटिंग्स



सोमवार, 7 जून 2010

विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा -पौधारोपण के प्रथम चरण का शुभारम्भ


विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा -पौधारोपण के प्रथम चरण का शुभारम्भ एवं पौधों निःशुल्क वितरण-अधिक से अधिक बहु उद्देशीय वृक्ष शहतूत लगाने पर जोर।
‘हर घर, हर खेत और हर गाँव में हर जन एक शहतूत का पौधा अवश्य लगाओ और फल, छाया, चारा, ईंधन, रेशम व साथ में रोजगार भी पाओ’ ये आह्वान हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सैल के चेयरमैन एवं जिला प्रधान राजेश कश्यप ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर पौधारोपण अभियान के प्रथम चरण का शुभारम्भ करते हुए समस्त समाज के लोगों से किया। श्री कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शहतूत बहुवृक्षीय, बहुउद्देशीय, बहु-औषधीय, छायादार, पर्यावरण सहायक एवं रोजगारदायक पौधा है, क्योंकि इस पेड़ से रेशम का उत्पादन, टहनियों से टोकरे-टोकरियों का निर्माण, फलों से अनेक औषधियों का निर्माण, पशुओं का चारा और सस्ता एवं सुलभ ईंधन प्राप्त होता है। चेयरमैन राजेश कश्यप ने आगे कहा कि शहतूत के गुणों से समाज को परिचित करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शहतूत के पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा पौधारोपण अभियान के प्रथम चरण के दौरान शहतूत, नीम, आम, आड़ू, गुलाब, बेरी आदि सैंकड़ों फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। पे्रस सचिव अन्नू कश्यप ने बताया कि इस अभियान के अगले चरणों के दौरान सभी ब्लॉकों के गाँवों में पौधारोपण किया जाएगा। खजांची सत्यवान कश्यप ने कहा कि वि’व पर्यावरण संरक्षण के अभियान में क’यप समाज ने भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कमर कस ली है। वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र सिंह क’यप ने कहा कि पौधा रोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर सत्यवान कश्यप, महेन्द्र सिंह कश्यप, जयभगवान कश्यप, अन्नू कश्यप, मनोज कश्यप, पवन क’यप, विनोद कश्यप, श्रीमती शरतल क’यप, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती सीमा कश्यप सहित कई पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने पर्यावरण-प्रदूषण पर गहरी चिन्ता जताई और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया। पौधारोपण अभियान में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

प्रेस कटिंग्स