सोमवार, 21 जून 2010

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा नई अनूठी योजना ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ का जोरदार स्वागत

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा मुहैया करवाने हेतु तैयार की गई नई अनूठी योजना ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ का जोरदार स्वागत किया गया। इस सन्दर्भ में सभा के मुख्य कार्यालय गाँव टिटौली में प्रधान राजेश कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इस नई अनूठी शिक्षा योजना के लिए मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा स्थापित ‘साहित्यिक व सांस्कृति सैल’ के चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है। इसलिए हमें अधिक से अधिक शिक्षा पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई नई योजना ‘पीपीपी’ के तहत गरीब, पिछड़े व अन्य परिवार के लोगों को एक नई विकासरूपी दिशा मिलेगी। श्री कश्यप ने आगे कहा कि क’यप समाज शिक्षा के प्रचार-प्रसार अभियान में और भी तेजी लाएगा और गरीब अथवा बेसहारा होनहार बच्चों को ‘महर्षि कश्यप कल्याण कोष’ के तहत कापी, किताब, वर्दी एवं फीस मुहैया करवाएगा। राजे’ा कश्यप ने आगे कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से कश्यप समाज के उन होनहार विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित करेगा, जो बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट अथवा प्रथम श्रेणी हासिल करेंगे।
श्री कश्यप ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि यदि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सच्चे अर्थों में गरीबों के बच्चों तक ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)’ योजना के तहत शिक्षा  का लाभ पहुंचा देंगें तो हरियाणा कश्यप राजपूत सभा उन्हें कश्यप समाज के सर्वोच्च सम्मान ‘सप्तऋर्षि महर्षि कश्यप रत्न’ से सम्मानित करेगी और सरकार का हर कदम पर साथ देगी।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह कश्यप , मनजीत दहिया, जयभगवान कश्यप , जिले सिंह कश्यप , करतार सिंह कश्यप , वेदप्रकाश कश्यप , सत्यवान कश्यप , अन्नू कश्यप , प्रवीण, कश्यप  मनोज कश्यप , पवन v, सतपाल कश्यप , सत्यदेव कश्यप , राधे श्याम , रामलाल कश्यप , रामेश्वर कश्यप , प्रवीण कश्यप , अजय कश्यप , जगबीर कश्यप , धर्मबीर कश्यप , सत्यवान कश्यप , धर्मन्द्र कश्यप , दरियाव सिंह कश्यप  सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रेस कटिंग्स



कोई टिप्पणी नहीं: