हरियाणा कश्यप राजपूत समाज, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप द्वारा १८५७ की क्रांति में लिबासपुर (सोनीपत) एवं क्रांतिकारी शहीद उदमी राम एवं उनके शहीद साथियों की शहादत को नमन स्वरूप लिखे गए विशेष लेख को दैनिक जागरण की प्रतिष्ठित मैग्जिन ‘सांझी’ में दिनांक २३ मई, २०११ को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके लिए हम ‘सांझी’ के प्रभारी श्री राजेश चुघ एवं जागरण परिवार की समस्त टीम का कश्यप राजपूत समाज हृदय से आभार प्रकट करता है।
संबंधित प्रकाशित लेख निम्नलिखित है :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें