गुरुवार, 2 अगस्त 2012

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा ‘रक्षाबन्धन पर्व’ पर्यावरण को समर्पित

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा 
‘रक्षाबन्धन पर्व’ पर्यावरण को समर्पित







हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा ‘रक्षा बन्धन पर्व’ पर्यावरण को समर्पित किया। सभा के जिला प्रधान व युवा समाजसेवी राजेश कश्यप की अध्यक्षता में गाँव टिटौली में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहनों को उपहारस्वरूप पौधे भेंट किए गए और पौधारोपण किया गया। बहनों ने अपने भाईयों के साथ-साथ पेड़ों को भी राखियां बांधी। राजेश कश्यप ने पेड़ों को राखियां बांधने की परंपरा का स्वागत करते हुए कहा कि पेड़ सबके जीवन-रक्षक होते हैं और सबको इस परंपरा को अपनाना चाहिए। उन्होंने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि हर पर्व पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती सीमा कश्यप, राजल, शीला, प्रमिला, राजेश, मनोज, पवन, स्वाति, अंजली, संजय, भास्कर, शिवम, संजना, आशिष आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: