सादर आमंत्रण: ‘श्री बाबा मस्तनाथ जी का 29वाँ वार्षिक भण्डारा’
(6 मार्च, 2017)
ओउ्म शिव गोरक्ष मस्तनाथाय नमः
आपको सादर सूचित किया जा रहा है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की माताश्री स्वर्गीय सुशीला देवी जी की पावन पुण्य स्मृति में आगामी 6 मार्च, 2017 को ‘श्री बाबा मस्तनाथ जी का 29वाँ वार्षिक भण्डारा’ उनके निवास स्थान: 117-ए/29, शीला बाईपास, रोहतक (हरियाणा) पर बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित किया जा रहा है। आप इस पावन अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। सद्भक्ति, सद्ज्ञान, सत्संग और सद्भाव के परम साक्षी बनने के लिए कृपया समय पर पधारना सुनिश्चित करें।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.: 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें