गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

16 अप्रैल, 2017 की प्रदेश स्तरीय मिटिंग में लिए गए अहम फैसले

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी 
16 अप्रैल, 2017 की प्रदेश स्तरीय मिटिंग में लिए गए अहम फैसले
*******
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की प्रदेश स्तरीय मिटिंग गत दिनांक 16 अप्रैल, 2017 (रविवार) को कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के पावन प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस मिटिंग की अध्यक्षता मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने की। इस मिटिंग में समाज के सैकड़ों गणमान्य समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्य एवं कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के पदाधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मिटिंग में कई रचनात्मक निर्णय लिए गए, जिनका विवरण निम्नलिखित है:-
****
1.सभा एवं संस्था की प्रगति रिपोर्ट एवं समीक्षा:
****
इस मिटिंग में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की प्रगति-रिपोर्ट रखी गई और समाज को आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। इसके साथ ही दिनांक 1.04.2016 से 31.03.2017 तक धर्मशाला में हुए भवन-निर्माण, भवन रिपेयर, रसोई, बिजली, बैड, चारपाई, बिस्तर, जनरेटर, वाईफाई आदि सभी कार्यों एवं उनपर हुए खर्च से अवगत करवाया गया और निरीक्षण करवाया गया। दिनांक 15.09.2017 से 31.03.2017 तक के आय एवं व्यय का पूरा ब्यौरा समाज के बीच रखा गया। इस अवधि के दौरान कुल आय 36,01,231.00 रूपये और व्यय 34,47,254.00 रूपये हुआ। दिनांक 31.03.2017 को कुल कैश-इन-हैण्ड राशि 1,53,977.00 रूपये दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि इस आय-व्यय को Audit करवाने के उपरांत ही वैधता प्रदान की जायेगी. इस आय-व्यय का विस्तृत विवरण समाज का कोई भी व्यक्ति समुचित प्रक्रिया का पालन करके देख सकता है। इस प्रक्रिया के तहत एक आवेदन मैनेजन, कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र को देना होगा। इसके उपरांत समुचित प्रक्रिया का पालन करते हुए सम्बंधित व्यक्ति को निर्धारित तिथि व समय पर आमंत्रित करके वांछित विवरण/रिकार्ड़ का अवलोकन करवा दिया जायेगा। समाज के लोगों ने मुख्य प्रशासनिक कमेटी की देखरेख में हुए उपर्युक्त कार्यों एवं प्रावधानों की की बेहद प्रशंसा की और साथ ही उपर्युक्त आय-व्यय को सहर्ष ध्वनिमत से पारित कर दिया। 
****
2. मुख्य प्रशासनिक कमेटी में संशोधन:
****
मिटिंग में मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) की प्रगति-रिपोर्ट रखी गई। मिटिंग में निष्क्रय सदस्यों को निष्काषित करने और नए समाज समर्पित व ऊर्जावान समाजसेवियों को शामिल करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिन निष्क्रय सदस्यों को कमेटी से निष्कासित किया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है:
1. श्रीमती सुमन कश्यप, अम्बाला
2. श्री जीताराम कश्यप, ईशाक (पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया है)
3. श्री पालेराम कश्यप, न्योच
4. श्री राजेन्द्र कश्यप, गुड़गाँव
5. श्री महावीर कश्यप, हिसार
6. श्री कुन्दन लाल कश्यप, अम्बाला
7. श्री गुज्जर कश्यप, जीन्द
8. श्री सज्जन कश्यप, जीन्द
****
मुख्य प्रशासनिक कमेटी में शामिल किए गए नए समाज समर्पित व ऊर्जावान समाजसेवियों की सूची इस प्रकार है:
1. श्री राजपाल कश्यप, एडवोकेट सुपुत्र श्री रणजीत सिंह, गाँव आसन कलां, जिला पानीपत। मोबाईल नंबर: 9812583072, 8950700051
2. श्री अनंत राम कश्यप, नम्बरदार सुपुत्र श्री वैसाखीराम, गाँव बाहरी, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9467556608
3. श्री राजेश टंडन कश्यप सुपुत्र श्री धर्मपाल कश्यप, गाँव रामगढ़, जिला करनाल। मोबाईल नंबर: 9034942787
4. डॉ. कर्मपाल कश्यप सुपुत्र श्री बन्ताराम कश्यप, शाहाबाद मारकण्डा, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9728719117
5. मास्टर वजीर शास्त्री सुपुत्र श्री करतार सिंह कश्यप, गाँव अटावला, जिला पानीपत। मोबाईल नंबर: 9416235724, 9050942311
6. श्री मनजिन्द्र कश्यप, नम्बरदार सुपुत्र श्री मेहर सिंह, गाँव ठोल, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9466285800
7. श्री राजीव कश्यप सुपुत्र श्री जगदीश, पेहोवा, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9896476413
8. श्री लाभ सिंह कश्यप सुपुत्र श्री सुरजा राम, पेहोवा, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9416220647
9. श्री सोनू कश्यप सुपुत्र श्री राम सिंह, गाँव निगदू, जिला कैथल। मोबाईल नंबर: 9991156708
10. श्री बलकार कश्यप सुपुत्र श्री हुकम सिंह, गाँव खुराना, जिला पानीपत। मोबाईल नंबर: 9896319191
11. श्री हवासिंह कश्यप सुपुत्र श्री नानकू राम, आकाश नगर, जिला कुरूक्षेत्र। मोबाईल नंबर: 9416802826
****
3. बैंक खाते की पारदर्शिता के लिए तीन सदस्यी कमेटी का गठन:
****
समाज की मिटिंग में सर्वसम्मति से कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के वित्तीय लेनदेन में पूर्ण रूप से पारदर्शिता लाने के लिए बैंक खाता नंबर एस.बी.-10974 को पुनः सक्रिय करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और खाता संचालन के लिए तीन सदस्यों को अस्थायी रूप से नामित किया गया, जोकि निम्नलिखित हैं:
1. श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ (अध्यक्ष)
2. श्री प्रवीण कश्यप, जीन्द (सचिव)
3. श्री देशराज कश्यप, कुरूक्षेत्र (लेखाकार)
****
(नोट: 1. अब भविष्य में 20,000 अथवा इससे अधिक राशि के भुगतान चैक द्वारा किए जाएंगे।
2. उपर्युक्त नामित तीन व्यक्तियों में से दो सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।)
****
4. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) के नवीनीकरण हेतु 5 सदस्य अधिकृत:
****
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) को नए एक्ट नवीनीकृत करवाने के लिए समुचित कदम उठाने हेतू पाँच वरिष्ठ समाजसेवियों को अधिकृत किया गया, जोकि इस प्रकार हैं:
1. श्री देशराज कश्यप
2. श्री समेसिंह कश्यप
3. श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’
4. श्री बिशन सिंह कश्यप
5. श्री करता राम कश्यप, सेवानिवृत डीएसपी
****
4. 24 मई, 2017 को ‘सृष्टि-सृजक‘: ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की समीक्षा:
****
समाज मिटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) के तत्वावधान में इस बार भी प्रदेश भर में परंपरागत रूप से ‘सृष्टि-सृजक’: ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ बड़ी श्रद्धा-विश्वास एवं धूमधाम से मनाई जायेगी। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। सभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भण्डारा लगाने, यज्ञ-अनुष्ठान करने, प्रभात-फेरी निकालने, प्रसाद वितरीत करने, प्रतिभाओं को सम्मानित करने, व्याख्यान/विचार-मन्थन करने जैसी गतिविधियां कार्यक्रम के आयोजक अपनी इच्छानुसार करने के लिए स्वतंत्र होंगे। 
****
5. जिला स्तर पर महिला-विंग स्थापित होंगी
****
मिटिंग में निर्णय लिया गया कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की तरफ से जिला स्तर पर महिला-विंग स्थापित की जाएंगी, ताकि महिलाओं को समाज का नेतृत्व करने एवं समाज सन्दर्भ में लिए जाने वाले निर्णयों में बराबर भागीदारी दिया जाना सुनिश्चित किया जा सके। महिला-विंग की प्रधान बनने के लिए प्रदेश की महिलाओं से प्रस्ताव सादर आमंत्रित हैं। प्रस्ताव प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को Whats App No. : 9416629889 अथवा e-mail : rajeshtitoli@gmail.com  पर अपने प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं।
****
6. कार्यकारी जिला प्रधान (अस्थायी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई:
****
 समाज मिटिंग में कार्यकारी जिला प्रधान (अस्थायी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई, 2017 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक समाजसेवी अपने आवेदन स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव के साथ आगामी 31 मई, 2017 तक भेज सकते हैं। प्रस्ताव प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को Whats App No. : 9416629889 अथवा e-mail : rajeshtitoli@gmail.com  पर अपने प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं।
****
7. पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप ने समाज के बीच सौंपा अपने कार्यकाल का सारा रिकार्ड़:
****
मिटिंग में पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप ने अपने कार्यकाल का सारा रिकार्ड़ समाज को सौंप दिया। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया के आदेशानुसार यह सारा रिकार्ड़ कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के प्रधान श्री महेश कश्यप के सुपुर्द करवा दिया गया। इस रिकार्ड़ के ऑडिट करवाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। समाज ने श्री देशराज कश्यप जी के इस कदम का स्वागत करते हुए उनके दायित्व-निर्वहन की खूब सराहना की।
****
8. पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप ने समाज के बीच रखा निजी पक्ष:
****
समाज की मिटिंग में सभा के पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप ने अपने कार्यकाल के सन्दर्भ में तत्कालीन वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए अपना निजी पक्ष रखा और इस दौरान हुए दुकानदारों के किराए के लेनदेन के सन्दर्भ में भी ब्यौरा दिया। उनके पक्ष पर समाज ने खुला विचार-विमर्श किया और श्री प्रवीण कश्यप द्वारा रखे गए पक्ष एवं पहलूओं के साथ-साथ तत्कालीन विषम परिस्थितियों, आपसी गुटबाजियों, मुकदमेबाजियों और आपसी खीचतान के मद्देनजर दायित्व-निर्वहन में आई बाधाओं/त्रुटियों/जवाबदेही आदि के दृष्टिगत गहन मन्थन हुआ। इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों और ‘बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध ले’ एवं ‘गड़े-मुर्दे उखाड़ने’ का औचित्य न समझते हुए समाज ने सर्वसम्मति से उन्हें क्षमादान देने का प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि जो भी पूर्व प्रधान/पदाधिकारी समाज के बीच अपना पक्ष रखेगा और उनके कार्यकाल से सम्बंधित दस्तावेज समाज के बीच सुपुर्द करेगा तो समाज उनके प्रति भी सहानूभूतिपूर्वक व्यवहार एवं विचार करेगा। लेकिन, भविष्य में किसी भी स्तर के पदाधिकारी की लापरवाही/गैर-जिम्मेदारी के मामले में किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं रखी जायेगी और उनपर कानूनी यथोचित कार्यवाही की जायेगी। 
****
नोट: समाज ने मुख्य प्रशासनिक कमेटी में शामिल किए गए समाज समर्पित व ऊर्जावान समाजसेवियों को शामिल करने का खुले हृदय से स्वागत किया है और यह उम्मीद की है कि ये सब युवा सभा एवं समाज को एक नई दिशा में आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे और समाज को एक पारदर्शी एवं जवाबदेह नेतृत्व तैयार करने में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कमेटी के सभी सदस्यों को सभा एवं संस्था का हर हिसाब जांचने व समाज के सन्दर्भ में लिए जाने वाले हर निर्णय एवं किसी भी तरह की त्रुटि पर संज्ञान लेने जैसे सभी अधिकार दिए हैं। उन्होंने समाज के अन्य नए समाज समर्पित व ऊर्जावान समाजसेवियों का भी खुला आह्वान किया है कि वे आगे आएं और समाज को उन्नति एवं विकास के पथ पर अग्रसित करने एवं समाज को एक पारदर्शी व जवादेह नेतृत्व देने के लिए अपना योगदान दें। इच्छुक समाजसेवी प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को Whats App No. : 9416629889 अथवा e-mail : rajeshtitoli@gmail.com पर अपने प्रस्ताव भेज सकते हैं। 
****
कैमरे की नजर... 





















-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
Mobile/Whats App No. : 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

16 अप्रैल, 2017 (रविवार) विशेष बैठक बारे सूचना एवं सादर आमंत्रण

16 अप्रैल, 2017 (रविवार) विशेष बैठक बारे सूचना एवं सादर आमंत्रण
*******
आदरणीय कश्यप भाईयो एवं बहनों! आपको सादर सूचित किया जाता है कि आगामी 16 अप्रैल, 2017 (रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की एक विशेष बैठक कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के पावन प्रांगण में होगी। इस बैठक में निम्नलिखित मुद्दे प्रस्तावित हैं:
1. सभा एवं धर्मशाला की प्रगति-रिपोर्ट समाज के सामने रखना एवं उन पर खुला विचार-विमर्श करना। इसके अलावा नए प्रस्तावों पर चर्चा करना एवं आवश्यक निर्णय लेना।
2. हरियाणा प्रदेश में परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष 24 मई को मनाई जाने वाली ‘सृष्टि सृजक: महर्षि कश्यप जयन्ती’ की तैयारियों बारे जायजा लेना।
3. समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना।
4. ‘मुख्य प्रशासनिक कमेटी’ के सदस्यों की विशेष बैठक।
5. ‘कार्यकारी जिला प्रधान’ से संबंधित प्रस्तावों पर समुचित निर्णय लेना।
6. समाज/सोशल मीडिया से मिले सुझावों एवं विचारों पर विचार-विमर्श करना।
*****
नोट: 
1. इस विशेष बैठक में आप सब सादर आमंत्रित हैं और आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। कृपा करके सही समय पर पहुंचने का कष्ट करें। यदि आप अपने सहयोगी समाजसेवी मित्रों के साथ पधारकर बैठक की शोभा बढ़ा सकें तो बेहद खुशी होगी। 
2. इस बैठक के लिए आप अपने सुझाव अथवा विचार नीचे दिए गए वाट्सअप नंबर अथवा ईमेल से भेज सकते हैं। आपके सुझावों एवं विचारों पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा।
3. यदि कोई समाजसेवी ‘मुख्य प्रशासनिक कमेटी’ में शामिल होकर समाज की उन्नति एवं प्रगति के सन्दर्भ में सक्रिय भागीदारी निभाना चाहता है तो वे अपना आवेदन-पत्र नीचे दिए गए वाट्सअप नंबर अथवा ईमेल से पर भेज सकते हैं अथवा बैठक में भी दे सकते हैं।
4. ‘कार्यकारी जिला प्रधान’ के लिए आवेदन/सर्वसम्मति प्रस्ताव नीचे दिए गए वाट्सअप नंबर अथवा ईमेल से भेज सकते हैं अथवा बैठक में भी दे सकते हैं। अगर संभव हुआ तो बैठक में ही चुने गए ‘कार्यकारी जिला प्रधानों’ को तुरंत प्रभाव से जिम्मेदारी दी सकती है।
5. जो भी व्यक्ति किसी भी सन्दर्भ में कोई भी आवेदन/प्रस्ताव बैठक में विचार हेतु रखना चाहते हैं, उनकीं बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है। 
***
आदेशानुसार: 
आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, 
अध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक कमेटी, 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
****
प्रेषक:
राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी, 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889

रविवार, 2 अप्रैल 2017

24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की अध्यक्षता करेंगी महिला विंग, जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप

 महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप

महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की रचनात्मक एवं अनूठी पहल!
24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की अध्यक्षता करेंगी महिला विंग, जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप!! 
********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) ने ‘महिला सशक्तिकरण’ एवं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को धरातल पर कामयाब बनाने हेतू एक रचनात्मक एवं अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत, आगामी 24 मई को जीन्द जिले की महिला विंग प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ का भव्य एवं व्यापक आयोजन किया जायेगा। यह प्रस्ताव सभा के जीन्द जिले के कार्यकारी जिला प्रधान पहलवान श्री महासिंह उर्फ मायाराम कश्यप जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सहर्ष पास किया गया है। यह हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के इतिहास में संभवतः पहला ऐसा स्वर्णिम अवसर होगा, जब कोई महिला कश्यप समाज की आन-बान-शान की प्रतीक ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के भव्य समारोह की अध्यक्षता करेंगी। उल्लेखनीय है कि जीन्द जिले की इकाई ने यह रचनात्मक एवं अनूठी पहल हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के आह्वान एवं मार्गदर्शन के अनुसार की है।
मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप व अन्य वरिष्ठ समाजसेवीगण
8 मार्च, 2017 को महिला-विंग बनाने का बनाने का किया था आह्वान: 
********
वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं/पदाधिकारियों के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप

मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने गत 8 मार्च, 2017 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कश्यप समाज से महिलाओं को बराबरी का स्थान व सम्मान देने के लिए महिला-विंग बनाने का आह्वान किया था और बेटियों को बचाने-पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था। उनके इन्ही सद्प्रयासों से जीन्द जिले में सर्वप्रथम महिला-विंग गठित हुआ और समाज ने 14 मार्च, 2017 की बैठक में सर्वसम्मति से सहर्ष वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती गीता कश्यप जी को प्रधान चुन लिया। इसी तर्ज पर हरियाणा के अन्य जिलों में भी महिला-विंग गठित किए जाने के प्रयास हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने आह्वान किया है कि अन्य सभी जिलों में भी समाज महिला-विंग गठित करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए और महिलाओं को सच्चे अर्थों में सशक्त बनाने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटियों को आगे बढ़ाओ की पहल में सक्रिय योगदान दे।
होनहार बेटियों को सम्मानित करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी


सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में कश्यप समाज महिलाओं को देगा बराबर की भागीदारी : बलजीत सिंह मतौरिया
*************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रचनात्मक सामाजिक क्रांति का ऐलान किया कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में महिलाओं को बराबर की भागीदारी देगी और प्रदेश व जिला स्तर पर महिला विंग का गठन करेगी। उन्होंने प्रदेश की सभी महिलाओं एवं लड़कियों का आह्वान किया कि वे आगे आएं और अपने कश्यप समाज का निःसंकोच होकर निडरता के साथ नेतृत्व करें। जिला व प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने वाली बेटियां व महिलाएं अपने नाम व पूरे पते के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ (नीचे दिए गए नंबर/ईमेल पर) आवेदन भेज सकती हैं। देश व समाज का नाम किसी भी क्षेत्र में रोशन करने वाली बेटियों के प्रोत्साहन के लिए जल्द ही अवार्ड शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया कि वे महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय बराबर की भागीदारी देते हुए 50 प्रतिशत भागीदारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और बराबर भागीदारी के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। 
 महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप

श्रीमती गीता कश्यप जी का संक्षिप्त परिचय: 
********
14 मार्च, 2017 को आयोजित समाज बैठक में सर्वसम्मति से चुनीं गईं जीन्द जिले की महिला-विंग प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी एक आदर्श गृहिणी, जागरूक एवं समाजसेवी महिला हैं। वे लंबे समय से महिला-उत्थान एवं सम्मान के मिशन में जुटी हुई हैं। आज उनके नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएं एकजुट होकर काम कर रही हैं। श्रीमती गीता कश्यप का जन्म 23 दिसम्बर, 1980 को गाँव मोठ, जिला हिसार में श्री बलमत के घर श्रीमती केलावती की कोख से ज्येष्ठ संतान के रूप में हुआ। वे 5 बहन-भाई हैं। उन्होंने माध्यमिक स्तर तक शिक्षा अर्जित की। वे जीन्द के श्री सत्यवान कश्यप जी के साथ विवाह-सूत्र में बंधी। उनके दो बच्चे, एक लड़का व एक लड़की हैं। उनके पति श्री सत्यवान कश्यप जी गुड़गांव की कम्पनी में कार्यरत हैं और वे कुशल गृहिणी हैं। इसके साथ ही वे अपना ब्यूटीपार्लर चलाती हैं। वे स्वयं को बेहद गौरवशाली समझती हैं कि उन्हें जीन्द जिले की पहली महिला-विंग प्रधान के रूप में समाजसेवा करने का सौभाग्य मिला है। यह सुअवसर देने के लिए वे हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, पति श्री सत्यवान कश्यप जी, जिला प्रधान श्री महासिंह कश्यप जी, ज्येठ श्री वीरभान आर्य जी आदि का बेहद आभार व्यक्त करती हैं। श्रीमती गीता कश्यप जी कश्यप समाज की महिलाओं का भी बेहद आभार प्रकट करती हैं। उन्हें यकीन है कि वे समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान को बुलन्दियों पर ले जाने में कामयाब होंगी।
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप 

24 मई को धूमधाम से मनाई जायेगी महर्षि कश्यप जयन्ती: 
********
आगामी 24 मई, 2017 को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ जीन्द जिले में महिला-विंग की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी की अध्यक्षता में बेहद धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर प्रभात फेरी, यज्ञ-अनुष्ठान, बहुमुखी प्रतिभाओं का सम्मान, भण्डारे का आयोजन और समाजसेवियों द्वारा समाज उत्थान के लिए विचार-मन्थन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। यह पहला स्वर्णिम अवसर होगा, जब पूरा समाज किसी महिला की अध्यक्षता में अपने इष्ट व सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जी की जयन्ती एकजुट होकर बड़ी धूमधाम से सहर्ष मनाएगा। कश्यप धर्मशाला, जीन्द (द्वितीय) के प्रधान श्री राजकुमार कश्यप जी ने इस प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि एक महिला की अध्यक्षता में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाना समस्त कश्यप समाज के लिए गर्व एवं गौरव का विषय होगा। इसी तरह के विचार अनेक पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने व्यक्त किए हैं। 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की जीन्द इकाई के प्रधान श्री महासिंह कश्यप के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप व अन्य महिला पदाधिकारी

महिला-विंग प्रधान के लिए आवेदन-पत्र सादर आमंत्रित:
********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) जीन्द जिले की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिला-विंग गठित करने की तरफ अग्रसर है। सभी जिलों से महिला-विंग प्रधान पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप समाज से आह्वान किया है कि वे अपने जिलों में महिला-विंग गठित करें और अपने प्रस्ताव प्रेषित करें। महिलाएं व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन भेज सकती हैं। महिला-विंग जिला प्रधान बनने के लिए प्रस्ताव एवं आवेदन सभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को नीचे दिए गए ईमेल अथवा वाट्सअप नंबर पर  भेजे जा सकते हैं।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in