महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप |
महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की रचनात्मक एवं अनूठी पहल!
24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की अध्यक्षता करेंगी महिला विंग, जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप!!
********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) ने ‘महिला सशक्तिकरण’ एवं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को धरातल पर कामयाब बनाने हेतू एक रचनात्मक एवं अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत, आगामी 24 मई को जीन्द जिले की महिला विंग प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ का भव्य एवं व्यापक आयोजन किया जायेगा। यह प्रस्ताव सभा के जीन्द जिले के कार्यकारी जिला प्रधान पहलवान श्री महासिंह उर्फ मायाराम कश्यप जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सहर्ष पास किया गया है। यह हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के इतिहास में संभवतः पहला ऐसा स्वर्णिम अवसर होगा, जब कोई महिला कश्यप समाज की आन-बान-शान की प्रतीक ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के भव्य समारोह की अध्यक्षता करेंगी। उल्लेखनीय है कि जीन्द जिले की इकाई ने यह रचनात्मक एवं अनूठी पहल हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के आह्वान एवं मार्गदर्शन के अनुसार की है।
मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप व अन्य वरिष्ठ समाजसेवीगण |
8 मार्च, 2017 को महिला-विंग बनाने का बनाने का किया था आह्वान:
********
वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं/पदाधिकारियों के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप |
मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने गत 8 मार्च, 2017 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कश्यप समाज से महिलाओं को बराबरी का स्थान व सम्मान देने के लिए महिला-विंग बनाने का आह्वान किया था और बेटियों को बचाने-पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था। उनके इन्ही सद्प्रयासों से जीन्द जिले में सर्वप्रथम महिला-विंग गठित हुआ और समाज ने 14 मार्च, 2017 की बैठक में सर्वसम्मति से सहर्ष वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती गीता कश्यप जी को प्रधान चुन लिया। इसी तर्ज पर हरियाणा के अन्य जिलों में भी महिला-विंग गठित किए जाने के प्रयास हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने आह्वान किया है कि अन्य सभी जिलों में भी समाज महिला-विंग गठित करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए और महिलाओं को सच्चे अर्थों में सशक्त बनाने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटियों को आगे बढ़ाओ की पहल में सक्रिय योगदान दे।
होनहार बेटियों को सम्मानित करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी |
सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में कश्यप समाज महिलाओं को देगा बराबर की भागीदारी : बलजीत सिंह मतौरिया
*************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रचनात्मक सामाजिक क्रांति का ऐलान किया कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में महिलाओं को बराबर की भागीदारी देगी और प्रदेश व जिला स्तर पर महिला विंग का गठन करेगी। उन्होंने प्रदेश की सभी महिलाओं एवं लड़कियों का आह्वान किया कि वे आगे आएं और अपने कश्यप समाज का निःसंकोच होकर निडरता के साथ नेतृत्व करें। जिला व प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने वाली बेटियां व महिलाएं अपने नाम व पूरे पते के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ (नीचे दिए गए नंबर/ईमेल पर) आवेदन भेज सकती हैं। देश व समाज का नाम किसी भी क्षेत्र में रोशन करने वाली बेटियों के प्रोत्साहन के लिए जल्द ही अवार्ड शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया कि वे महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय बराबर की भागीदारी देते हुए 50 प्रतिशत भागीदारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और बराबर भागीदारी के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता।
महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप |
श्रीमती गीता कश्यप जी का संक्षिप्त परिचय:
********
14 मार्च, 2017 को आयोजित समाज बैठक में सर्वसम्मति से चुनीं गईं जीन्द जिले की महिला-विंग प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी एक आदर्श गृहिणी, जागरूक एवं समाजसेवी महिला हैं। वे लंबे समय से महिला-उत्थान एवं सम्मान के मिशन में जुटी हुई हैं। आज उनके नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएं एकजुट होकर काम कर रही हैं। श्रीमती गीता कश्यप का जन्म 23 दिसम्बर, 1980 को गाँव मोठ, जिला हिसार में श्री बलमत के घर श्रीमती केलावती की कोख से ज्येष्ठ संतान के रूप में हुआ। वे 5 बहन-भाई हैं। उन्होंने माध्यमिक स्तर तक शिक्षा अर्जित की। वे जीन्द के श्री सत्यवान कश्यप जी के साथ विवाह-सूत्र में बंधी। उनके दो बच्चे, एक लड़का व एक लड़की हैं। उनके पति श्री सत्यवान कश्यप जी गुड़गांव की कम्पनी में कार्यरत हैं और वे कुशल गृहिणी हैं। इसके साथ ही वे अपना ब्यूटीपार्लर चलाती हैं। वे स्वयं को बेहद गौरवशाली समझती हैं कि उन्हें जीन्द जिले की पहली महिला-विंग प्रधान के रूप में समाजसेवा करने का सौभाग्य मिला है। यह सुअवसर देने के लिए वे हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, पति श्री सत्यवान कश्यप जी, जिला प्रधान श्री महासिंह कश्यप जी, ज्येठ श्री वीरभान आर्य जी आदि का बेहद आभार व्यक्त करती हैं। श्रीमती गीता कश्यप जी कश्यप समाज की महिलाओं का भी बेहद आभार प्रकट करती हैं। उन्हें यकीन है कि वे समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान को बुलन्दियों पर ले जाने में कामयाब होंगी।
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप |
24 मई को धूमधाम से मनाई जायेगी महर्षि कश्यप जयन्ती:
********
आगामी 24 मई, 2017 को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ जीन्द जिले में महिला-विंग की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती गीता कश्यप जी की अध्यक्षता में बेहद धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर प्रभात फेरी, यज्ञ-अनुष्ठान, बहुमुखी प्रतिभाओं का सम्मान, भण्डारे का आयोजन और समाजसेवियों द्वारा समाज उत्थान के लिए विचार-मन्थन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। यह पहला स्वर्णिम अवसर होगा, जब पूरा समाज किसी महिला की अध्यक्षता में अपने इष्ट व सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जी की जयन्ती एकजुट होकर बड़ी धूमधाम से सहर्ष मनाएगा। कश्यप धर्मशाला, जीन्द (द्वितीय) के प्रधान श्री राजकुमार कश्यप जी ने इस प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि एक महिला की अध्यक्षता में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाना समस्त कश्यप समाज के लिए गर्व एवं गौरव का विषय होगा। इसी तरह के विचार अनेक पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने व्यक्त किए हैं।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की जीन्द इकाई के प्रधान श्री महासिंह कश्यप के साथ महिला-विंग जीन्द की प्रधान श्रीमती गीता कश्यप व अन्य महिला पदाधिकारी |
महिला-विंग प्रधान के लिए आवेदन-पत्र सादर आमंत्रित:
********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) जीन्द जिले की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिला-विंग गठित करने की तरफ अग्रसर है। सभी जिलों से महिला-विंग प्रधान पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप समाज से आह्वान किया है कि वे अपने जिलों में महिला-विंग गठित करें और अपने प्रस्ताव प्रेषित करें। महिलाएं व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन भेज सकती हैं। महिला-विंग जिला प्रधान बनने के लिए प्रस्ताव एवं आवेदन सभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को नीचे दिए गए ईमेल अथवा वाट्सअप नंबर पर भेजे जा सकते हैं।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें