रविवार, 26 मार्च 2017

‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन


‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन
*********
कल 26 मार्च, 2017 को ‘महर्षि कश्यप सेवा संगठन’ (रजि.) के तत्वावधान में चैत्र चौदस के पावन अवसर पर पेहोवा (कुरूक्षेत्र) की पावन धरा पर ‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन हुआ। इसमें दूर-दूर से कश्यप समाज के अनेक समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महायज्ञ में आहूति डालकर कश्यप एकता का परिचय दिया। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अनेक वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई और समाज की एकता, उन्नति एवं प्रतिष्ठा के लिए एकजुट होकर निष्काम भाव से काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के आंवला लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री धर्मेद्र कुमार कश्यप जी के अलावा श्री रघुनाथ तंवर कश्यप जी, श्री सुलतान कश्यप जी, श्री जयराम कश्यप जी, श्री संजीव कश्यप जी, श्री राजीव कश्यप जी, श्री राजेश कश्यप ‘हाड्डा’ जी, श्री देव कश्यप जी, श्री राजिन्द्र कश्यप जी, श्री मन्नू कश्यप जी, श्री पालाराम कश्यप जी, श्री जयपाल कश्यप जी, श्री हरिओम कश्यप जी, श्री गुरनाम कश्यप जी, श्री सुभाष कश्यप जी, श्री हरबंस कश्यप जी, श्री जगीर कश्यप जी, श्री जयनारायण कश्यप जी, श्री सुनील कश्यप जी आदि समाज की अनेक विशिष्ट हस्तियों के साथ-साथ संगठन के समर्पित व निष्ठावान वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री लाभ सिंह, श्री बलबीर सिंह, श्री संत राम नंबरदार के अलावा असंख्य गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात करने एवं समाज की एकता, उन्नति एवं विकास से जु़ड़े मुद्दों पर गहन विचार-मन्थन करने का भी परम सौभाग्य मिला। सभी समाज की विशिष्ट हस्तियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं सभी गणमान्य लोगों, माताओं, बहनों एवं मित्रों को इस शानदार भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सादर साधुवाद और सादर अभिनंदन। इस तरह के आयोजन प्रदेश व देश में बड़े पैमाने पर होते रहने चाहिएं। 




जय महर्षि कश्यप जी! जय समाज!! जयहिन्द!!!
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं: 9416629889

कोई टिप्पणी नहीं: