कश्यप समाज की होनहार बेटियों को सम्मानित करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी |
‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’: सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में कश्यप समाज महिलाओं को देगा बराबर की भागीदारी
*************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निजी व सभा के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की तरफ से हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए रचनात्मक सामाजिक क्रांति का ऐलान किया है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में महिलाओं को बराबर की भागीदारी देगी और प्रदेश व जिला स्तर पर महिला विंग का गठन करेगी। उन्होंने प्रदेश की सभी महिलाओं एवं लड़कियों का आह्वान किया है कि वे आगे आएं और अपने समाकश्यप ज का निःसंकोच होकर निडरता के साथ नेतृत्व करें। जिला व प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने वाली बेटियां व महिलाएं अपने नाम व पूरे पते के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ (नीचे दिए गए नंबर/ईमेल पर) आवेदन भेज सकती हैं। देश व समाज का नाम किसी भी क्षेत्र में रोशन करने वाली बेटियों के प्रोत्साहन के लिए जल्द ही अवार्ड शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया है कि वे महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय बराबर की भागीदारी देते हुए 50 प्रतिशत भागीदारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और बराबर भागीदारी के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें