शनिवार, 11 मार्च 2017

गुमशुदा राहुल कश्यप को तलाशने में मदद करें

गुमशुदा राहुल कश्यप

गुमशुदा राहुल कश्यप (16 वर्ष) को तलाशने में मदद करें।
********
आपको सादर सूचित व विनम्र आग्रह किया जाता है कि राहुल कश्यप सुपुत्र श्री इन्द्रजीत कश्यप, गाँव सिरसल, जिला कैथल गत 9 मार्च, 2017 से गायब है। राहुल कश्यप की उम्र 16 वर्ष है और दसवीं कक्षा का होनहार छात्र है। सुबह घर से स्कूल/कोचिंग सैंटर के लिए किसी दोस्त के साथ निकला था। लेकिन, वह न स्कूल पहुंचा और न ही कोचिंग सैंटर। राहुल का पूरा परिवार एवं सभी रिश्तेदार बेहद परेशान हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने स्तर पर गुमशुदा राहुल कश्यप (16 वर्ष) को तलाशने में मदद करें। इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें, ताकि जल्द से जल्द राहुल को तलाशा जा सके।
राहुल का हुलिया इस प्रकार है: रंग गेहूंवा, गोल चेहरा, कद 5 फुट 4 इंच, ग्रे रंग का लवर, क्रीम रंग की प्लेन कमीज और नीले रंग के जूते पहने हुए है। 

नोट: पुण्डरी, जिला कैथल थाने में गुमशुदा होने का मुकदमा नं. 84, दिनांक 10.03.2017, यू/एस, 346 आईपीसी के तहत दर्ज करवाया जा चुका है। अतः राहुल से संबंधित कोई भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकती है: थाना पुण्डरी-01746 271909, एएसआई जयभगवान-9896343394, एसएचओ पुण्डरी थाना-9053052108, इन्द्रजीत कश्यप-9991149675।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889


कोई टिप्पणी नहीं: