सोमवार, 15 मई 2017

अम्बाला में हुई कश्यप समाज की जिला स्तरीय शानदार मिटिंग

*अम्बाला में हुई कश्यप समाज की जिला स्तरीय शानदार मिटिंग*
********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी मीटिंग को सम्बोधित  हुए 

  • *-समाजहित में सर्वसम्मति से किए कई रचनात्मक प्रस्ताव पारित*
  • *-श्री कुन्दन लाल कश्यप जी बनाए गए अम्बाला जिले के ‘कार्यकारी जिला प्रधान’*
  • *-श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने किया दो टूक ऐलान-ईमानदार व समाज समर्पित लोगों के हाथों में दी जायेगी समाज की बागडोर* 
*****

14 मई, 2017 (रविवार) को ‘लक्की फार्मस, जगाधरी रोड़, अम्बाला’ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के तत्वावधान में श्री कुन्दन लाल कश्यप जी की अध्यक्षता एवं माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की सरपरस्ती में अम्बाला कश्यप समाज की शानदार जिला स्तरीय मिटिंग हुई। इस मिटिंग में भारी संख्या में कश्यप समाज के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोगों ने बड़ी उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस मिटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव सहर्ष सर्वसम्मति से पास किए गए:-
*
1.श्री कुन्दन लाल कश्यप सुपुत्र श्री मंगत राम कश्यप, निवासी अम्बाला (मोबाईल नं.: 9416499668) को ससर्वसम्मति से अम्बाला जिले का ‘कार्यकारी जिला प्रधान’ नियुक्त किया गया। नियुक्ति के उपरांत उन्हें जिला कार्यकारिणी के गठन करने एवं जिला स्तरीय समाजहित में फैसले लेने के सभी अधिकार एवं दायित्व सौंपे गए।

2. सभी पदाधिकारी समाज को ‘नशामुक्त’ करने एवं ‘शिक्षित’ बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे और अपनी सक्रिय भूमिका निभाना सुनिश्चित करेंगे।
*
3. सभा द्वारा संचालित ‘कश्यप राजपूत धर्मशाला’ में ‘बुक-बैंक’ की स्थापना की जाएंगी और कश्यप समाज के गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस ‘बुक-बैंक’ में दानी सज्जनों से सहयोग लिया जायेगा और ‘बुक’ (किताब) दान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया जायेगा। 
*
4. जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय ‘वॉट्सअप्प ग्रूप’ बनाए जाएंगे और उनके जरिए सरकारी योजनाओं एवं समाज की गतिविधियों की सूचनाओं से अवगत करवाया जायेगा।
5. समाज को ‘दहेजप्रथा’ व ‘नशाखोरी’ जैसी कुरीतियों से व रूढ़ियों से मुक्त करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
*
6. हरियाणा में कश्यप समाज की हर बेटी के विवाह के अवसर पर सभा की तरफ से ‘कन्यादान’ जरूर डालना सुनिश्चित किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी जिला/ब्लॉक/ग्राम स्तरीय कार्यकारिणी/पदाधिकारियों की होगी। 
*
7. कश्यप समाज के सर्वांगीण विकास प्रभावी, पारदर्शी एवं समर्पित राजनीतिक नेतृत्व शक्ति खड़ा करने के लिए समाज के अन्दर से ही नई ‘लीडरशिप’ तैयार की जायेगी। इसके लिए समाज समर्पित व्यक्तियों/युवाओं से आह्वान है कि यदि वे राजनीति में आकर समाज के सर्वांगीण विकास एवं समर्पित भाव से राजनीतिक नेतृत्व करना चाहते हैं तो वे आगे आएं, समाज उनको हर स्तर पर सहयोग देगा और राजनीतिक क्षेत्र में स्थापित होने के लिए भरपूर मदद करेगा। इस आह्वान को आगामी 24 मई, 2017 को मनाई जाने वाली परंपरागत ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले सभी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में विशेष तौरपर किया जायेगा। 
*
*विशेष नोट: मिटिंग के दौरान सभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ द्वारा लिखित ‘‘सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जी का पौराणिक स्वरूप’’ शीर्षक से दो पृष्ठ के आलेख की प्रतियां समाज के लोगों को वितरीत कीं गई, ताकि जन-जन तक हमारे ‘कुल-गुरू’ ‘महर्षि कश्यप जी’ के बारे में जानकारियां सहजता से पहुंच सकें। इस सन्दर्भ में आह्वान किया जाता है कि इस आलेख की प्रतियां स्वयं पढ़ें और दूसरों को भी पढ़वाएं, ताकि समाज में अधिक से अधिक महर्षि कश्यप जी के बारे में प्रचार-प्रसार हो सके। यदि हो सके तो इसकी फोटोकांपियां करवाकर बंटवाएं। यदि आप आगामी 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती के अवसर पर यह पुण्य कार्य करें तो बेहतर होगा। इस आलेख को नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके प्राप्त किया जा सकता है:*

http://kashyapsamaj.blogspot.in/2017/05/maharshi-kashyap-ji-ka-pauranik.html


*****
श्री कुन्दन लाल कश्यप जी की अध्यक्षता एवं माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की सरपरस्ती में हुई इस मीटिंग में हरियाणा कश्यप समाज के अनेक सिरमौर गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया, जिनमें राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम कुमार ‘उगाला’ जी, पूर्व विधायक आदरणीय श्री रमेश कश्यप जी, समाज के वरिष्ठ नेता श्री जयभगवान कश्यप जी, श्री प्रवीण कुमार कश्यप जी, श्री महेश कश्यप जी, श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’, श्री शैन्टी कश्यप जी, श्री सतपाल कश्यप जी, श्री कृष्णलाल कश्यप जी, श्री जोगिन्दर कश्यप जी, श्री मन्नू कश्यप जी, सेवानिवृत डीएसपी श्री करता राम कश्यप जी, श्री कृष्ण लाल कश्यप जी, एडवोकेट श्री अनिल सहोत्रा जी, श्री नरेश कश्यप जी, श्रीमती सन्तोष कश्यप जी, श्री सुरेश कश्यप जी, श्री सोम प्रकाश कश्यप जी, श्री प्रविन्द्र कश्यप जी, पूर्व पार्षद श्री दरियाव कश्यप जी, श्री गुरमेल कश्यप जी, नंबरदार श्री बलजीत सिंह कश्यप जी, मास्टर उष्म सिंह कश्यप जी आदि आदि शामिल थे।
************ 

*ईमानदार व समाज समर्पित लोगों के हाथों में दी जायेगी कश्यप समाज की बागडोर: बलजीत सिंह मतौरिया*
******
*हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने मीटिंग में एक बार फिर स्पष्टतौर पर ऐलान किया कि अब ईमानदारी व समाज समर्पित लोगों के हाथों में समाज की बागडोर दी जायेगी और बेईमान व भ्रष्ट लोगों को सभा से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि अब सभा में हर काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा और अच्छे लोगों/युवाओं को समाज की भरपूर सेवा करने का मौका दिया जायेगा। श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने हरियाणा के कश्यप समाज के लोगों से आह्वान किया कि यदि वे सही अर्थों में अपने समाज को उन्नति एवं विकास के पथ पर अग्रसित करने और एक नई दिशा में ले जाने की सोच व जुनून रखते हैं तो वे निःसंकोच व निडर होकर आगे आएं, उन्हें यह जिम्मेदारी निभाने का पूरा मौका व समुचित सहयोग दिया जायेगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति/युवा अपना पूरा नाम, पता, अनुभव के साथ यह भी लिखें कि वे समाजहित में क्या करना चाहते हैं? प्रस्ताव Mob./Whats App No. : 9416629889 अथवा e-mail : rajeshtitoli@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।*
***
कैमरे की नजर में....




































*राजेश कश्यप ‘टिटौली’*
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
Mob./Whats App No. : 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com


*http://kashyapsamaj.blogspot.in/2017/05/news-of-kashyap-samaj-meeting-in-ambala.htmlhttp://kashyapsamaj.blogspot.in/2017/05/news-of-kashyap-samaj-meeting-in-ambala.html*

कोई टिप्पणी नहीं: