मंगलवार, 24 मई 2022

ऐतिहासिक रहा 24 मई, 2022 को करनाल में आयोजित सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह

 


ऐतिहासिक रहा 24 मई, 2022 को करनाल में आयोजित सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह

  • पहली बार हरियाणा सरकार ने महर्षि कश्यप जयन्ती राजकीय स्तर पर मनाने की शुरूआत की
  • मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने समाज के लिए खौला सौगातों का पिटारा
  • प्रतिवर्ष 24 मई को हरियाणा में ऐच्छिक अवकाशकी घोषणा की।

........................................................................................

दीप प्रज्जवलित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण

24 मई, 2022 को हरियाणा के करनाल जिले की नई अनाज मंडी में सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता इन्द्री के विधायक माननीय श्री राम कुमार उगाला जी ने की। कश्यप समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के कुशल दिशा-निर्देशन में महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह सफलतापूर्वक संचालित हुआ। जयन्ती पर लाखों लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम पण्डाल से लेकर पूरी अनाज मण्डी तक और कार्यक्रम स्थल से लेकर कई किलोमीटर तक कश्यप समाज के लोगों का भारी हुजूम दिखाई दे रहा था।

महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह में उमड़ा जनसैलाब

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने दीप प्रज्जवलन करके किया। दीप प्रज्जवलन में समारोह के अध्यक्ष माननीय विधायक श्री राम कुमार उगाला जी, करनाल के माननीय सांसद श्री संजय भाटिया जी, पूर्व मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी, सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, विशिष्ट समाजसेवी श्री जोगिन्द्र कश्यप जी आदि गणमान्यों ने सहयोग किया।

 

दीप प्रज्जवलित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी 

 महर्षि कश्यप जयन्ती के पावन अवसर पर अनेक सामाजिक नेताओं एव विशिष्ट समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के प्रधान श्री समे सिंह कश्यप, महासचिव श्री बीरभान आर्य, यमुनानगर से श्री जोगेन्द्र सिंह कश्यप, करनाल से श्री करताराम कश्यप, सफीदों से श्री रणबीर सिंह सरपंच, पानीपत से श्री लख्मी कश्यप, श्री सतेन्द्र कश्यप, श्री रघुनाथ कश्यप, अम्बाला से श्री तरसेम सिंह कश्यप, श्री सुरेन्द्र सिण्डा, श्री कश्मीरा कश्यप, करनाल से एडवोकेट कृष्ण कश्यप, पूर्व बीडीओ श्री दरियाव सिंह कश्यप, करनाल से श्री रामदिया कश्यप, शाहाबाद से श्री दिनेश कश्यप, करनाल एमसी श्री सुभाष कश्यप, श्री ओम भारद्वाज, रोहतक से श्री राजेश कश्यप टिटौलीआदि शामिल थे।

 

मंच पर विराजमान नेतागण एवं समाजसेवी

समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया, सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री समे सिंह कश्यप, श्री जोगिन्द्र कश्यप, एडवोकेट श्री जगदीश कश्यप आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी को पगड़ी पहनाते हुए कश्यप समाज के अग्रणीय नेतागण

समारोह में सभी माननीय सांसदों, विधायकों एवं विशिष्ट अतिथियों को सिरोपा भेंट करके स्वागत किया, जिनमें करनाल के माननीय सांसद श्री संजय भाटिया जी, अंबाला के माननीय सांसद श्री रतनलाल क‍टारिया जी, पूर्व विधायक श्री कृष्‍ण लाल पंवार जी, असन्‍ध के पूर्व विधायक श्री बख्‍शीश सिंह जी, करनाल की मेयर श्रीमती रेणुबाला गुप्‍ता जी, मुख्‍यमंत्री के सलाहकार श्री कृष्‍ण बेदी जी, मुख्‍यमंत्री के ओएसडी श्री संजय भटला जी, मुख्यमंत्री जी के पीए श्री अभिमन्यु जी, अंबाला से श्री असीम गोयल जी, पानीपत से श्री महीपाल ढ़ांढ़ा जी, श्रीमती निर्मला बैरागी जी, नीलोखेड़ी से श्री भगवानदास कबीरपंथी जी, श्री जोगेन्‍द्र राणा जी, श्री जगमोहन आनंद जी, एडवोकेट श्री वेदपाल गुप्‍ता जी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के पीए श्री अभिमन्यु जी

विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन करते हुए सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी


















 माननीय विशिष्‍ट अतिथियों का सिरोपा भेंट करके स्‍वागत करते हुए समाज के सरपरस्‍त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी    

इसके साथ ही युवा समाजसेवी श्री तरसेम सिंह कश्यप, सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया, श्री समे सिंह कश्यप, श्री जोगेन्द्र सिंह कश्यप आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी को तलवार भेंट करके स्वागत किया।

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी को तलवार/कृपाण भेंट करते हुए कश्यप समाज के नेतागण एवं समाजसेवी


इस बार यह आयोजन ऐतिहासिक पन्नों पर दर्ज हो गया। पहली बार महर्षि कश्यप जयन्ती राजकीय स्तर पर मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी ने कश्यप समाज द्वारा सौंपे गए मांग-पत्र की अधिकांश मांगों को स्वीकार करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी।

 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा की गई घोषणाएं

महर्षि कश्यप जयन्ती के अवसर पर भण्डारा लगाया गया। भण्डारे में माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

 

महर्षि कश्यप जयन्ती के पावन अवसर पर लगाए गए लंगर में प्रसाद ग्रहण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी

इस अवसर पर कश्यप समाज के सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया, श्री बीरभान आर्य, श्री जोगिन्द्र कश्यप आदि नेताओं ने समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोगों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को समाज के प्रति उनकीं समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया।

 




रचनात्मक लेखन एवं विशिष्ट समाजसेवा के लिए सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रोहतक जिले के श्री राजेश कश्यप टिटौलीको विशेष रूप से सम्मानित किया।

 

श्री राजेश कश्यप टिटौली’ को सम्मानित करते हुए समाज के नेतागण

महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह के दौरान उल्लेखनीय स्वैच्छिक सेवा कार्यों के लिए सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने यमुनानगर के शुभम कश्यप, रोहित कश्यप सहित 50 अन्य समाजसेवी बच्चों को सम्मानित किया।

 


उल्लेखनीय स्वैच्छिक सेवा करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी

 महर्षि कश्यप जयन्ती पर आम जनता में भी भारी उत्साह नजर आया। युवाओं, बच्चों और महिलाओं का जोश देखने लायक था। समारोह में मातृशक्ति की बड़ी संख्या में भागीदारी अति सराहनीय रही।

 

महर्षि कश्यप जयन्ती में उत्साहित युवा


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी कश्यप समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए

महर्षि कश्यप जयन्ती को अपार सफलता दिलाने के लिए समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह की अपार सफलता में अपना असीम स्नेह और सहयोग देने वाले समस्त कश्यप समाज के नेताओं, प्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों, निष्ठावान समाजसेवियों, भाईयो, बहनों, माताओं और बच्चों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद है। समारोह को निर्बाध एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने वाले सभी प्रबन्धन सहयोगियों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार है। सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने विशेषकर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के जवानों को उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग एवं व्यवहार के लिए समस्त कश्यप समाज की तरफ से तहेदिल से धन्यवाद और आभार किया।

 



सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के साथ युवा समाजसेवी

 सरपरस्त श्री मतौरिया जी ने कहा कि समस्त कश्यप समाज की तरफ से हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का कोटिशः धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने समाज की भावनाओं का पूर्ण सम्मान रखते हुए मांग-पत्र की लगभग सभी मांगों को स्वीकार किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में डालना चाहते हैं कि मुख्य मुददे पर अभी भी समाज की अपेक्षा बरकरार है। इसलिए, माननीय मुख्यमंत्री को प्रतिवर्ष 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती पर ऐच्छिक अवकाशकी बजाय राजपत्रित अवकाशतत्काल घोषित करना चाहिए।

राज्य स्तर पर मनाई गई महर्षि कश्यप जयन्ती की शानदार कवरेज इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिन्ट मीडिया द्वारा की गई। सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने प्रभावी मंच संचालन के लिए मंच संचालक, कार्यक्रम की शानदार कवरेज करने के लिए सभी मीडिया बन्धुओं, खूबसूरत एवं आकर्षक पंडाल सजाने वाले बन्धुओं का बहुत-बहुत आभार किया। कवरेज एक नजर में ....




समाचार पत्रों की कटिंग्स


रिपोर्ट :

राजेश कश्यप टिटौली

स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक

म.नं. 1229, नजदीक शिव मन्दिर,

टिटौली (रोहतक) हरियाणा-124005

मोबाईल / Whats App No. : +91  9416629889 

e-mail :  rajeshtitoli@gmail.com

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.kashyapkikalamse.blogspot.in

www.facebook.com/rkk100

https://rajeshkashyapintroduction.blogspot.com



2 टिप्‍पणियां:

शिव चरन ने कहा…

धन्य हैं ऐसे समाज सुधारक भी जो निष्पक्ष और निर्भीक रूप से अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं
सत सत नमन

बेनामी ने कहा…

Jai ho maharishi kashyap and gurudev kalu dass ji Maharaj