ज्ञापन
सेवा में,
श्रीमान् उपायुक्त सोनीपत।
श्रीमान् जी, गाँव बादशाहपुर माछरी में सामलात भूमि में बने मकान को तोड़कर बेघर करना प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना हरकत करना प्रशासन को शोभा नहीं देता। हम जनबा से जानना चाहते हैं कि क्या सामलात भूमि केवल प्रभावी लोगों की होकर रह गई है! कश्यप जाति से सम्बन्ध रखने वाले सतीश, सुरेन्द्र, सुदेश का आशियाना उजाड़कर प्रशासन ने तानाशाही दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ! हम जनाब से जानना चाहते हैं कि कोर्ट का नोटिस कम से कम १५ दिन पहले क्यों नहीं भेजा गया ताकि हम नोटिस का जवाब देते। जिला उपायुक्त अजीत बाला जी जोशी से हम मांग करते हैं कि जितना भी नुकसान कश्यप परिवार को हुआ है, उसका मुआवजा तुरन्त प्रभाव से दिया जाए, नही तो समिति कड़े रूख का सामना करने की हिम्मत प्रशासन रखे। समिति का फर्ज है, बेघरों को उनके घर दिलाना, ना कि उजड़वाने। जिन लोगों के कहने से ये परिवार उजाड़ा गया है , इस परिवार को तुरन्त प्रभाव से वहां बसाने का काम प्रशासन करे। हम जनाब की काफी इज्जत करते हैं। आशा करते हैं कि मोहाना थाने में तुरन्त प्रभाव से फोन किया जाए, कश्यप परिवर की तरफ आंख उठाकर ना देखे नही ंतो हम अपनी सीमा व समय सब पार कर देंगे और प्रशासन को ही नहीं पुलिस अधिकारियों को भी बता देंगे कि उनके फर्ज क्या हैं? पुलिस और प्रशासन दोनों ही जनता जनार्दन के रखवाले हैं। गांव की सामलात भूमि हर ३६ बिरादरी की है। सामलात भूमि पर हर ३६ बिरादरी का हक हैं आज कश्यप परिवार को उजाड़ कर प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलीभगत करके ये दिखा दिया कि सभी के सभी गरीबों के दुश्मन हैं। ना कि हितैषी। मैं पुष्पेन्द्र कौर उल्देपुर प्रशासन को चेताना चाहती हूँ कि इस गरीब परिवार को एक सप्ताह के अन्दर बसा दिया जाए। इनका जो भी घाटा हुआ है, वो पूरा किया जाए, नही ंतो १७ मई को जो कुछ भी समिति करेंगी, उसका जिम्मेवार सोनीपत प्रशासन होगा। समिति आपसे कोई भीख नहीं अपना हक माँगती है और जो अपना हक मांगते हैं, वो अपना हम छीनना भी जानते हैं।
धन्यवाद
प्रार्थी
पुष्पेन्द्र कौर उल्देपुर
हस्ताक्षर
कुलविन्द्र कौर, यश, रोशनी देवी, सीताराम, प्रेम, नान्हना, सुदेश, धर्मपाल, अनीता देवी पंच, दर्शना, अनारकली।
उपर्युक्त ज्ञापन की छाया प्रति प्रस्तुत है :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें