जिला प्रधान राजेश कश्यप के नेतृत्व में सभा की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा निर्माणाधीन धर्मशाला, महम में ‘कार-सेवा’ की गई
२१ मई महम (रोहतक)।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा आगामी २४ मई, सोमवार को ‘सृष्टि के सृजक एवं प्रमुख सप्तऋषि महर्षि कश्यप जी’ की जयन्ती निर्माणाधीन कश्यप राजपूत धर्मशाला, फरमाणा मोड़, महम में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रधान राजेश कश्यप ने आगे बताया कि जयन्ती के मद्देनजर ही सभा की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा निर्माणाधीन धर्मशाला, महम में ‘कार-सेवा’ की गई । इस ‘कार-सेवा’ में जिला प्रधान राजेश कश्यप के नेतृत्व में जयभगवान कश्यप, प्रदीप कश्यप, सत्यवान कश्यप, सुरेश कश्यप, बलबीर कश्यप, मनजीत सिंह दहिया, राधेश्याम कश्यप, रामलाल कश्यप, बसन्त कश्यप, रमेश कश्यप, बीर सिंह कश्यप, राम अवतार कश्यप, मामन कश्यप, रामेश्वर कश्यप, रामकुमार कश्यप, शम्भू दयाल कश्यप, अमित कश्यप आदि ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर राधे श्याम कश्यप को महम ब्लॉक का नया प्रधान नियुक्त किया गया।
"कार-सेवा" में हमारे पदाधिकारी सदस्यों एवं अन्य लोगों ने किस कद्र मेहनत की इसको तस्वीरों में देखिये :
अख़बारों में प्रकाशित समाचारों कि कटिंग्स
दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र
दैनिक जागरण समाचार पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें