सोमवार, 19 जुलाई 2010

‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

‘गरीब लोगों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है और कश्यप समाज के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।’ ये आश्वासन महम विधायक आनंद सिंह दांगी ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक एवं कश्यप समाजसेवा समिति, महम के संयुक्त सौजन्य से आयोजित ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए किया। मुख्य अतिथि श्री दांगी ने आगे कहा कि विकास के लिए सामाजिक सद्भावना का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने  आगे कहा कि हमने हर समाज की धर्मशाला बनवाई हैं और निर्माणाधीन कश्यप राजपूत धर्मशाला का निर्माण के लिए शीघ्रातिशीघ्र  दो लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि शेष निर्माण भी सरकार द्वारा करवाया जाएगा।

मुख्य अतिथि एवं महम विधायक श्री आनंद सिंह दांगी जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए
महासम्मेलन के विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चाँद राम ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक विकास के लिए शिक्षा पर जोर देना बहुत जरूरी है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वे एससी व बीसी का आरक्षण हर स्तर पर लागू करे, ताकि देश की ११३ दलित एवं पिछड़ी जाति का भला हो सके।
विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चाँदराम जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए
महासम्मेलन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष देशराज कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कश्यप समाज अन्य सभी समाजों के साथ मिलकर एक सुनहरे समाज का निर्माण करने की इच्छा रखती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पिछड़े समाज के विकास के लिए अपना फर्ज पूरा करती है तो समाज का भी सरकार का सरकार का सहयोग करने का फर्ज बनता है।
महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए
महासम्मेलन के संयोजक एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने अपने संबोधन में समस्त समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे आपसी ईर्ष्या, द्वेष, नशे आदि की बुराई और संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

महासम्मेलन के संयोजक एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए
महासम्मेलन को हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के सरपरस्त डा. गजानंद वर्मा, गोपीचन्द, महम चौबीस धानक समाज के प्रधान महाशय सूरजभान सांगी, दो जमा पाँच मुद्दे के संयोजक एडवोकेट सत्यवीर हुड्डा, वरिष्ठ समाजसेवी गोपीचन्द, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, पानीपत के प्रधान लखमीचन्द कश्यप आदि दर्जन भर प्रबुद्ध लोगों ने महासम्मेलन को संबोधित किया और समाज को एकसूत्र में पिरोने का आह्वान किया।

प्रमुख समाजसेवी एवं हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के सरपरस्त डा.गजानंद वर्मा जी, कलानौर, महासम्मेलन को संबोधित करते हुए

एडवोकेट एवं ‘दो जमा पाँच मुद्दे’ के संयोजक श्री सत्यवीर हुड्डा जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए
वयोवृद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार गोपीचन्द जी, कलानौर महासम्मेलन को संबोधित करते हुए

प्रमुख समाजसेवी एवं महम चौबीसी धानक बिरादरी के प्रधान महाशय सूरजभान सांगी जी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए और महर्षि कश्यप जी व कश्यप समाज से संबंधित अत्यन्त ज्ञानप्रद भजन प्रस्तुत करते हुए
महासम्मेलन के दौरान कश्यप समाजसेवा समिति, महम एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के पदाधिकारियों रामा कश्यप, राम कुमार कश्यप, बलबीर कश्यप, राधेश्याम कश्यप, राजेश कश्यप, राम लाल कश्यप, बसन्त कश्यप, सत्यवान कश्यप, प्रदीप कश्यप, महेन्द्र कश्यप एवं अन्य वरिष्ठ लोगों ने मुख्य अतिथि आनंद सिंह दांगी, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चांद राम एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष देशराज कश्यप का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

महासम्मेलन के मुख्य अतिथि महम विधायक आनंद सिंह दांगी जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चाँदराम जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के संयोजक एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के मुख्य अतिथि महम विधायक श्री आनंद सिंह दांगी जी एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप जी को पगड़ी भेंट करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के मुख्य अतिथि महम विधायक आनंद सिंह दांगी जी को स्मृति-चिन्ह प्रदान करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चाँदराम जी को स्मृति-चिन्ह प्रदान करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।

महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप जी को स्मृति-चिन्ह प्रदान करते हुए कश्यप समाज के गणमान्य लोग।
महासम्मेलन का संचालन युवा समाजसेवी एवं सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने किया और महासम्मेलन में पधारे समाजसेवियों का स्वागत सभा के महम इकाई के प्रधान राधेश्याम कश्यप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव बसन्त कश्यप ने किया।
इस अवसर पर जयराम कश्यप, मामन सिंह, मनजीत सिंह दहिया, डा. गुलशन प्रकाश, आचार्य राजेन्द्र सिंह, विकास रंगा, प्रताप रंगा, रोहताश सिंहमार, धर्मेन्द कश्यप, नाहर सिंह, वजीर सिंह, राम अवतार, सीताराम, बलवान सिंह, जयभगवान, अन्नू, रामफल, सतनारायण, भरथू आदि असंख्य गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

महासम्मेलन में उपस्थिति प्रमुख समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग।
इस अवसर पर कश्यप समाज सेवा समिति की तरफ से लंगर की व्यवस्था भी गई थी।

 लंगर छकते समस्त लोग

समाचार पत्रों के आईने में...
" सामाजिक सद्भावना एवं  विकास'
महासम्मेलन

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन में जुटेंगे प्रदेश भर के समाजसेवी


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के तत्वाधान में १८ जुलाई, रविवार को ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ विषय पर एक महासम्मेलन आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रधान एवं महासम्मेलन के संयोजक राजेश कश्यप, टिटौली ने बताया कि यह महासम्मेलन महम में फरमाणा रोड़ पर स्थित निर्माणाधीन कश्यप राजपूत धर्मशाला में प्रात: ९ बजे शुरू होगा। उन्होनें आगे बताया कि इस समय हमारे समाज में कई तरह के विघटन पैदा हो गए हैं, जोकि समाज के लिए बेहद घातक हैं। इन विघटनों को कैसे दूर किया जाए और सामाजिक सद्भावना को और कैसे प्रगाढ़ बनाया जाए जैसे विषयों पर महासम्मेलन में गंभीर चिंतन एवं मंथन किया जाएगा। श्री कश्यप ने आगे बताया कि इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना बढ़ाने, सामाजिक एकता, भातृ-भाव, मेलजोल एवं सौहार्द भावना आदि को बढ़ाना है। इसके लिए हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने से विशिष्ट समाजसेवकों, बुद्धिजीवियों एवं महानुभवी व्यक्तियों के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न समाज के मुखियाओं को भी आमंत्रित किया गया है। श्री कश्यप ने सभी समाजसेवियों से आह्वान किया है कि वे समाजहित में चिंतन-मनन के लिए इस महासम्मेलन में जरूर भागीदारी करें।

समाचार पत्रों की नजर में ....

बुधवार, 14 जुलाई 2010

आमंत्रण पत्र प्रेषित

परम आदरणीय भाईयो और बहनों!


सादर नमस्कार।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा आगामी १८ जुलाई, २०१० (रविवार) को सुबह ९ बजे महम (रोहतक) में फरमाणा रोड़ पर स्थित हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला (निर्माणाधीन) में ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ विषय पर होने वाले महासम्मेलन के लिए उन सभी विशिष्ट समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं मित्रों को आमंत्रण पत्र प्रेषित  किए जा चुके हैं, जिनके मेरे पास नाम, पते अथवा मोबाईल नंबर उपलब्ध थे। शेष सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि कृपा करके इसी निवेदन को अपना आमंत्रण पत्र समझकर इस महासम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बनें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।

पुन: आपसे अपील है कि इस महासम्मेलन में अपने मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और समाज-सौहार्द की भावना के प्रचार-प्रसार में अपना अह्म योगदान देनें का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद सहित।



(राजेश कश्यप)
प्रधान,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक।

प्रेषित किए गए आमंत्रण पत्रों का एक फोटो आपकी सेवा में हाजिर है।

‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन में सादर आमंत्रण हेतु।’

सेवा में,
सभी समाजसेवी व  बुद्धिजीवी पाठकों,

विषय : ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन में सादर आमंत्रण हेतु।’

श्रीमान् जी,

आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा आगामी १८ जुलाई, २०१० (रविवार) को सुबह ९ बजे महम (रोहतक) में फरमाणा रोड़ पर स्थित हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला (निर्माणाधीन) में ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ विषय पर एक बहुत बड़े महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में समाज की ३६ बिरादरी के विशिष्ट समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवी लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, मेलजोल एवं सौहार्द भावना को बढ़ाने का है, ताकि हम सब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें और सबका हर तरह से विकास कर सकें। इस महासम्मेलन में समाज में आपसी मेलजोल एवं भाईचारे में आई गिरावट को दूर कैसे किया जाये एवं एक अच्छे समाज का निर्माण कैसे जाये, विषय पर गहन विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा कश्यप समाज द्वारा सबके समक्ष एक विशेष अपील भी रखी जाएगी।

महोदय,

आप समाज के विशिष्ट समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध लोगों में गिने जाते हैं। आपने समाज के विकास के लिए तन-मन-धन से अत्यन्त सराहनीय योगदान दिया है। अत: आपकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक’ आपको इस ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन में सादर आमंत्रित करती है। आपसे नम्र निवेदन है कि कृपा करके सही समय पर पहुंचकर महासम्मेलन में अपना स्थान ग्रहण करें, ताकि आपका हार्दिक सम्मान एवं अभिनंदन किया जा सके और आपका परिचय मंच से कराया जा सके।
आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप १८ जुलाई, २०१० के इस महासम्मेलन में बिल्कुल सही समय पहुंचने का कष्ट करेंगें। कृपा करके देर से न आएं। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। धन्यवाद सहित,

आपका स्नेहाकांक्षी,

(राजेश कश्यप)
प्रधान,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक



नोट : १. यदि आप महासम्मेलन मे अपने विचार व्यक्त करना चाहें तो कृपा करके पहले ही मोबाईल नं०

9416629889  पर सूचित कर दें, ताकि वक्ताओं की सूची में आपको शामिल किया जा सके।

२. आप उपर  लिखे गए पते पर प्रधान के नाम अपना ‘संक्षिप्त परिचय’ भिजवाने का कष्ट करें, ताकि

उसे मंच से पढ़कर सुनाया जा सके।

३. कृपा करके आप सपरिवार एवं मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें।