शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन में जुटेंगे प्रदेश भर के समाजसेवी


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के तत्वाधान में १८ जुलाई, रविवार को ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ विषय पर एक महासम्मेलन आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रधान एवं महासम्मेलन के संयोजक राजेश कश्यप, टिटौली ने बताया कि यह महासम्मेलन महम में फरमाणा रोड़ पर स्थित निर्माणाधीन कश्यप राजपूत धर्मशाला में प्रात: ९ बजे शुरू होगा। उन्होनें आगे बताया कि इस समय हमारे समाज में कई तरह के विघटन पैदा हो गए हैं, जोकि समाज के लिए बेहद घातक हैं। इन विघटनों को कैसे दूर किया जाए और सामाजिक सद्भावना को और कैसे प्रगाढ़ बनाया जाए जैसे विषयों पर महासम्मेलन में गंभीर चिंतन एवं मंथन किया जाएगा। श्री कश्यप ने आगे बताया कि इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना बढ़ाने, सामाजिक एकता, भातृ-भाव, मेलजोल एवं सौहार्द भावना आदि को बढ़ाना है। इसके लिए हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने से विशिष्ट समाजसेवकों, बुद्धिजीवियों एवं महानुभवी व्यक्तियों के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न समाज के मुखियाओं को भी आमंत्रित किया गया है। श्री कश्यप ने सभी समाजसेवियों से आह्वान किया है कि वे समाजहित में चिंतन-मनन के लिए इस महासम्मेलन में जरूर भागीदारी करें।

समाचार पत्रों की नजर में ....

कोई टिप्पणी नहीं: