बुधवार, 14 जुलाई 2010

आमंत्रण पत्र प्रेषित

परम आदरणीय भाईयो और बहनों!


सादर नमस्कार।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक द्वारा आगामी १८ जुलाई, २०१० (रविवार) को सुबह ९ बजे महम (रोहतक) में फरमाणा रोड़ पर स्थित हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला (निर्माणाधीन) में ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ विषय पर होने वाले महासम्मेलन के लिए उन सभी विशिष्ट समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं मित्रों को आमंत्रण पत्र प्रेषित  किए जा चुके हैं, जिनके मेरे पास नाम, पते अथवा मोबाईल नंबर उपलब्ध थे। शेष सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि कृपा करके इसी निवेदन को अपना आमंत्रण पत्र समझकर इस महासम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बनें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।

पुन: आपसे अपील है कि इस महासम्मेलन में अपने मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और समाज-सौहार्द की भावना के प्रचार-प्रसार में अपना अह्म योगदान देनें का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद सहित।



(राजेश कश्यप)
प्रधान,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक।

प्रेषित किए गए आमंत्रण पत्रों का एक फोटो आपकी सेवा में हाजिर है।

कोई टिप्पणी नहीं: