बुधवार, 31 अगस्त 2011

4 सितम्बर (रविवार) को गाँव किलोई पहुंचें

4 सितम्बर (रविवार) को गाँव किलोई पहुंचें



आदरणीय कश्यप जी,

सादर नमस्कार।

पूर्ण आशा व विश्वास है कि आप भगवान की असीम कृपा से सपरिवार स्वस्थ एवं आनंद से होंगे।
आगे समाचार यह है कि आगामी 4 सितम्बर, 2011 (रविवार) को प्रात: 10 बजे गाँव किलोई (रोहतक) में ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ के तहत पिछड़ा वर्ग की 76 बिरादरियों की एक जनसभा होने जा रही है। इसमें मंच के प्रधान श्री अनिल सैनी ने कश्यप समाज को भी सादर आमंत्रित किया है। अत: आपसे नम्र निवेदन है कि कृपा करके समय निकालकर इस जनसभा में अपने पिछड़ा वर्ग के साथियों के साथ जरूर पहुँचे और पिछड़ा वर्ग के हकों को हासिल करने के लिए चल रहे अभियान को मजबूती प्रदान करने में अपना अहम योगदान दें।

आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि पिछड़ा वर्ग निरन्तर पिछड़ता चला जा रहा है और उसके हक भी नहीं मिल पा रहे हैं। पिछड़ा वर्ग को उचित राजनीतिक भागीदारी भी नहीं दी जा रही है। पिछड़ा वर्ग की सभी समस्याओं के समाधान एवं उसके उत्थान के लिए सभी पिछड़ी बिरादरियों को मिलाकर यह महामंच तैयार किया गया है। इसलिए हम सबको यह नैतिक फर्ज बनता है कि हम इस मंच के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अपनी बात मजबूती से रखें।

आपसे पुन: नम्र निवेदन है कि आप अपने पिछड़ा वर्ग के सभी साथियों के साथ इस जनसभा में जरूर पहुंचे। बाकी बातें जनसभा में ही करेंगे। धन्यवाद सहित,

आपका,

(राजेश कश्यप)

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं

अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं


23 अगस्त, रोहतक।

अण्णा हजारे के समर्थन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक की महिलाओं ने भी अपनी आवाज बुलन्द की है। प्रधान राजेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं श्रीमती सीमा कश्यप की अध्यक्षता में श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती शरतल, श्रीमती भरपाई, श्रीमती उषा रानी, कुमारी नीलम, कविता, स्वाती, सुमित, अंतिम, गीता आदि ने अण्णा हजारे के समर्थन में प्रदर्शन किया और संकल्प लिया कि जब तक सरकार सख्त जन लोकपाल बिल नहीं लाती है, तब तक उसका विरोध जारी रहेगा। सबने मिलकर अण्णा हजारे के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की।






समाचार पत्रों के आईने में .........    





  

सोमवार, 22 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने पौधारोपण करके किया अण्णा का समर्थन

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने पौधारोपण करके किया अण्णा का समर्थन

प्रधान राजेश कश्यप   

21 अगस्त, रोहतक।

"इससे पहले की बहुत देर हो जाए और देश का जन आक्रोश कोई नया मोड़ ले, उससे पहले सरकार को चेत जाना चाहिए और अण्णा को बातचीत के लिए बुलाने के साथ ही जन भावनाओं के अनुरूप तैयार लोकपाल बिल को बिना किसी पूर्वाग्रह संसद के पटल पर रखना चाहिए।" ये माँग हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हजारे द्वारा चलाए जा रहे लोकपाल बिल आन्दोलन को पौधारोपण करके अपना समर्थन देते हुए की। टिटौली गाँव में स्थित सभा के कार्यालय में समाज के लोगों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान राजेश कश्यप ने की। प्रधान राजेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है, उसी प्रकार देश को भ्रष्टचार से बचाने के लिए सख्त जन लोकपाल कानून बहुत जरूरी है।

सभा के सचिव जयभगवान कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीब आदमी का जीना भी दुश्वार हो गया है। खंचाजी सत्यवान कश्यप ने कहा कि जब तक देश में भ्रष्टाचार रहेगा, देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। समाज के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र सिंह कश्यप ने कहा कि आज जन-जन को भ्रष्टाचार की इस मुहिम से जुड़ना चाहिए, तभी सत्ताधारी लोगांे को लोकतंत्र की ताकत का अहसास होगा। सीमा कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही गरीबों को न्याय, नौकरी और रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान राजेश कश्यप ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं और गणमान्य व्यक्तियों को तिरंगा, गाँधी टोपी आदि भी वितरीत किए। इसके साथ ही सभा के सदस्यों एवं गाँव के गणमान्य लोगों ने पौधारोपण करके संयुक्त रूप से अण्णा हजारे का समर्थन किया और भ्रष्टाचार की मुहिम में अपना समुचित योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, बलवान सिंह, जयभगवान, सत्यवान, राकेश, सोमबीर, रविन्द्र, सोनू, अनिल, मनोज, अन्नू, पवन, सूरज, सतीश, सुनील आदि ने भी अपने विचार रखे और एक स्वर में देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सख्त लोकपाल कानून लाने व अण्णा हजारे का समर्थन करना समय की माँग बताया।











समाचारों के आईने में .........
 










मंगलवार, 16 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने किया निन्दा प्रस्ताव पारित

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा  रोहतक  ने किया निन्दा प्रस्ताव पारित

16 अगस्त, रोहतक।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हजारे एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर गहरा रोष व्यक्त किया और कड़े शब्दों में सरकार की आलोचना करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए सभा द्वारा आपातकाल बैठक का आयोजन किया गया और इसकी अध्यक्षता करते हुए सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से सरकार अहिंसात्मक आन्दोलन का दमन कर रही है, वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का घोर अपमान है और इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता। सभा के सभी सदस्यों जय भगवान, सत्यवान, अन्नू, धर्मेन्द्र, महेन्द्र, अजय, प्रदीप आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और सरकार जनहित लोकपाल बिल के नाम पर देश के साथ छलावा कर रही है। देश को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त लोकपाल बिल की आवश्यकता है। सभा के सभी सदस्यों ने अण्णा हजारे के आन्दोलन को अपना नैतिक समर्थन देने का फैसला भी किया।

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने धूमधाम से मनाया ‘तीज उत्सव’


झूले का आनंद लेती कश्यप समाज की महिलायें
2 अगस्त, रोहतक।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने ‘तीज उत्सव’ बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि यह सावन की तीज स्नेह, सौहार्द एवं समृद्धि की त्रिवेणी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को देश व समाज के हितार्थ इस त्रिवेणी में जरूर सराबोर हो जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रत्येक पर्व हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का परिचायक है। इसलिए हमें जाति-पाति, धर्म, मजहब, ऊंच-नीच आदि हर भेदभाव व संकीर्ण विचारधारा को त्यागकर सौहार्द भाव से सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। श्री कश्यप ने आगे कहा कि अपनी लोक संस्कृति एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए सभा द्वारा अब प्रतिवर्ष ‘तीज-उत्सव’ बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।

तीज-उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने मिलकर मेहन्दी रचाई और पारंपरिक लोकगीतों के साथ नृत्य किया। इसके अलावा सरसों के तेल से बने पकवान गुलगुले, सुहाली, पूड़े आदि भी बनाए गए। इसके साथ ही एक सामूहिक झूला डाला गया और सभी ने बारी-बारी से झूले का आनंद लिया।

इस अवसर पर सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे जब भी बारिश होगी, प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाएगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और चारों तरफ खुशहाली का वातावरण बन सके।





तीज उत्सव मनातीं  एवं झूला झूलतीं कश्यप समाज की महियायें ...


समाचार पत्रों की नजर में ........




 
(दैनिक  भास्कर, आज समाचार, दैनिक हरिभूमि एवं   दैनिक जागरण समाचार पत्रों के पत्रकारों को इस स्नेह के लिए तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद.
-राजेश कश्यप, प्रधान