अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं
23 अगस्त, रोहतक।
अण्णा हजारे के समर्थन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक की महिलाओं ने भी अपनी आवाज बुलन्द की है। प्रधान राजेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं श्रीमती सीमा कश्यप की अध्यक्षता में श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती शरतल, श्रीमती भरपाई, श्रीमती उषा रानी, कुमारी नीलम, कविता, स्वाती, सुमित, अंतिम, गीता आदि ने अण्णा हजारे के समर्थन में प्रदर्शन किया और संकल्प लिया कि जब तक सरकार सख्त जन लोकपाल बिल नहीं लाती है, तब तक उसका विरोध जारी रहेगा। सबने मिलकर अण्णा हजारे के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें