हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक ने किया निन्दा प्रस्ताव पारित
16 अगस्त, रोहतक।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हजारे एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर गहरा रोष व्यक्त किया और कड़े शब्दों में सरकार की आलोचना करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए सभा द्वारा आपातकाल बैठक का आयोजन किया गया और इसकी अध्यक्षता करते हुए सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से सरकार अहिंसात्मक आन्दोलन का दमन कर रही है, वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का घोर अपमान है और इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता। सभा के सभी सदस्यों जय भगवान, सत्यवान, अन्नू, धर्मेन्द्र, महेन्द्र, अजय, प्रदीप आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और सरकार जनहित लोकपाल बिल के नाम पर देश के साथ छलावा कर रही है। देश को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त लोकपाल बिल की आवश्यकता है। सभा के सभी सदस्यों ने अण्णा हजारे के आन्दोलन को अपना नैतिक समर्थन देने का फैसला भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें