सोमवार, 12 दिसंबर 2011

‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन


कन्या के प्रथम जन्मदिन पर
‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन    
 ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ फोटो एल्बम 

श्रीमती कैलाशो देवी अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिन पर फोटो एल्बम का विमोचन करते हुए. साथ हैं उनके पुत्र राजेश कश्यप और पुत्रवधू श्रीमती सीमा कश्यप 

"छोरियां के बिना सृष्टि नहीं चाल सकदी, ज्याहें तै छोरी छोर्यां तै बी बाध हो सैं। हामनैं छोरियां गेल्यां किसे तरियां का भेदभाव नहीं करणा चाहिए।" ये आत्मिक उद्गार गाँव टिटौली निवासी श्रीमती कैलाशो देवी ने अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिवस पर ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भ्रूण हत्या-उन्मूलन अभियान से जुड़े युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने कहा कि कन्या-भ्रूण हत्या, महापाप है और यदि इस महापाप पर शीघ्रातिशीघ्र पूर्णत: रूप से अंकुश नहीं लगाया गया तो इसका भयंकर अभिशाप पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भू्रण हत्या उन्मूलन के लिए नाटकों, गीतों और लेखों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों का अभियान जारी रहेगा। इसके साथ ही राजेश कश्यप ने बताया कि इन्हीं मुद्दों पर आधारित उनका एक हरियाणवी नाटक संग्रह ‘खुशी के आंसू’ भी जल्द ही समाज के बीच आएगा। इस अवसर पर कन्या स्वाति को उसके प्रथम जन्मदिवस पर महेन्द्र सिंह, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती सीमा कश्यप, राजेश कश्यप, मनोज कश्यप, पवन कश्यप, श्रीमती दर्शना, श्रीमती उषा सहित विभिन्न समाजसेवीं संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपना आशिर्वाद दिया।  

बुधवार, 7 दिसंबर 2011


सादर अपील 

प्यारे भाईयो और बहनों,
सादर नमस्कार।

बेहद दुःख का विषय है कि करनाल जिले के निवासी एवं कश्यप समाज के कर्मठ सेवक श्री मेघराज कश्यप जी का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन कश्यप समाज के हित में लगा दिया। वे बड़े ही नेकदिल और भले इंसान थे। हम सब उनकी आत्मिक शांति के लिए परमपिता से कामना करते हैं कि वे उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार व उनके सगे-संबंधियों को यह दुःख सहन करने की ताकत दें।
इसके साथ ही बेहद अफसोस एवं हार्दिक संवेदना का विषय है कि श्री मेघराज के निधन के बाद उनका परिवार असहाय हो गया है। उनका परिवार अति दरिद्रता की दलदल में फंस चुका है। उनके सुपुत्र श्री प्रवीण कश्यप ने हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मषाला, कुरूक्षेत्र की बैठक में गत 4 दिसम्बर, 2011 को आकर दयनीय पारिवारिक स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि उनके पास न तो खाने के लिए अनाज है, न पहनने को कपड़े हैं और न रहने के लिए मकान है। 
बैठक में समाज के गणमान्य लोगांे और शीर्ष नेताओं ने दिवंगत मेघराज के परिवार की सामूहिक आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से सादर अपील जारी की जाती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग देकर पुण्य प्राप्त करें और अपनी तरफ से दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें।
आप अपनी क्षमता के अनुसार निम्नलिखित लोगों को बीस दिन के अन्दर निम्नलिखित व्यक्तियों को सहायता राशि जमा करवाने का कष्ट करें:
1. श्री देशराज कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09416037392)
2. श्री सुन्दर सिंह कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09354199651)
3. श्री जयराम कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09896252795)
4. श्री राजेश कश्यप कश्यप, प्रधान, जिला रोहतक (मोबाईल नं. 09416629889)

इनके अलावा आप किसी भी जिला प्रधान, सचिव अथवा खंजांची को भी अपनी सहायकता राशि जमा करवा सकते हैं। लेकिन, उसकी सूचना उपर्युक्त किसी भी एक शीर्ष पदाधिकारी को जरूर दें। जिला पदाधिकारी जमा राशि को उपर्युक्त किसी भी पदाधिकारी को जमा करवाने का कष्ट करें।

रविवार, 4 दिसंबर 2011

हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध

 हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित प्रदेशध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह कश्यप, धरमशाला प्रधान श्री जयराम कश्यप , एडवोकेट प्रेम सिंह, डॉ. राम सिंह, रोहतक जिले के प्रधान  व प्रदेश प्रवक्ता  श्री राजेश  कश्यप आदि सभा के शीर्ष पदाधिकारीगण 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित रामकुमार उगाला, रामकुमार एडवोकेट एवं अमरीक सिंह 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में विचार विमर्श करते समाज के गणमान्य लोग 

पिछले छह माह से रोहतक, करनाल, कुरूक्षेत्र आदि जिलों में जारी कई हंगामी बैठकों के बाद अंतत: सुखद परिणति के रूप में हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध हो गया है। गत 4 दिसम्बर, 2011, रविवार को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा से जुड़े दोनों गुटों की अलग-अलग कई घण्टों तक हंगामी बैठकें चलीं। इन बैठकों में समाज के शीर्ष पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लिया और समाजहित में अपने बेबाक विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बैठकों में समाजहित में अपने सभी आपसी मतभेद, गिले-शिकवे और कानूनी दावे-प्रतिदावे समाप्त करके एकता के सूत्र में बंधने के प्रस्ताव पास किए। इसके बाद दोनों गुटों के ने मिलकर संयुक्त रूप से आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने, समाज के विकास में अपने सभी मतभेद भुलाने और समाज के विकास के लिए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)’ मंच के तहत एकजूट होकर काम करने जैसे संकल्पों के साथ ही यह सुझाव भी पारित किया कि दोनों गुटों की तरफ से एक 21 अथवा 30 सदस्यीय संयुक्त समझौता कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा और उसे ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ से जुड़े सभी विवादित मसलों पर सर्वसम्मत प्रस्ताव तैयार करने का अधिकार दिया जाएगा। जो प्रस्ताव यह समझौता कमेटी तैयार करेगी, वह दोनों गुटों को सर्वमान्य होगा। इन सभी रचनात्मक एवं शांति प्रस्तावों पर प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप, करनाल के एडवोकेट श्री रामकुमार कश्यप, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री राम कुमार उगाला, श्री अमरीक सिंह, धर्मशाला प्रधान श्री जय सिंह कश्यप, सभा के चेयरमैन श्री पे्रम सिंह कश्यप, करनाल के प्रधान श्री राम सिंह कश्यप, रोहतक के प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप आदि शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में समाज के सभी गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर संयुक्त रूप से सहमति पर मुहर लगाई। प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप ने इस सामाजिक एकता में अहम् भूमिका निभाने के लिए श्री सुन्दर सिंह कश्यप, श्री राम सिंह कश्यप, श्री जय सिंह कश्यप, श्री प्रेम सिंह कश्यप, सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया एवं श्री राजेश कश्यप सहित समाज अन्य कई गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कश्यप समाज की एकता के लिए पारित प्रस्तावों के बाद हरियाणा भर में स्वागत किया गया और समाज में हर्ष की लहर दिखाई दौड़ पड़ी।

11 दिसम्बर, 2011 को होगा ‘पिछड़ा वर्ग सामाजिक एकता रैली’ का आयोजन



प्यारे भाईयो और बहनों,
सादर नमस्कार।

पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श करने और पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलन्द करने के लिए आगामी 11 दिसम्बर, 2011 को प्रात: 11 बजे, जिला रोहतक में पशु मेला ग्राऊण्ड, गोहाना रोड़, नजदीक वीटा मिल्क प्लांट के स्थान पर ‘पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ के तत्वाधान में ‘पिछड़ा वर्ग सामाजिक एकता रैली’ का आयोजन होने जा रहा है। इसकी अध्यक्षता ‘पिछड़ा वर्ग एकता मंच, हरियाणा’ के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल सैनी जी करेंगे और इसमें हरियाणा के पिछड़ा वर्ग के गणमान्य लोग, नेता एवं पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

इस रैली में पिछड़ा वर्ग से संबंधित तमाम मुद्दों पर व्यापक विचार मंथन होगा और विकास की दिशा में बेहद सार्थक चिन्तन होगा। इस आयोजन में आपको सहर्ष आमंत्रित किया जाता है। पिछड़ा वर्ग का अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आपकी उपस्थिति अति अनिवार्य है। अत: आप अपने साथियों के साथ इस रैली में जरूर उपस्थित हों। रैली से संबंधित विवरण नीचे दिया गया है :- 


आपका हार्दिक धन्यवाद् एवं आभार.  

गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करो और तुरन्त रोजगार पाओ

कैरियर सूचना

फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करो और तुरन्त रोजगार पाओ।


सभी भाई-बहनों को सादर नमस्कार।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा हरियाणा प्रदेश के स्थाई निवासियों को सूचित किया जाता है कि समाज में जो भी लड़का अथवा लड़की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार से संबंध रखता है और दसवीं पास कर चुका है, उन्हें इस अत्यन्त लाभकारी रोजगारदायक योजना का लाभ जरूर दिलवाएं।
 
योजना :
इस योजना के तहत नि:शुल्क 3 महीने का जॉब ओरियन्टल कम्प्यूटर कोर्स करवाया जाएगा। कोर्स करने के उपरान्त प्राइवेट सैक्टर में सौ प्रतिशत नौकरी लगवाई जाएगी।


फीस :
कोई भी फीस नहीं लगेगी।


योग्यता :

1. दसवीं पास हो।

2. गरीबी की रेखा से नीचे हो।

3. हरियाणा  का स्थाई निवासी  हो।


 

सुविधाएं :

1.कोर्स करने वाले लड़के/लड़की के रिहायशी स्थान के नजदीकी केन्द्र में ट्रेनिंग  करवाने की कोशिश की जाएगी।

2. हॉस्टल में रहने की फ्री सुविधा दी जाएगी।

3. कोर्स से संबंधित किताबें व कापिंया Ýी में मिलेंगी।

4. एक माह बाद वजीफा भी दिया जाएगा।

5. कोर्स पूरा होने के बाद प्राईवेट नौकरी दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी।
 
अंतिम तिथि :

जितना जल्दी संभव हो सके, कोर्स में दाखिला लें।


अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :


राजेश कश्यप

(प्रधान, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक)

मोबाईल नं. 09416629889