हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित प्रदेशध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह कश्यप, धरमशाला प्रधान श्री जयराम कश्यप , एडवोकेट प्रेम सिंह, डॉ. राम सिंह, रोहतक जिले के प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप आदि सभा के शीर्ष पदाधिकारीगण
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित रामकुमार उगाला, रामकुमार एडवोकेट एवं अमरीक सिंह
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में विचार विमर्श करते समाज के गणमान्य लोग
पिछले छह माह से रोहतक, करनाल, कुरूक्षेत्र आदि जिलों में जारी कई हंगामी बैठकों के बाद अंतत: सुखद परिणति के रूप में हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध हो गया है। गत 4 दिसम्बर, 2011, रविवार को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा से जुड़े दोनों गुटों की अलग-अलग कई घण्टों तक हंगामी बैठकें चलीं। इन बैठकों में समाज के शीर्ष पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लिया और समाजहित में अपने बेबाक विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बैठकों में समाजहित में अपने सभी आपसी मतभेद, गिले-शिकवे और कानूनी दावे-प्रतिदावे समाप्त करके एकता के सूत्र में बंधने के प्रस्ताव पास किए। इसके बाद दोनों गुटों के ने मिलकर संयुक्त रूप से आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने, समाज के विकास में अपने सभी मतभेद भुलाने और समाज के विकास के लिए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)’ मंच के तहत एकजूट होकर काम करने जैसे संकल्पों के साथ ही यह सुझाव भी पारित किया कि दोनों गुटों की तरफ से एक 21 अथवा 30 सदस्यीय संयुक्त समझौता कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा और उसे ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ से जुड़े सभी विवादित मसलों पर सर्वसम्मत प्रस्ताव तैयार करने का अधिकार दिया जाएगा। जो प्रस्ताव यह समझौता कमेटी तैयार करेगी, वह दोनों गुटों को सर्वमान्य होगा। इन सभी रचनात्मक एवं शांति प्रस्तावों पर प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप, करनाल के एडवोकेट श्री रामकुमार कश्यप, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री राम कुमार उगाला, श्री अमरीक सिंह, धर्मशाला प्रधान श्री जय सिंह कश्यप, सभा के चेयरमैन श्री पे्रम सिंह कश्यप, करनाल के प्रधान श्री राम सिंह कश्यप, रोहतक के प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप आदि शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में समाज के सभी गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर संयुक्त रूप से सहमति पर मुहर लगाई। प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप ने इस सामाजिक एकता में अहम् भूमिका निभाने के लिए श्री सुन्दर सिंह कश्यप, श्री राम सिंह कश्यप, श्री जय सिंह कश्यप, श्री प्रेम सिंह कश्यप, सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया एवं श्री राजेश कश्यप सहित समाज अन्य कई गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कश्यप समाज की एकता के लिए पारित प्रस्तावों के बाद हरियाणा भर में स्वागत किया गया और समाज में हर्ष की लहर दिखाई दौड़ पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें