सोमवार, 12 दिसंबर 2011

‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन


कन्या के प्रथम जन्मदिन पर
‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन    
 ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ फोटो एल्बम 

श्रीमती कैलाशो देवी अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिन पर फोटो एल्बम का विमोचन करते हुए. साथ हैं उनके पुत्र राजेश कश्यप और पुत्रवधू श्रीमती सीमा कश्यप 

"छोरियां के बिना सृष्टि नहीं चाल सकदी, ज्याहें तै छोरी छोर्यां तै बी बाध हो सैं। हामनैं छोरियां गेल्यां किसे तरियां का भेदभाव नहीं करणा चाहिए।" ये आत्मिक उद्गार गाँव टिटौली निवासी श्रीमती कैलाशो देवी ने अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिवस पर ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भ्रूण हत्या-उन्मूलन अभियान से जुड़े युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने कहा कि कन्या-भ्रूण हत्या, महापाप है और यदि इस महापाप पर शीघ्रातिशीघ्र पूर्णत: रूप से अंकुश नहीं लगाया गया तो इसका भयंकर अभिशाप पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भू्रण हत्या उन्मूलन के लिए नाटकों, गीतों और लेखों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों का अभियान जारी रहेगा। इसके साथ ही राजेश कश्यप ने बताया कि इन्हीं मुद्दों पर आधारित उनका एक हरियाणवी नाटक संग्रह ‘खुशी के आंसू’ भी जल्द ही समाज के बीच आएगा। इस अवसर पर कन्या स्वाति को उसके प्रथम जन्मदिवस पर महेन्द्र सिंह, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती सीमा कश्यप, राजेश कश्यप, मनोज कश्यप, पवन कश्यप, श्रीमती दर्शना, श्रीमती उषा सहित विभिन्न समाजसेवीं संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपना आशिर्वाद दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं: