सोमवार, 16 मई 2016

जींद में MC चुनावों में कश्यप समाज के 3 उम्मीदवारों की घोषणा




गत 14 मई को जींद में MC चुनावों में कश्यप समाज के 3 उम्मीदवारों की घोषणा एक शानदार सामाजिक समारोह में कर दी गई.
समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया का भव्य स्वागत एवम् सम्मान किया गया.
समारोह में बड़ी धूमधाम से कश्यप समाज के तीन उम्मीदवारों को वार्ड 3 से श्री रिंकू कश्यप, वार्ड 13 से श्री राजकुमार कश्यप और वार्ड 24 से श्री संदीप कश्यप जी को MC चुनावों में उतार दिया गया.
इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप के अलावा श्री मायाराम कश्यप, श्री सज्जन कश्यप, श्री समय सिंह कश्यप, श्री सोहन लाल कश्यप, श्री वेद कश्यप, सुबेदार राम सिंह कश्यप आदि सैंकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.
पूरे कश्यप समाज की तरफ से तीनों उम्मीदवारों को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं हैं.
आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने तीनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी से अपना समुचित योगदान देने का आह्वान किया है.
-राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
www.kashyapsamaj.blogspot.in

कोई टिप्पणी नहीं: