बुधवार, 11 मई 2016

‘हरियाणा कश्यप विकास मिशन’

HARYANA KASHYAP VIKAS MISSION


‘हरियाणा कश्यप विकास मिशन’
*********************
क्या आप हरियाणा कश्यप समाज की उन्नति एवं विकास में हकीकत में सक्रिय सहभागी बनना चाहते हैं?

यदि हाँ तो आपका ‘हरियाणा कश्यप विकास मिशन’ में सादर स्वागत है।

इस मिशन के प्रमुख उद्देश्य:

1. सामाजिक एकता एवं जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन करना।

2. समाज को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ठोस व कारगर रणनीति बनाने में सहयोग करना। 

3. युवाओं के कैरियर निर्माण में मदद से लेकर असहाय लोगों की यथोचित मदद तक सुनिश्चित करना।

4. समाज की आवाज को बुलन्द करना।


5. सामाजिक रूढ़ियों एवं कुरीतियों से मुक्ति के लिए कार्य करना।


6. समाज के लिए आदर्श नेतृत्व की स्थापना में सहयोग देना। 


शर्तें: इस मिशन में उन्हीं समाजसेवी मित्रों को शामिल किया जायेगा जो निम्नलिखित शर्तें पूरी कर सकें:

1. जिनका मुख्य मकसद समाज की उन्नति एवं विकास हो।

2. जो समाजहित में होने वाली विशेष बैठकों में हिस्सा ले सकंे और समाज के लिए कुछ समय निकाल सकें।

3. जो अपने स्थानीय कश्यप समाज के बीच आदर्श भूमिका निभा सकें। 

नोट: 1. यदि आप ‘हरियाणा कश्यप विकास मिशन’ से जुड़कर सकारात्मक योगदान करते हैं तो पूरा समाज आप पर नाज करेगा।

2. यह मिशन प्रारंभिक दौर में केवल हरियाणा प्रदेश के निवासियों के लिए ही है। 

3. इस मिशन में आप अपने किसी अच्छे परिचित समाजसेवी मित्र/रिश्तेदार का नाम भी सुझा सकते हैं।

‘हरियाणा कश्यप विकास मिशन’ से जुड़ने के लिए अपना पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर/वाट्सअप नंबर, ईमेल आदि लिखकर निम्नलिखित किसी भी एक माध्यम से जल्द से जल्द भेजिए, ताकि आपसे सम्पर्क किया जा सके:-

Whats App No. : 9416629889

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
www.kashyapsamaj.blogspot.in


कोई टिप्पणी नहीं: