शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

हरसौला (कैथल) काण्ड : कश्यप परिवार की नाबालिग चार बेटियों के अपहरण मामले में शुरू होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन!

Harsola Kand

हरसौला (कैथल) काण्ड : कश्यप परिवार की नाबालिग चार बेटियों के अपहरण मामले में शुरू होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन!
****************
हरियाणा जिले के कैथल गाँव में गत 8 सितम्बर, 2016 की रात को एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण किए जाने की घटना से पूरा कश्यप समाज आक्रोशित हो उठा है। इस घटना के पता चलते ही कश्यप समाज के वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की सुध ली है। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता श्री देशराज कश्यप सहित अनेक समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए एसपी से मिले। एसपी ने कश्यप समाज के वरिष्ठ नेताओं व समाजसेवियों को पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन, कश्यप समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को सोमवार तक मामले के दोषियों को पकड़ने का सख्त अल्टीमेटम दिया है। यदि सोमवार तक सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए गए तो मंगलवार से कश्यप समाज न्याय पाने के लिए सड़कों पर उतरेगा और प्रदेशव्यापी आन्दोलन का बिगुल फूंका जायेगा। पीड़ित बच्चियों व परिवार की पीड़ा बांटने के लिए आज 10 सितम्बर, 2016 को हरियाणा कश्यप समाज के नेतागण एवं वरिष्ठ पदाधिकारी कैथल के हरसौला गाँव में पहुंचेंगे। इस बीच, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की तरफ से तमाम लोगों को प्रदेशव्यापी आन्दोलन के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया गया है।
क्या है मामला?
************
हरियाणा जिले के कैथल गाँव में गत 8 सितम्बर, 2016 की रात को एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया। इन बेटियों की उम्र 9 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। ये बेटियां अपने घर की छत पर सो रहीं थीं। अज्ञात युवकों ने सो रहे पूरे परिवार को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, यहां तक कि कुत्तों को भी बेहोश कर दिया गया। परिवार के लोगों को जब सुबह होश आया तो उन्हें वारदात का पता चला कि चार बेटियां गायब हैं। बेटियों के गायब होने की सूचना तितरम थाने में दर्ज करवाईं गईं। उनकीं काफी तलाश करने के बाद चारों बेटियों को बेहोशी की हालत में घर से तीन किलोमीटर दूर ज्वार के खेत में पड़ा पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। समय पर समुचित कार्यवाही न होने से ग्रामीण भड़क गए और पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरकर पेहवा चौंक पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएस मनदीप कौर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व नशीला पदार्थ सुंघाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। चारों बहनों की मैडीकल जांच होने के बाद बयान भी दर्ज हो चुके हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात करके सोमवार तक का सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए गए तो आगामी मंगलवार से प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ दिया जायेगा और सड़कों पर उतरकर भारी धरना-प्रदर्शन शुरू हो जायेगा।
-राजेश कश्यप
प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

****फोटो: साभार - दैनिक हरिभूमि।

कोई टिप्पणी नहीं: