बाल संरक्षण आयोग का सादर आभार....साधुवाद
**************
हरसौला (कैथल) के एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों के अपहरण के मामले में संज्ञान लेने, पीड़ितों को न्याय दिलाने और पीड़ित मासूम बच्चियों की शिक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाल अधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती रमनदीप कौर विशेष तौरपर कल 14 सितम्बर, 2016 को पीड़ित परिवार से मिलीं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए। आयोग की माननीय सदस्य आदरणीया श्रीमती रमनदीप कौर जी का समस्त कश्यप समाज तहेदिल से आभार प्रकट करता है और उन्हें साधुवाद देता है। मामले की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें: http://kashyapsamaj.blogspot.in/2016/09/special-story-on-harsola-kand.html
(समाचार-साभार: दैनिक ट्रिब्यून)
*
-राजेश कश्यप
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
http://kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें