हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) पंजीकरण के नवीनीकरण की राह हुई आसान! मुख्य प्रशासनिक कमेटी को मिला मान !! कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए गए पास !!!
************************
मित्रों! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) एवं हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय मिटिंग दिनांक 4 जुलाई, 2017, मंगलवार को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष परम आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मिटिंग में कई मुद्दों एवं प्रस्तावों पर गहन-विचार मंथन हुआ, जिनका निष्कर्ष निम्नलिखित रहा :
1. इस उच्चस्तरीय मीटिंग में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के नए एक्ट के तहत पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रगति-रिपोर्ट पर चर्चा हुई। इस सन्दर्भ में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्री देशराज कश्यप जी ने समाज के बीच रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सभा के पंजीकरण-नवीनकरण के सन्दर्भ में गत 27 जून, 2017 को कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ के साथ फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रार, कुरूक्षेत्र से मिलने उनके कार्यालय में गए, लेकिन उस दिन रजिस्ट्रार साहब से मुलाकात संभव नहीं हो पाई। श्री देशराज ने आगे बताया कि आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के आदेश एवं मार्गदर्शनानुसार मैंने गत 3 जुलाई, 2017, सोमवार को रजिस्ट्रार साहब से मुलाकात की और सभा की स्थिति एवं परिस्थितियों से विस्तार से अवगत करवाया और सभा के पंजीकरण-नवीनीकरण की अपील की। समाज के बीच श्री देशराज कश्यप ने बताया कि रजिस्ट्रार महोदय ने उन्हें निम्नलिखित बातें स्पष्ट कीं:
1. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का रजिस्ट्रेशन नं. 184 बना रहेगा, इसे न तो परिवर्तित किया जा सकता है और न ही किसी अन्य को जारी किया जा सकता है।
2. नए एक्ट के तहत प्रदेश की आधे से अधिक संस्थाओं/सभाओं/संगठनों ने अपने पंजीकरण नए एक्ट के तहत अपरिहार्य कारणों से अब तक नवीनीकृत नहीं करवाए हैं। इनमें से एक हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) भी शामिल है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2017 रखी गई थी। विभाग की तरफ से नवीनीकरण की स्थिति से हरियाणा सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। ऐसे में प्रबल संभावनाएं हैं कि हो सकता है कि हरियाणा सरकार जल्द ही नवीनीकरण का एक अन्य सुनहरी मौका देने का निर्णय ले ले। इस सुनहरी अवसर का लाभ हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) उठाने की पात्र है।
3. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) द्वारा 13 सितम्बर, 2015 से गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) पूर्णतः कानून-सम्मत है। यह मान्य है। इस कमेटी का संचालन सभा के संविधान के अनुसार और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए और इसे समाज के बीच सर्वसम्मति से पारित होना चाहिए। इस कमेटी का गठन एडहाॅक आधार पर होना चाहिए।
4. संस्थाओं को मुख्यतः तीन प्रकार से चलाया जाता है: 1. एडमिनिस्ट्रेटीव कमेटी द्वारा 2. लीगल गर्वनिंग बाॅडी द्वारा और 3. डाॅक्यूमैंटरी एडमिनिस्ट्रेटीव बाॅडी द्वारा। वर्तमान दशा में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का संचालन तीसरी कैटेगरी में मान्य है।
विशेष नोट: श्री देशराज कश्यप द्वारा रजिस्ट्रार के हवाले से दी गई जानकारियों के अनुसार मिटिंग में समाज के गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाए और पंजीकरण-नवीनीकरण की समस्त प्रक्रियाओं को पूरा करवाया जाए।
2. सभा/संस्था के पूर्व प्रधानों/पदाधिकारियों द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते पानी/सिवरेज का बिल नहीं भरा गया और यह बिल बढ़कर आज लगभग 2 लाख 16 हजार हो चुका है। मिटिंग में इस मुद्दे पर भी गहन-विचार विमर्श किया गया और अंत में सर्वसम्मति से इस बकाया बिल की अदायगी के लिए सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
3. मिटिंग में यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया कि यदि पूर्व पदाधिकारी/सदस्य/आम व्यक्ति के पास हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अथवा हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र से सम्बंधित कोई भी वैधानिक दस्तावेज/सामान/अन्य सामग्री किन्ही परिस्थितियों में मौजूद है तो उन्हें विनम्र अपील की जाती है और सलाह दी जाती है कि समाजहित एवं स्वहित में वे तत्काल समुचित माध्यम से उसे मुख्य प्रशासनिक कमेटी को सुपुर्द करना सुनिश्चित करे। अन्यथा, भविष्य में उन्हें सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर विकट परिस्थितियों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
4. मिटिंग में धर्मशाला में रिपेयरिंग कार्य को जल्द पूरा करने और बारिश के दिनों में ब्लाॅक होने वाले सिवरेज की समस्याओं के निराकरण के लिए समुचित कदम तत्काल उठाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
5. मिटिंग में सभा/संस्था के कार्यक्रमों/गतिविधियों/बैठकों/सेमीनारों/अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक माईक सिस्टम, बुफर, स्पीकर आदि खरीदने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889