बुधवार, 24 मई 2017

यमुनानगर में अपार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयन्ती


यमुनानगर में अपार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयन्ती


जिला यमुनानगर में कश्यप समाज उत्थान सेवा सभा (रजि. 414) के तत्वावधान में सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जी की जयन्ती अपार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जयन्ती महोत्सव महर्षि कश्यप धर्मशाला, अमरपुरी तिलक नगर, ससौली रोड़ पर आयोजित किया गया। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद आदरणीय श्री राजकुमार सैनी जी थे। महोत्सव की अध्यक्षता सरपरस्त एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने की। इस अवसर पर कश्यप समाज के अनेक वरिष्ठ गणमान्य नेता श्री जय भगवान कश्यप जी, श्री करता राम कश्यप जी, श्री महेश कश्यप जी, श्री जोगिन्दर कश्यप जी, श्री सुरेन्द्र माजरी जी, श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’, श्री लक्ष्मी चन्द कश्यप जी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन कश्यप समाज उत्थान सेवा सभा (रजि. 414) के महासचिव श्री सुभाष कश्यप जी ने किया। उल्लेखनीय है कि सभा के प्रधान एवं समाज के जानेमाने युवा नेता श्री जोगिन्दर कश्यप जी की देखरेख में महर्षि कश्यप जयन्ती के अवसर पर एक पखवाड़ा (पन्द्रह दिन) तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कीर्तन, भण्डारा, पूजा-पाठ, भक्ति-कार्यक्रमों का शानदार, अद्भूत व अनूठा आयोजन हुआ। इसमें नारी समाज की उपस्थिति बेहद उल्लेखनीय एवं सराहनीय रही। महिलाओं, युवतियों एवं नन्हे बच्चों की झांकियों, कीर्तन, भक्ति रचनाओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिरस से सराबोर किए रखा। भजन गायकों ने समां को बांधे रखा। शहर में निकाली गई भव्य झांकियां बेहद मनोहर, उत्साहपूर्ण एवं भक्तिभाव से सराबोर रहीं। बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। युवाओं के जोश, अनुशासन एवं निष्ठाभाव ने महोत्सव को एक नई गरिमा प्रदान की। 


वोट की ताकत को पहचानो: राजकुमार सैनी


महर्षि कश्यप जयन्ती महोत्सव के मुख्य अतिथि एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद आदरणीय श्री राजकुमार सैनी जी ने अपने सम्बोधन में समाज को अपनी वोट की ताकत पहचानने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि हम अपनी वोट की ताकत को पहचान लें तो हमें चिल्लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने आंकड़ों के साथ पिछड़े समाज के साथ हर स्तर पर होने वाले भेदभावों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी भागीदारी 50 प्रतिशत है तो फिर 27 प्रतिशत आरक्षण पर ही क्यों अटके हैं? उन्होंने कहा कि यदि स्थितियों में सुधार नहीं हुआ तो उनका मिशन है कि वर्ष 2019 में हम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पहुंच वाले घरों में तो लाखों रूपये वेतन पाने वालों की दस-दस नौकरियां मिल जाएंगी, लेकिन मजदूर व गरीब परिवारों में एक भी नौकरी नहीं। सांसद श्री राजकुमार सैनी ने मिशन 2019 का हवाला देते हुए कहा कि वे हर घर में एक-एक नौकरी देंगे। इसके अलावा उन्होंने देश व समाज में चल रही संकीर्ण राजनीति पर भी गहरे कटाक्ष किए। सांसद महोदय ने यमुनानगर की निर्माणाधीन कश्यप धर्मशाला के निर्माण में अपने कोष से 5 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की। 


समाज को ‘शिक्षायुक्त’ और ‘नशा-मुक्त’ बनाना हमारी प्राथमिकता है: बलजीत सिंह मतौरिया


सरपरस्त एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज को शिक्षित करना और नशे से मुक्त करना है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक जागरूकता नहीं आएगी। श्री मतौरिया जी ने ‘जैसा खाए अन्न, वैसा होए मन’ की लोकोक्ति के सन्दर्भ में समाज से आह्वान किया कि बाहर की सफाई के साथ-साथ अन्दर की सफाई भी करें। उन्होंने समाज से शराब को त्यागने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शराब सब बुराईयों एवं अपराधों की जड़ है। सरपरस्त जी ने हरियाणा सरकार से बिहार व गुजरात की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी पूर्ण शराबबन्दी लागू करने की मांग करते हुए कहा कि शराब से जितना सरकारी खजाना भरता है, उससे कई गुना प्रदेश के लोगों का नुकसान होता है। इसलिए प्रदेशहित में शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए। उनकीं इस मांग का महोत्सव में उपस्थित महिलाओं ने हाथ उठाकर जोरदार समर्थन किया। श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सांसद श्री राजकुमार सैनी जी से अपील करते हुए कहा कि वे पिछड़े समाज को श्रेणी एक व दो में भी 27 प्रतिशत आरक्षण दिलवाएं और सरकार से नौकरियों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए ‘श्वेत पत्र’ जारी करवाने का प्रयास करें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। श्री मतौरिया जी ने पिछड़ों के बैकलॉग पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में पिछली चौधरी भूपेन्द्र हुड्डा सरकार में तो पिछड़ों का बैकलॉग 65000 नौकरियों का बताया जा रहा है, जबकि वर्तमान श्री मनोहर लाल सरकार इसे 35000 बता रही है। आखिर सच्चाई क्या है? इसके साथ ही आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि प्राईवेट स्कूलों के लिए एक विशेष निगरानी कमेटी गठित करे, ताकि वे प्राईवेट स्कूलों की मनमानी लूट व फीसों पर अंकुश लगा सकें। इससे अभिभावकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी। श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज से एकजूट होने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने समाजहित में लिए गए फैसलों से भी अवगत करवाया और बेटियों को बचाने, पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया। सरपरस्त जी ने जयन्ती महोत्सव के शानदार व भव्य आयोजन के लिए कश्यप समाज उत्थान सेवा सभा (रजि. 414) के प्रधान श्री जोगिन्दर कश्यप जी एवं उनकीं पूरी टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाईयां, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।


राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को ‘समाज गौरव-सम्मान’ से नवाजा गया


यमुनानगर में आयोजित महर्षि कश्यप जयन्ती महोत्सव में मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री राजकुमार सैनी जी एवं समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने युवा समाजसेवी एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को ‘समाज-गौरव सम्मान’ से नवाजते हुए शॉल व पगड़ी भेंट की। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने राजेश कश्यप ‘टिटौली’ की उपलब्धियों एवं सामाजिक योगदान की मुक्त-कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुमुख प्रतिभा के धनी हैं और हमारे देश व समाज का गौरव हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजेश कश्यप ‘टिटौली’ ने रचनात्मक लेखन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय नाम कमाया है और ‘डॉ. अंबेडकर फैलोशिप सम्मान-2003’, ‘सन्त कबीर सम्मान-2006’,‘सीएसआर’, सी.एस.आर. मि. इंटेलेक्चूअल अवार्ड-2010, ‘डॉ. अम्बेडकर-रत्न अवार्ड-2010’, ‘शहीद चन्द्रशेखर आजाद अवार्ड’ 2012, ‘दैनिक भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड-2012’, ‘सिम्मी मरवाह युवा पत्रकार अवार्ड-2014’, ‘प्रज्ञा साहित्य सम्मान-2015’, ‘चौधरी रणबीर सिंह राष्ट्रीय गौरव अवार्ड-2016’, ‘राजा नाहर सिंह अवाड-201र्6’ और ‘राह-ग्रूप बैस्ट सोशल वर्कर अवार्ड-2016’ आदि दो दर्जन भर प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करके अपने समाज का नाम रोशन किया है। सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने आगे कहा कि राजेश कश्यप ‘टिटौली’ पिछले पन्द्रह वर्षों से समाज की उन्नति एवं विकास में सतत सक्रिय सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं और समाज को एकजूट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने राजेश कश्यप ‘टिटौली’ को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद दिया। सरपरस्त जी ने आगे कहा कि समाज की प्रतिभाओं को भविष्य में भी ‘समाज-गौरव सम्मान’ से नवाजा जाता रहेगा, ताकि समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाया जा सके।
जयन्ती महोत्सव को श्री जयभगवान कश्यप, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री महेश कश्यप, श्री करता राम कश्यप, श्री सुरेन्द्र माजरी, श्री जोगिन्दर कश्यप, श्री लक्ष्मी कश्यप, श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ आदि अनेक गणमान्य समाजसेवी नेताओं ने सम्बोधित किया और समाज को एकजूट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 















1 टिप्पणी:

sandeep kashyap ने कहा…

kashyap samaj is changing and this change will bring fruit of development in our society.