सोमवार, 24 दिसंबर 2018

हरियाणा के जीन्द जिले में हुआ शानदार सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन


हरियाणा के जीन्द जिले में हुआ शानदार सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन

दिनांक 23.12.2018 को हरियाणा के जीन्द जिले की हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला में एकलव्य सेना एवं फूलन सेना के तत्वावधान में सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के प्रधान श्री समय सिंह कश्यप जी ने की और बतौर मुख्य अतिथि ‘एकलव्य सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सांसद स्व. श्रीमती फूलन देवी जी के पति आदरणीय श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने शिरकत की, जबकि संचालन कश्यप निषाद मल्लाह विकास मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री वीरभान आर्य जी ने किया। सम्मेलन के आयोजन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कुमार कश्यप जी का सराहनीय योगदान रहा। सम्मेलन से पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को हरियाणा की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई। 

जागरूकता सम्मेलन में विचार-मन्थन के मुख्य विषय

1.     सामाजिक एकता
2.     राजनीतिक भागीदारी

समाज के लिए अपनी जान भी कर दूंगा कुर्बान : उम्मेद सिंह कश्यप
 ‘एकलव्य सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने समाज को एकजूट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्व. फूलन देवी की तरह अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए डटकर संघर्ष करना सीखें और उनकीं तरह समाज में जागरूकता की मिसाल कायम करें। श्री उम्मेद सिंह कश्यप ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता के लोग नहीं चाहते कि हम आगे बढ़ें। हमें आगे बढ़ने से रोकने के लिए या तो वीर धनुर्धर एकलव्य की तरह अंगूठा छल से काट लिया जाता है या फिर फूलन देवी की तरह जान से मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वे फूलन की तरह अपने समाज के मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। हम डटकर हर चुनौती का सामना करेंगे। हम अपने समाज की एकता को अटूट बनाएंगे और राजनीतिक भागीदारी भी हासिल करेंगे। श्री उम्मेद सिंह कश्यप ने कहा कि जिस दिन आप अपने अधिकारों के लिए एक होकर एक स्वर में आवाज बुलन्द करेंगे, उसी दिन आपको सफलता हासिल हो सकेगी। इसलिए, हमें हर मतभेद व मनभेद को भुलाकर एक साथ खड़े हो जाना चाहिए। ‘एकलव्य सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने कहा कि अब कश्यप समाज दलित व पिछड़ा वर्ग को एकजूट करने के लिए कमर कस चुका है। उन्होंने कहा कि अब हम सभी दलित व पिछड़े लोग समाजहित में एकजूट होंगे और राजनीतिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करके दम लेंगे। श्री उम्मेद सिंह कश्यप ने कहा कि हमारे साथ बहुत धोखा हो चुका है, अब हम किसी के धोखे में आने वाले नहीं हैं। हम स्वयं की एकजूटता सुनिश्चित करेंगे और एकजूट होकर अपने अधिकारों को हासिल करेंगे। श्री उम्मेद सिंह कश्यप ने आगे कहा कि समाज की आन-बान और शान के लिए वे अपने खून का कतरा-कतरा बहा देंगे और समाज जो भी आदेश, निर्देश अथवा सलाह देगा, वे उस पर अमल करेंगे। उनका बस एक ही सपना है कि हमारा दलित, वंचित एवं पिछड़ा समाज एकजूट हो, उन्नत हो और राजनीतिक भागीदारी के साथ-साथ अपने सभी हकों को हासिल करे।
हरियाणा कश्यप समाज के समर्पित एवं कर्मठ लोगों के लिए राजनीतिक नेतृत्व का सुनहरा अवसर

सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में यह तथ्य के प्रमुखता से उभरकर सामने आया कि वर्ष 2019 के चुनाव हरियाणा कश्यप समाज के समर्पित एवं कर्मठ लोगों के लिए राजनीतिक नेतृत्व का सुनहरा अवसर लेकर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में जनसंख्या के हिसाब से कश्यप समाज पिछड़ा वर्ग में प्रथम स्थान पर आता है और दो दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभाता है। अपरिहार्य कारणों से विडम्बनावश अब तक इन समीकरणों का समाज के समर्पित व कर्मठ लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया था। लेकिन, अब समाज के निष्ठावान, समर्पित, जुझारू और कर्मठ लोगों को चुनावी मैदान में उतारा जायेगा और उन्हें तन-मन-धन से पूरा सहयोग किया जायेगा। हरियाणा कश्यप समाज अन्य पिछड़ा वर्ग, दलित व वंचित समाज के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगा और पिछड़े समाज के लिए एक संयुक्त आदर्श नेतृत्व खड़ा करने का अभूतपूर्व कार्य करेगा। इसके लिए जल्द ही ‘एकलव्य सेना के साथ मिलकर लोकसभा से लेकर विधानसभा तक और जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कर्मठ नेताओं को मान-सम्मान के साथ अपना योगदान सुनिश्चित करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जायेगा। सम्मेलन में ‘एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने खुला ऐलान किया कि समाज समर्पित, जुझारू और कर्मठ लोगों को वर्ष 2019 के चुनावों में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतारा जायेगा और पिछड़ा वर्ग को एकजुट करके उनकीं जीत को सुनिश्चित करने का काम किया जायेगा।

सामाजिक एकता एवं राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए लिया संकल्प

सम्मेलन में तमाम समाजसेवी बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में सामाजिक एकता एवं राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का संकल्प लिया। दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को एकजूट होने का आह्वान किया। सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर दिया और अपने अमूल्य सुझावों से अवगत करवाया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में अनेक बुद्धिजीवी समाजसेवियों ने की सक्रिय भागीदारी

सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनेक बुद्धिजीवी समाजसेवियों ने की सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाई। इनमें प्रमुख रूप से पटना (बिहार) से श्री उपेन्द्र साहनी जी, राष्ट्रीय अखिल सामाजिक न्याय मोर्चा से रामकिशन सैन जी, पूर्व बीएसएफ के एडीशनल डारेक्टर जनरल श्री मनोहर बाथम जी, गोरखपुर से श्री ज्ञानेन्द्र निषाद जी, दिल्ली से श्री राकेश कश्यप जी, श्री सुभाष कश्यप जी, कु. प्रिती कश्यप जी, श्री रोहताश कश्यप जी, राजेश कश्यप जी, जीन्द से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कुमार कश्यप जी, बिलासपुर से श्री चतर सिंह कश्यप जी, यमुनानगर से श्री महेश कश्यप जी, करनाल से श्री जय भगवान कश्यप जी, कुरूक्षेत्र से श्री दलबीर कश्यप जी, पानीपत से श्री शिवचरण कश्यप जी, श्री लखमीचन्द कश्यप जी, हिसार से मास्टर महावीर जी, सोनीपत से श्री दयानंद पंवार जी, कैथल से श्री सुलतान सिंह कश्यप जी, पंचकूला से श्री जसमेर कश्यप जी, श्री शिव कुमार कश्यप जी, पानीपत से श्री आर.डी. कल्याण जी, गुड़गांव से श्री शमशेर कश्यप जी, रोहतक से श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ जी आदि शामिल थे। 

8 जनवरी, 2019 को दिल्ली में होगा संयुक्त सामाजिक सम्मेलन

सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने आगामी 8 जनवरी, 2018 को दिल्ली में देशभर के कश्यप समाज सहित अन्य पिछड़े समाज के समाजसेवी बुद्धिजीवियों का संयुक्त सामाजिक सम्मेलन बुलाने और अधिकारों के लिए सिंहनाद करने का ऐलान किया। इस संयुक्त सामाजिक सम्मेलन में भी सामाजिक एकता को मजबूत करने और अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गहन चिंतन-मंथन होगा। इसके साथ ही समाज की आगे की रणनीति तय की जायेगी। श्री उम्मेद सिंह कश्यप जी ने इस संयुक्त सामाजिक सम्मेलन में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने आह्वान किया कि समाजहित में आप दिल्ली सम्मेलन में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। 

रिपोर्ट :

राजेश कश्यप ‘टिटौली’
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889

शनिवार, 29 सितंबर 2018

समाजहित में भागीरथी प्रयास

समाजहित में भागीरथी प्रयास
********
बेहद प्रसन्नता का विषय है कि समाजहित में भागीरथी प्रयास पूरी गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ किए जा रहे हैं। एक तरफ, हाल ही में वरिष्ठ समाजसेवी श्री समे सिंह कश्यप जी, जीन्द व अन्य सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवियों के सद्प्रयासों से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (184) के नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन जमा कर दिया गया है। निश्चित तौरपर यह एक भागीरथी प्रयास है। इससे हरियाणा कश्यप समाज को समाज समर्पित, कर्मठ व जवाबदेह नए नेतृत्व के मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं, दूसरी तरफ, हरियाणा कश्यप राजपूत भवन (धर्मशाला), कुरूक्षेत्र को प्रदेश स्तरीय भवन/धर्मशाला का दर्जा देने एवं उसके लिए स्वतंत्र प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के भागीरथी प्रयास भवन की वर्तमान अस्थायी प्रशासनिक कमेटी द्वारा किए जा रहे हैं। इससे धर्मशाला से जुड़े विवादों से निजात मिलने की उम्मीद बनी है। समाजहित में ये भागीरथी प्रयास बेहद सराहनीय एवं स्वागत योग्य हैं। यह समाज की उन्नति एवं विकास के लिए उम्मीदों की नई किरणें हैं। हम सबको समाहित में ऐसे भागीरथी प्रयासों में सहयोगी बनना चाहिए।
सादर।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
Mobile/Whats App No. : 9416629889

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवाएं...



कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवाएं...
***********
समाज की वर्तमान परिस्थितियों के बीच समाज के अनेक वरिष्ठ नेताओं और बुद्धिजीवी समाजसेवी मित्रों के निरन्तर भारी आग्रह/आह्वान और उनकीं भावनाओं विश्वास का मान रखते हुए मैं हरियाणा में अपने कश्यप समाज के सर्वांगीण विकास, सम्मान, जवाबदेह नेतृत्व, सामाजिक एकता एवं आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से जल्द ही एक बार फिर प्रदेश स्तर पर एक बड़ी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी लेने का मन बना रहा हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि हम सब मिलकर पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने समाज की एकता, सामंजस्यता, उन्नति एवं विकास के लिए काम करेंगे तो निश्चित तौरपर समाज को एक नई दिशा देने में कामयाब होंगे। मुझे मालूम है कि वर्तमान परिस्थितियों में समाज के लिए किसी भी स्तर पर कोई जिम्मेदारी लेना केवल चुनौतीपूर्ण होगा, बल्कि तलवार की धार पर चलने के समान भी होगा। इसके बावजूद भी अपने समाज के विकास के लिए मैं एक बार फिर समाज की सेवा में सक्रिय रूप से समर्पित होने को तैयार हूँ। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर समाज को एक नई दिशा देने में कामयाब होंगे। मैं समाजहित में नई जिम्मेदारी को स्वीकार करने से पहले आप सबका मार्गदर्शन चाहता हूँ। कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवाएं।
जय महर्षि कश्यप...जय कश्यप समाज।
सादर।
-राजेश कश्यपटिटौली
Mobile/Whats App No. : 9416629889

बुधवार, 22 अगस्त 2018

पानीपत में हुआ कश्यप सामाजिक सम्मेलन

पानीपत में हुआ कश्यप सामाजिक सम्मेलन
सांसद श्री राजकुमार सैनी जी समाज के बीच अपील करने पहुंचे!
गत 21 अगस्त, 2018 को पानीपत में सामाजिक सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में हरियाणा कश्यप समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिनमें समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, सेवानिवृत डी.एस.पी. एवं वरिष्ठ समाजसेवी करताराम कश्यप जी, श्री राजपाल कश्यप जी, पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप जी, पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप जी, श्री समय सिंह कश्यप जी, श्री सुरेन्द्र कश्यप माजरी जी, श्री लखमी कश्यप जी, श्री रामदिया कश्यप जी आदि शामिल थे। सामाजिक सम्मेलन में कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री राजकुमार सैनी जी समाज से सहयोगी की अपील करने पहुंचे। 


सांसद महोदय का सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। 


सरपरस्त जी ने सामाजिक सम्मेलन में आह्वान किया कि समाज के सभी नेता एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से आह्वान किया कि वे कश्यप समाज को उसकी जनसंख्या के अनुरूप समुचित प्रतिनिधित्व देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कांग्रेस नेता श्री रणदीप सुरजेवाला के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सभी पार्टियों को प्रदेश में प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा करना चाहिए। सामाजिक सम्मेलन को सांसद श्री राजकुमार सैनी जी ने अपने सम्बोधन में समाज से चुनावों में सहयोग की अपील। उन्होंने कहा कि यदि उनकीं सरकार बनती है तो वे समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। सांसद सैनी ने कश्यप समाज के लोगों को टिकट देने का वायदा भी किया। 


सामाजिक सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने कश्यप समाज को उचित भागीदारी देने की अपील करते हुए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। सामाजिक सम्मेलन में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चिन्तन-मन्थन हुआ। सम्मेलन के दौरान कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति बनाई गई।
-राजेश कश्यप ’टिटौली’
Mobile/Whats App No. : 9416629889

सोमवार, 13 अगस्त 2018

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक


शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक
-----
दिनांक 13 अगस्त, 2018 को गांव जसिया जिला रोहतक में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के सुपौत्र श्री यादविन्द्र सिंह संधू के करकमलों से माननीय विशिष्ट अतिथि हरियाणा कश्यप समाज के सरपरस्त एवं वरिष्ठ समाजसेवी बलजीत सिंह मतौरिया जी, महामण्डलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज जी एवं महन्त रोशनगिरी जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व श्री यादविन्द्र सिंह संधू शीला बाईपास, रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ जी के धूणे पर पहुंचे और दण्डवत शीश नवाया। आदरणीय बाबा बलजीत सिंह मतौरिया जी ने उनका स्वागत और सम्मान करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। इसके बाद महामण्डलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज जी के डेर पर पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथियों को स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

शहीद भगत सिंह युवा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप बंटू जी की अगुवाई में मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी का मकड़ौली टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। इससे आगे उन्हें 300 से अधिक मोटरसाईकिलों एवं सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ देशभक्ति गीतों पर नाचते गाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जसिया के प्रांगण में धूमघड़ाके के साथ ले जाया गय। यहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक किया गया। 

इसके बाद ज्योति प्रकाश स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियें ने देशभक्ति गीत, भजन, नाटक, कविता, नारे व विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रख्यात हरियाणवी पोप स्टार गजेन्द्र फौगाट ने अपनी देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां देकर हर किसी का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी ने शहीद भगत सिंह जी को स्मरण किया और युवाओं को उनके विचारों व दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी पुरानी मांगे दोहराते हुए भारत सरकार से अपील की कि जिन देशभक्त शहीदों पर अंग्रेजों ने आतंकवादी का ठप्पा लगाया हुआ है, उसे मिटाकर शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीदों के लिए एक ऐसा म्यूजीयम स्थापित किया जाए, जिसमें शहीदों से जुड़ी यादगार चीजों को संजोया जा सके, ताकि हमारी नई पीढ़ी अपने शहीदों के त्याग, तप एवं बलिदानों से अवगत हो सके। श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी ने आजकल की संकीर्ण राजनीति पर भी करारे प्रहार किये।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने शहीद भगत सिंह के दर्शनशास्त्र पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने युवापीढ़ी से अपने शहीदों के त्याग एवं बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के लिए काम करने का आह्वान किया। श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज से शिक्षा पर जोर देने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें। 
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। 



















-राजेश कश्यप ‘टिटौली’