पानीपत में हुआ कश्यप सामाजिक सम्मेलन
सांसद श्री राजकुमार सैनी जी समाज के बीच अपील करने पहुंचे!
गत 21 अगस्त, 2018 को पानीपत में सामाजिक सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में हरियाणा कश्यप समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिनमें समाज के सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी, सेवानिवृत डी.एस.पी. एवं वरिष्ठ समाजसेवी करताराम कश्यप जी, श्री राजपाल कश्यप जी, पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप जी, पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप जी, श्री समय सिंह कश्यप जी, श्री सुरेन्द्र कश्यप माजरी जी, श्री लखमी कश्यप जी, श्री रामदिया कश्यप जी आदि शामिल थे। सामाजिक सम्मेलन में कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री राजकुमार सैनी जी समाज से सहयोगी की अपील करने पहुंचे।
सांसद महोदय का सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
सरपरस्त जी ने सामाजिक सम्मेलन में आह्वान किया कि समाज के सभी नेता एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से आह्वान किया कि वे कश्यप समाज को उसकी जनसंख्या के अनुरूप समुचित प्रतिनिधित्व देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सरपरस्त आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कांग्रेस नेता श्री रणदीप सुरजेवाला के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सभी पार्टियों को प्रदेश में प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा करना चाहिए। सामाजिक सम्मेलन को सांसद श्री राजकुमार सैनी जी ने अपने सम्बोधन में समाज से चुनावों में सहयोग की अपील। उन्होंने कहा कि यदि उनकीं सरकार बनती है तो वे समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। सांसद सैनी ने कश्यप समाज के लोगों को टिकट देने का वायदा भी किया।
सामाजिक सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने कश्यप समाज को उचित भागीदारी देने की अपील करते हुए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। सामाजिक सम्मेलन में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चिन्तन-मन्थन हुआ। सम्मेलन के दौरान कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति बनाई गई।
-राजेश कश्यप ’टिटौली’
Mobile/Whats App No. : 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें