सोमवार, 13 अगस्त 2018

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक


शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक
-----
दिनांक 13 अगस्त, 2018 को गांव जसिया जिला रोहतक में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के सुपौत्र श्री यादविन्द्र सिंह संधू के करकमलों से माननीय विशिष्ट अतिथि हरियाणा कश्यप समाज के सरपरस्त एवं वरिष्ठ समाजसेवी बलजीत सिंह मतौरिया जी, महामण्डलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज जी एवं महन्त रोशनगिरी जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व श्री यादविन्द्र सिंह संधू शीला बाईपास, रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ जी के धूणे पर पहुंचे और दण्डवत शीश नवाया। आदरणीय बाबा बलजीत सिंह मतौरिया जी ने उनका स्वागत और सम्मान करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। इसके बाद महामण्डलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज जी के डेर पर पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथियों को स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

शहीद भगत सिंह युवा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप बंटू जी की अगुवाई में मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी का मकड़ौली टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। इससे आगे उन्हें 300 से अधिक मोटरसाईकिलों एवं सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ देशभक्ति गीतों पर नाचते गाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जसिया के प्रांगण में धूमघड़ाके के साथ ले जाया गय। यहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं दुग्धाभिषेक किया गया। 

इसके बाद ज्योति प्रकाश स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियें ने देशभक्ति गीत, भजन, नाटक, कविता, नारे व विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रख्यात हरियाणवी पोप स्टार गजेन्द्र फौगाट ने अपनी देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां देकर हर किसी का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी ने शहीद भगत सिंह जी को स्मरण किया और युवाओं को उनके विचारों व दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी पुरानी मांगे दोहराते हुए भारत सरकार से अपील की कि जिन देशभक्त शहीदों पर अंग्रेजों ने आतंकवादी का ठप्पा लगाया हुआ है, उसे मिटाकर शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीदों के लिए एक ऐसा म्यूजीयम स्थापित किया जाए, जिसमें शहीदों से जुड़ी यादगार चीजों को संजोया जा सके, ताकि हमारी नई पीढ़ी अपने शहीदों के त्याग, तप एवं बलिदानों से अवगत हो सके। श्री यादविन्द्र सिंह संधू जी ने आजकल की संकीर्ण राजनीति पर भी करारे प्रहार किये।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने शहीद भगत सिंह के दर्शनशास्त्र पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने युवापीढ़ी से अपने शहीदों के त्याग एवं बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के लिए काम करने का आह्वान किया। श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज से शिक्षा पर जोर देने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें। 
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। 



















-राजेश कश्यप ‘टिटौली’ 

कोई टिप्पणी नहीं: