‘जन लोकपाल बिल’ आन्दोलन
की सफलता पर
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने जमकर मनाया जश्न
9 अप्रैल, रोहतक।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा प्रख्यात वयोवृद्ध समाजसेवक अण्णा हजारे द्वारा भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ‘जन लोकपाल बिल’ लागू करवाने हेतू शुरू किए गए जन आन्दोलन की सफलता पर जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई और एक-दूसरे को बधाई दी गई। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं रोहतक जिले के प्रधान युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध अण्णा हजारे के नेतृत्व में यह मात्र शुरूआत भर है, अभी तो जंग बहुत लंबी चलेगी और इस जंग में कश्यप समाज कभी पीछे नहीं रहेगा।
इस अवसर पर कश्यप सभा के सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया ने घोषणा करते हुए कहा कि इस बिल को संसद में पास करवाने से लेकर, उसे सच्चे अर्थों में लागू करवाने तक की जंग में हम सब सक्रिय भागीदारी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज देश के करोड़ों युवाओं को इस भ्रष्टाचार विरोधी महायुद्ध में महान समाजसेवी अण्णा हजारे जैसे श्री कृष्ण की जरूरत थी, जोकि अब समय रहते पूरी हो गई है। सभा के सभी सदस्यों ने भ्रष्टाचार की इस मुहिम में बढ़चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया और ‘इंकलाब-जिन्दाबाद’ व ‘भारत-माता की जय’ के नारे बुलन्द किए।
(प्रिय पाठक ! कृपया करके अपनी प्रतिक्रिया/सुझाव जरूर दें। आपकी बड़ी कृपा होगी। आदर सहित - राजेश कश्यप)