मंच पर विराजमान वरिष्ठ नेता
गत १७ अप्रैल, २०११ को सैनी एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनील सैनी की अध्यक्षता में ‘पिछड़ा वर्ग एकता मंच, हरियाणा’ की प्रथम कार्यकर्ता बैठक हुई। यह बैठक मंच की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बुलाई गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम आगामी बैठक तक सर्वसम्मति से टाल दिया गया। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग की सभी बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भाग लिया। इस बैठक में कश्यप समाज की तरफ से हरियाणा कश्यप समाज के सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर कश्यप, जिला रोहतक प्रधान श्री राजेश कश्यप सहित अन्य पदाधिकारियों व समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा कश्यप समाज के सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने पिछड़ा वर्ग के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे पदों का लालच त्यागकर समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए संकल्पबद्ध हों। सैनी एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनील सैनी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ठ एवं Åर्जावान समाजसेवी लोगों को मौका दिया जाएगा। हरियाणा कश्यप राजपूतस सभा रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं का विश्वास दिलाया कि पिछड़ा वर्ग के हकों की लड़ाई में उनका समाज किसी से पीछे नहीं रहेगा और कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एकता मंच, हरियाणा की आगामी बैठक की सूचना भी इस ब्लॉग्स पर प्रकाशित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें