सोमवार, 30 नवंबर 2015

पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता को सलाम!

पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता को सलाम!
********
मैं पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता का सलाम करता हूँ और उन सभी बन्धुओं को हार्दिक बधाईयां देना चाहता हूँ, जिन्होंने पिछड़ा वर्ग को जागरूक व संगठित करने के लिए अटूट मेहनत, असीम त्याग और अनंत कष्ट झेले हैं। गत 28 नवम्बर, 2015 को कुरूक्षेत्र (हरियाणा) के सांसद माननीय श्री राजकुमार सैनी के आह्वान पर नई दिल्ली के ‘राम लीला मैदान’ में आयोजित ‘पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन’ अभूतपूर्व एकता, जागरूकता, निष्ठा और समर्पण भाव का शानदार प्रदर्शन किया। इस महासम्मेलन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के हजारों लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। लाखों की संख्या में पहुँचे जनसैलाब से रामलीला मैदान एकदम देखने व निहारने लायक था। लोगों का जोश, उत्साह और अनुसान तो लाजवाब था। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने का गौरव मुझे भी मिला। मैं आयोजक बन्धुओं का तहेदिल से आभारी हूँ, जिन्होंने मुझ जैसे आम व्यक्ति को वीवीआईपी दीर्घा में बैठने का सौभाग्य प्रदान किया। निःसन्देह, पिछड़ा वर्ग की यह जागरूकता निकट भविष्य में राजनीतिक एवं सामाजिक क्रांतिकारी परिणाम लाने वाली है, बशर्ते की पिछड़ा वर्ग के लोग जोश के साथ होश को भी अटूट बनाए रखें।
-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)।
Mob 9416629889







Haryana Kashyap Suchana Manch


शुक्रवार, 27 नवंबर 2015

निर्माणाधीन गौशाला के निर्माण में यथासंभव आर्थिक योगदान देने के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी से भेंट

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने जीन्द स्थित निर्माणाधीन गौशाला के निर्माण में यथासंभव आर्थिक योगदान देने के लिए हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी से 19 नवम्बर, 2015 को उनके रोहतक दौरे के दौरान भेंट की। श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी ने अध्यक्ष जी को गौशाला निर्माण में हरसंभव मदद देने का वायदा किया है।




गौशाला के निर्माण में यथासंभव आर्थिक योगदान देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी से भेंट

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने जीन्द स्थित निर्माणाधीन गौशाला के निर्माण में यथासंभव आर्थिक योगदान देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी से 18 नवम्बर, 2015 को रोहतक में उनके निवास स्थान पर भेंट की। 





मंगलवार, 24 नवंबर 2015

Membership

Information for Membership of Haryana Kashyap Rajpoot Sabha

आदरणीय मित्रो ! समाजहित में इस जानकारी को सोशल मीडिया व वाट्स अप ग्रूप में अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें। आपका तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद होगा।
-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889

सोमवार, 23 नवंबर 2015

सदस्य बनें और बनाएं ! समाज को आगे बढ़ाएं !!!

सदस्य बनें और बनाएं ! समाज को आगे बढ़ाएं !!!
***************

आदरणीय मित्रो! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। इसकी शुरूआत गत 11 नवम्बर, 2015 को मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र से की।

सभा की सदस्यता वर्ष 2019 तक के लिए मात्र 10 रूपये की सहयोग राशि में दी जा रही है।
सभा की सदस्यता हासिल करने वाले व्यक्तियों को ही सभा के आगामी चुनावों में मतदान करने, चुनाव लड़ने और समाज के वैधानिक मसलों में भागीदारी करने का मौका मिलेगा।

इस सदस्यता अभियान से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और अपने गाँव, ब्लॉक अथवा जिले में सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सदस्यता रसीद काट सकता है।

सदस्यता रसीद कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र के मैनेजर से जारी करवाई जा सकती हैं।
यदि आप अपने गाँव अथवा जिले में ही सदस्यता रसीद हासिल करना चाहते हैं अथवा अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप को मोबाईल नंबर 9416629889, ई-मेल: rajeshtitoli@gmail.com फेसबुक www.facebook.com/rkk100, वाट्स अप नंबर : 9416629889 ब्लॉग : www.kashyapsamaj.blogspot.in पर अपना पूरा नाम व पता भेजें और साथ ही यह भी बताएं कि उन्हें कितनी रसीदें चाहिए।

प्रदेश के सभी जिलों में जल्द से जल्द रसीदें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस समय प्रदेश के पाँच जिलों में रसीदें उपलब्ध हो चुकी हैं, जिसका पूर्ण विवरण निम्नलिखित है:-
1. रोहतक : श्री राजेश कश्यप (मोबाईल नं.: 9416629889)
2. पानीपत : श्री लखमीचन्द कश्यप (मोबाईल नं.: 9466029685)
3. यमुनानगर : श्री महेश कश्यप (मोबाईल नं.: 93553935)
4. जीन्द : श्री वीरभान आर्य (मोबाईल नं.: 9466475970)
5. करनाल : श्री राम सिंह (मोबाईल नं.: 9466789192)
इन जिलों के लोग सभा की सदस्यता प्राप्त करने अथवा सदस्यता रसीदें प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

-राजेश कश्यप
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
Mob. No.: 9416629889,
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
Facebook : www.facebook.com/rkk100,
Whats App No : 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in

बुधवार, 18 नवंबर 2015

हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र की आय-व्यय का Monthly ब्यौरा

पारदर्शिता की ओर बढ़ते कदम
*************
आदरणीय मित्रो! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की पारदर्शी कार्यप्रणाली संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए प्रतिमाह हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र की आय-व्यय का ब्यौरा आपकी सेवा में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पिछले माह अक्तूबर (1 अक्तूबर से 7 नवम्बर, 2015 तक) का संक्षिप्त ब्यौरा इस प्रकार है:-
कुल आमदनी = 2,11,719.00 रूपये कुल खर्च = 1,07,361.00 रूपये कैश इन हैण्ड = 1,04,358.00 रूपये (खर्च का पूरा रिकार्ड़ तैयार है।)
-राजेश कश्यप प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) मोबाईल नं.: 9416629889 www.kashyapsamaj.blogspot.in

सोमवार, 16 नवंबर 2015

कन्या गुरूकुल संकल्प महायज्ञ

कन्या गुरूकुल संकल्प महायज्ञ
************
गत 11 नवम्बर, 2015 को आर्य गुरूकुल महाविद्यालय स्थापना हेतु कन्या गुरूकुल संकल्प महायज्ञ गाँव भाली आनन्दपुर (रोहतक) में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 51 आर्य समाज इकाईयों ने अलग-अलग यज्ञवेदियों पर आहुतियां डाली। गाँव टिटौली की आर्य समाज की इकाई के साथ मुझे भी इस महायज्ञ में आहूति डालने का परम सौभाग्य मिला।
www.kashyapsamaj.blogspot.in




शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

बाल दिवस पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं और आशीर्वाद

बाल दिवस पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं और आशीर्वाद

बाल दिवस पर सभी बच्चों को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की ओर से हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं और आशीर्वाद. बच्चे कल के कर्णधार हैं और देश का भविष्य हैं. उनका सही पालन-पोषण, देख-रेख, शिक्षा संस्कार देने आदि की जिम्मेदारी हम सबकी है . आइये हम सब मिलकर अपने बच्चों को देश व समाज का एक अच्छा नागरिक बनाएं और एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करें. सभी बच्चे सदैव स्वस्थ रहें, हरदम खिलखिलाते रहें और देश व समाज का उज्जवल भविष्य बनें, ऐसी हमारी शुभ मंगल कामनाएं हैं.  
" Happy Children's Day."  


-बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी।

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।


http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/11/happy-vishvkrma-day.html

Invitation of Membership Mission

Invitation of Membership Mission

रोहतक जिले के महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान शुरू


रोहतक जिले के महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान शुरू
मुझे आज रोहतक जिले के महम ब्लॉक में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने का परम सौभाग्य मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्यों श्री बलबीर कश्यप जी, श्री राम लाल कश्यप जी, श्री बलराम कश्यप जी, श्री बीर सिंह, श्री सुनील कश्यप जी आदि को सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी श्री राम लाल कश्यप जी को सौंप दी गई। महम ब्लॉक (रोहतक) के गाँवों के सभी कश्यप बन्धु सदस्य बनने के लिये तैयार रहें। हर गाँव तक यह सदस्यता अभियान पहुंचेगा। यदि किसी कारणवश महम ब्लॉक का कोई गाँव अथवा परिवार इस सदस्यता अभियान से छूट जाये तो वे कृपा करके सदस्यता अभियान के स्थानीय प्रभारी श्री राम लाल कश्यप जी से उनके मोबाईल नंबर 9813016162 पर सम्पर्क करें अथवा मुझे सूचित करें। आपको सदस्यता देने यथाशीघ्र समाज का कोई न कोई प्रतिनिधि जरूर आपके घर पहुंचेगा। धन्यवाद एवं आभार सहित,

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889

www.kashyapsamaj.blogspot.in


बड़ी श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया भैया दूज पर्व


बड़ी श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया भैया दूज पर्व
आज घर में भैया दूज पर्व बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी बिटिया स्वाति कश्यप अपने छोटे भाई रूपेश कश्यप को तिलक करने के उपरांत लड्डू खिलाते हुए। भगवान हर बहन-भाई को सदैव खुश रखे, हमारी यही शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद है।

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889

www.kashyapsamaj.blogspot.in

गुरुवार, 12 नवंबर 2015

शुक्रिया... अमर उजाला, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण

शुक्रिया... अमर उजाला, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण।




-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

विश्वकर्मा जयन्ती की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयन्ती की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं


आदरणीय मित्रों ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की ओर से विश्वकर्मा जयन्ती पर सभी शिल्पकारों एवं दस्तकारों को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं।  भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा से आप सबको निरंतर उन्नति, प्रतिष्ठा और समृद्धि प्राप्त हो। 

-बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी।

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।


http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/11/happy-vishvkrma-day.html

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

दीपावली आप सब के लिए मंगलमय हो

दीपावली आप सब के लिए मंगलमय हो 

आदरणीय मित्रों ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की ओर से दीपावली के पावन  पर्व की आप सबको हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं।  आप सबके घरों में धन, सम्मान, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास सदैव बना रहे. पुन: शुभकामना है कि दीपावली आप सब के लिए मंगलमय हो.

-बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी।

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।

http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/11/happy-deepawali-from-kashyap-samaj.html

Press Note - HARYANA KASHYAP RAJPOOT SABHA - 10 Nov 2015

Press Note - HARYANA KASHYAP RAJPOOT SABHA - 10 Nov 2015

सोमवार, 9 नवंबर 2015

मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने समाजहित में पास किए कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव प्रस्ताव

मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने समाजहित में पास किए कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव प्रस्ताव
बैठक की अध्यक्षता  करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी
अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार दिनांक 8 नवम्बर, 2015 को कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने की और संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप टिटौली (रोहतक) ने किया। इस बैठक में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्यों के अलावा कश्यप समाज के अनेक युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवियों ने भाग लिया। इस बैठक में समाजहित में कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए, जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं:-
 

‘सदस्यता-अभियान’ का शुभारंभ 
‘सदस्यता-अभियान’ का शुभारंभ करते मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी
इस बैठक में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की ‘सदस्यता-अभियान’ का शुभारंभ मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने किया। इस अभियान के अन्तर्गत श्री बलजीत सिंह मतौरिया को बनाया गया। उल्लेखनीय है कि समाज की नई संवैधानिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए यह सदस्यता अभियान शुरू किया गया है।यह सदस्यता 31 दिसम्बर, 2019 तक के लिए दी जा रही है। हरियाणा प्रदेश का कोई भी वयस्क (18 या 18 वर्ष से अधिक आयु वाला) व्यक्ति (महिला/पुरूष) मात्र 10.00 (दस) रूपये सहयोग राशि देकर सदस्यता हासिल कर सकता है। सभा के आगामी चुनावों में केवल वही व्यक्ति वोट डाल पायेंगे, जिनके पास सभा की नई सदस्यता रसीद होगी। खास बात यह है कि इस बार सदस्यता अभियान के अन्तर्गत नाम, पिता/पति का नाम, आयु और पते के साथ-साथ सदस्य का मोबाईल नंबर और गोत्र भी दर्ज किया जा रहा है ताकि सभा के आगामी कार्यक्रमों की सूचना उन तक निरन्तर पहुंचाई जा सके और बच्चों के विवाह आदि के लिये रिश्ते तलाशने में आसानी के लिए ‘गोत्र’ की जानकारी ली सके। सदस्यता अभियान के लिए हर जिले, ब्लॉक व हर गाँव में रसीदें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से इस अभियान का हिस्सा बनकर समाजसेवा कर सकता है और कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के मैनेजर से रसीदें प्राप्त कर सकता है। 
मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के कर कमलों से  सभा की सदस्यता हासिल करते हुए 
 प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप

यदि आप अपने स्थान पर ही रसीदें प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप को मोबाईल/Whats App: 9416629889 पर या email : rajeshtitoli@gmail.com अथवा फेसबुक www.facebook.com/rkk100 या फिर ब्लॉग www.kashyapsamaj.blogspot.in पर अपनी मांग दर्ज करवा सकते हैं। यथाशीध्र उन्हें रसीदें पहुंचा दी जायेंगी। सदस्यता संबंधी सारा रिकार्ड कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र की वर्तमान कमेटी के पास रहेगा।
 


मुख्य प्रशासनिक कमेटी का विस्तार
हरियाणा कश्यप समाज में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के ठोस कार्यों और समाजहित में विकसित की गई पारदर्शी कार्यप्रणाली से नई चेतना व विश्वास का संचार हुआ है। इसके कारण समाज के अनेक गणमान्य बुद्धिजीवियों और समाजसेवकों ने प्रदेश की मुख्य प्रशासनिक कमेटी में शामिल होकर सक्रिय व समर्पित भाव से समाज की सेवा करने की अभिलाषा दिखाई है। इसके मद्देनजर कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाहित में अपने अधिकारों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी का विस्तार करते हुए 11 नए सदस्यों को कमेटी में शामिल होकर समाज की सेवा करने का मौका दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कमेटी के कुल सदस्यों की संख्या 21 थी। कमेटी के नए 11 सदस्यों की सूची इस प्रकार है:-
1.    श्री कुन्दन लाल कश्यप, अम्बाला कैन्ट - मोबाईल नं.:9416499698
2.    श्री समे सिंह कश्यप, जीन्द - मोबाईल नं.:9466155602
3.    श्री सुलतान सिंह कश्यप, कैथल - मोबाईल नं.: 9896471509
4.    श्री महाबीर कश्यप (मास्टर), हिसार - मोबाईल नं.: 9468373171
5.    श्री सतबीर सिंह कश्यप, काहनी, रोहतक - मोबाईल नं.: 9466062309
6.    श्री सुरेन्द्र कश्यप, माजरी, कुरूक्षेत्र - मोबाईल नं.: 9416872366
7.    श्री शिवचरण कश्यप, पानीपत - मोबाईल नं.: 9896784066
8.    श्री नाथी राम कश्यप, करनाल - मोबाईल नं.: 9896212186
9.    श्री बाबूराम कश्यप, करनालए - मोबाईल नं.: 8929815424
10.    श्री सुभाष चन्द कश्यप ईसाक पेहवा कुरूक्षेत्रए - मोबाईल नं.: 9896714033
11.    श्री नरेन्द्र कश्यप, घरौण्डा, करनाल। 


मुख्य प्रशासनिक कमेटी के तीन सदस्य तुरन्त प्रभाव से निष्कासित
मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्य श्री सुन्दर सिंह कश्यप, गोहाना (सोनीपत) को अनुशासनहीनता के कारण कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके तुरन्त प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही, कमेटी की लगातार तीन मिटिंगों में अनुपस्थित रहने और समाजहित में अपेक्षित सहयोग न देने वाले दो सदस्यों श्री राम कुमार एडवोकेट, करनाल और श्री प्रेम सिंह एडवोकेट, करनाल को भी तुरन्त प्रभाव से मुख्य प्रशासनिक कमेटी से निष्कासित कर दिया गया है। अब मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सक्रिय सदस्यों की संशोधित संख्या 29 हो गई है। इसमें 18 पुराने और 11 नए सदस्य हैं। 


कमेटी का प्रत्येक सदस्य एक पंखा धर्मशाला में स्वैच्छिक रूप से दान देगा
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि मुख्य प्रशासनिक कमेटी का प्रत्येक सदस्य एक पंखा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से दान देगा। इसके साथ ही समाज के अन्य समाजसेवी दानी सज्जनों से पंखा, बर्तन अथवा अन्य सामान स्वैच्छिक रूप से धर्मशाला में दान करने का आह्वान किया गया है। दानी सज्जन जो भी दान देंगे वे उस पर अपना नाम व पता लिखवा सकते हैं या अपने किसी बड़े बुजुर्ग अथवा पूर्वज की याद में भेंट कर सकते हैं। 


धर्मशाला प्रबन्धन कमेटी के अधिकार एवं शक्तियां तय
कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र की प्रबन्ध कमेटी (अस्थायी) को सम्मानित किया गया
 मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र की प्रबन्ध कमेटी (अस्थायी) के अधिकार व शक्तियां तय की हैं। धर्मशाला प्रबन्धन कमेटी अपने विवेक से धर्मशाला में 10,000 (दस) हजार रूपये तक ही खर्च कर सकेगी। इससे अधिक की खर्च राशि के लिए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की सहमति लेना अनिवार्य होगा। कमेटी के तीन वरिष्ठ सदस्य नया संयुक्त बैंक खाता खुलवाएंगे और पारदर्शिता रखते हुए उसका पूर्व निर्धारित नियमों के तहत संचालन करेंगे। धर्मशाला का पुराना खाता बन्द करवाने और नया खाता खुलवाने के लिए सभा के पूर्व प्रधान (संवैधानिक) श्री प्रवीण कश्यप, जीन्द ने अपनी लिखित सहमति दे दी है। मौजूदा धर्मशाला प्रबन्ध कमेटी (अस्थायी) के सदस्यों का विवरण इस प्रकार है:-
1.    श्री महेश कश्यप, जगाधरी (यमुनानगर): प्रधान
2.    श्री लखमी कश्यप, पानीपत: सचिव
3.    श्री बीरभान आर्य, जीन्द: खजांची
4.    श्री जय भगवान कश्यप, करनाल: सदस्य

5.    श्री देशराज कश्यप, पेहोवा, कुरूक्षेत्र: सदस्य

पूर्व प्रदेशाध्यक्षों को आजीवन सदस्यता
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्षों का सम्मान बनाये रखने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की आजीवन सदस्यता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्हें संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य होने की सौगात भी दी गई है। 

श्री देशराज कश्यप, पेहोवा (कुरूक्षेत्र)  दस्तावेजों सहित अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह की उपस्थिति में और धर्मशाला की वर्तमान प्रबन्धन कमेटी के सुपर्द करते हुए

कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रधानों से लिया जायेगा पाई-पाई का हिसाब
 

मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के सभी पूर्व प्रधानों से समाज की पाई-पाई का हिसाब लेने का ठोस निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत प्रत्येक पूर्व धर्मशाला प्रधान से उनके कार्यकाल का दस्तावेजों सहित पूरा हिसाब देना होगा और जो पूर्व प्रधान पूरा हिसाब-किताब नहीं देगा, उसके खिलाफ एफआरआई दर्ज करवाई जायेगी और कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस क्रम में श्री देशराज कश्यप, पेहोवा (कुरूक्षेत्र) ने दस्तावेजों सहित पूरा हिसाब मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह की उपस्थिति में और धर्मशाला की वर्तमान प्रबन्धन कमेटी के सुपर्द कर दिया है। इसके साथ ही श्री प्रवीण कश्यप, जीन्द ने बहुत जल्द एक-एक पाई का हिसाब सभा को देने की लिखित सहमति दी है। इनके अलावा श्री जय राम कश्यप, कुरूक्षेत्र आदि को अपना पूरा हिसाब देने से बचने का दोषी मानते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने कानूनी कार्यवाही करने व नोटिस भेजकर हिसाब देने के सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने इस वैधानिक कार्यवाही के लिए धर्मशाला की वर्तमान प्रबन्धन कमेटी को आधिकारिक शक्तियां प्रदान की हैं। 

इन सब निर्णयों के अलावा मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किये:
1.    कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र की दुकानों के किराए की नई दरें तय की जायेेंगी।
2.    धर्मशाला में के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावों को सहमति से पास किया गया।
3.    महर्षि कश्यप लाईब्रेरी खोलने और साहित्यिक सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी। देश भर के लोगों का साहित्यिक सामग्री एकत्रित करने में सहयोग लिया जायेगा।
4.    धर्मशाला की दीवारों पर समाज के महापुरूषों के चित्र और संक्षिप्त जीवनी के अलावा समाज सुधार के स्लोगन अंकित करवाए जायेंगे।
5.    हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के संविधान संशोधन पर गंभीरता से कदम उठाये जाएंगे।
6.    उल्लेखनीय समाजसेवा, विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती के प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह में ‘हरियाणा कश्यप गौरव अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा और साथ ही 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समाज के बजुर्गों को विशेष तौरपर सम्मान दिया जायेगा।

(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
मोबाईल नं./ Whats App: 9416629889
email : rajeshtitoli@gmail.com
www.facebook.com/rkk100
www.kashyapsamaj.blogspot.in

बुधवार, 4 नवंबर 2015

8 नवम्बर, 2015 की प्रदेश स्तरीय बैठक के प्रस्तावित एजेण्डे

8 नवम्बर, 2015 की प्रदेश स्तरीय बैठक के प्रस्तावित एजेण्डे
*******************
आदरणीय मित्रो! आगामी 8 नवम्बर, 2015, रविवार को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रदेश स्तरीय बैठक मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में होगी। इस बैठक में निम्नलिखित एजेण्डे प्रस्तावित हैं:-
1. नई सदस्यता (31 दिसम्बर, 2019 तक) अभियान शुरू करना।
2. धर्मशाला की दुकानों के पुराने किरायों की नई दरें तय करना।
3. कश्यप धर्मशाला कुरूक्षेत्र का नया संयुक्त खाता खुलवाना।
4. वर्तमान धर्मशाला कमेटी (अस्थायी) द्वारा आय-व्यय का सभा के बीच प्रस्तुत करना।
5. धर्मशाला कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रबन्धकों से लेखाजोखा लेने बारे दिशा-निर्देश तय करना।
6. धर्मशाला कुरूक्षेत्र में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करना एवं नए प्रस्तावित कार्यक्रमों की मंजूरी देना।
7. कश्यप समाज से सम्बंधित साहित्यिक सामग्री, पुस्तकें, फोटोग्राफ्स आदि उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष कमरे का निर्धारण करना, ताकि समाज के लोग उनका लाभ उठा सकें और समाज में जागरूकता बढ़ सके।
8. धर्मशाला की दीवारों व उपयुक्त स्थानों पर कश्यप समाज के महापुरूषों की जीवनी एवं उनके फोटो अंकित करवाना।
9. धर्मशाला में यथोचित स्थानों पर सामाजिक जागरूकता के स्लोगन एवं शिक्षाप्रद सूक्तियां अंकित करवाना।
10. सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्षों को भविष्य में विशेष आमंत्रित सदस्य दर्जा (आजीवन) देने का प्रावधान बनाना, ताकि उनके द्वारा की गई समाजसेवा का सम्मान सुनिश्चत हो सके।
11. सभा के संविधान संशोधन बारे चर्चा करना।
12. समाज के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों द्वारा जो रचनात्मक सुझाव दिये जाएंगे, उन पर गम्भीरता से विचार करना।

नोट: 1. हरियाणा प्रदेश के सभी कश्यप समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से विशेष आग्रह है कि वे सभा की इस बैठक में जरूर से जरूर भाग लें और समाज विकास में अपना समुचित योगदान दें।
2. इस बैठक में सदस्यता अभियान का बिगुल फूंका जायेगा, इसलिए जो भी समाजसेवी अपने परिवार, मोहल्ले, गाँव, ब्लॉक व जिला में सदस्यता अभियान में स्वैच्छिक योगदान देना चाहता है, वह कुरूक्षेत्र धर्मशाला में आकर अपना पंजीकरण करवाकर जितनी भी रसीदें लेना चाहे, ले सकता है।
3. किसी कारणवश जो लोग बैठक में न पहुंच सकें वे बाद में कुरूक्षेत्र धर्मशाला के प्रबन्धक से मिलकर अपना पंजीकरण करवाकर रसीदें जारी करवा सकता है अथवा प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप से मोबाईल नं. 9416629889 पर सम्पर्क कर सकता है।
4. जो भी बुद्धिजीवी समाज के साहित्य के संकलन एवं उसके प्रदर्शन के लिये अपने प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं, वे इस बैठक में जरूर पहुंचे, ताकि उनकी सुविधार्थ एक विशेष कमरे का निर्धारण किया जा सके।
5. जितने भी कश्यप समाज के लोग वाट्स अप, फेसबुक, ट्वीटर आदि किसी भी रूप में सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, कृपा करके वे इस सूचना को कॉपी-पेस्ट करके जरूर से जरूर सांझा/Share करें, ताकि हरियाणा के कोने-कोने और जन-जन तक जानकारी का प्रसार हो सके।
6. यदि आप इस बैठक के सन्दर्भ में कोई विचार/प्रस्ताव/सुझाव देना चाहें तो आपका स्वागत है।
(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in