सोमवार, 30 नवंबर 2015

पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता को सलाम!

पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता को सलाम!
********
मैं पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता का सलाम करता हूँ और उन सभी बन्धुओं को हार्दिक बधाईयां देना चाहता हूँ, जिन्होंने पिछड़ा वर्ग को जागरूक व संगठित करने के लिए अटूट मेहनत, असीम त्याग और अनंत कष्ट झेले हैं। गत 28 नवम्बर, 2015 को कुरूक्षेत्र (हरियाणा) के सांसद माननीय श्री राजकुमार सैनी के आह्वान पर नई दिल्ली के ‘राम लीला मैदान’ में आयोजित ‘पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन’ अभूतपूर्व एकता, जागरूकता, निष्ठा और समर्पण भाव का शानदार प्रदर्शन किया। इस महासम्मेलन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के हजारों लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। लाखों की संख्या में पहुँचे जनसैलाब से रामलीला मैदान एकदम देखने व निहारने लायक था। लोगों का जोश, उत्साह और अनुसान तो लाजवाब था। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने का गौरव मुझे भी मिला। मैं आयोजक बन्धुओं का तहेदिल से आभारी हूँ, जिन्होंने मुझ जैसे आम व्यक्ति को वीवीआईपी दीर्घा में बैठने का सौभाग्य प्रदान किया। निःसन्देह, पिछड़ा वर्ग की यह जागरूकता निकट भविष्य में राजनीतिक एवं सामाजिक क्रांतिकारी परिणाम लाने वाली है, बशर्ते की पिछड़ा वर्ग के लोग जोश के साथ होश को भी अटूट बनाए रखें।
-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)।
Mob 9416629889







कोई टिप्पणी नहीं: