‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ बनाने के उद्देश्य
आदरणीय मित्रों! कई मित्रों ने ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ बनाने के उद्देश्यों के बारे में पूछा है और यह जानना चाहा है कि मंच में उनकी उपयोगिता क्या है? मित्रों इस मंच के कई मकसद हैं। हम इस मंच के माध्यम से अपने समाज को संगठित और जागरूक करना चाहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वो तमाम जानकारियां एवं सूचनाएं आप तक पहुंचाना चाहते हैं, जो प्रदेश का सबसे बड़ा सवैधानिक सामाजिक संस्था ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)’ समाजहित में कार्य कर रही है और भविष्य में करने की इच्छुक है। इसके साथ ही सभा की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाना और समाज का नेतृत्व करने वाले लोगों को समाज के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह बनाना है। इस मंच के माध्यम से हम समाज से एक सार्थक संवाद स्थापित करना चाहते हैं। आप सबसे समाजहित में गंभीर विचार-मन्थन करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आप समाज की उन्नति एवं विकास के लिए अपने रचनात्मक सुझाव, विचार और प्रस्ताव सुझाएं। हम समाज को राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि हर क्षेत्र में आगे लाना चाहते हैं। हरियाणा प्रदेश में हमारा ‘कश्यप समाज’ पिछड़ा वर्ग में सबसे बड़ा है। इसके बावजूद आजतक हमें हमारा हक नहीं मिला है और किसी भी स्तर पर हमें लाभ नहीं मिला है। हमारा समाज कमजोर नेतृत्व के कारण निरन्तर पिछड़ता चला जा रहा है। वर्तमान नेतृत्व मजबूत हो और भावी नेतृत्व उम्मीदों के अनुरूप खरा उतरने वाला तय करें। हम इस मंच के माध्यम से उन नौजवान समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों की खोज करना चाहते हैं, जो अपने समाज के लिए कुछ करने की कसक रखते हैं और समाज को आगे ले जाने का दम रखते हैं। हम हरियाणा प्रदेश में एक ऐसा नेतृत्व खड़ा करना चाहते हैं, जो प्रदेश के कोने-कोने में रह रहे कश्यप परिवारों की सुध ले, गरीब बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करे, असहायों की मदद करे, आपातकालीन परिस्थितियों में सहयोगी बने, होनहार बच्चों को प्रतिवर्ष सम्मान देकर हौंसला बढ़ाए, बुजुर्गों का सम्मान बढ़े, कन्याओं का सम्मान बढ़े, समाज से कुरीतियां और कुप्रथाएं बंद हों, समाज में एक नई जागरूकता एवं चेतना का समावेश हो, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, समाज को राजनीतिक भागीदारी मिले, बेरोजगारों व बेकारों को रोजी-रोजगार दिलाने के लिए अभियान चले आदि-आदि।
मित्रों! यह सब अब तक प्रदेश में नहीं हुआ है। संभवतः समाज में और खासकर, नौजवानों में आक्रोश है, हताशा है और निराशा है। हम समाज को एक कुशल नेतृत्व नहीं दे पा रहे हैं। इसी वजह से हमारा समाज निरन्तर पिछड़ता चला जा रहा है। जितने कार्य ऊपर गिनवाये हैं, ये सब असंभव नहीं हैं। ये सब संभव हैं। ये तभी संभव हैं जब समाज के सभी होनहार युवा, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और समाज-चिन्तक एकजुट होकर समाजहित में कार्य करेंगे। जब ऐसे लोगों से मिलकर प्रदेश में एक नया सामाजिक नेतृत्व खड़ा होगा। इस नेतृत्व को खड़ा करना ही अपने इस मंच का मुख्य मकसद रखा गया है। इसीलिए, मैं सभी मित्रों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूँ कि चुटकलों, शायरी, मनोरंजन, गुड मॉर्निंग, नमस्ते, अनावश्यक राजनीतिक टीका-टिप्पणी, व्यक्तिगत सामग्री आदि मंच पर न डालें और केवल समाजहित में अपने विचार, सुझाव, शिकवा-शिकायत आदि रखें। आपके हर सवाल एवं संशय का समाधान होगा। यदि आप समाज को आगे बढ़ाने में सक्रिय योगदान देना चाहते हैं तो आगे आईये, आपको समाज का नेतृत्व करने का पूरा मौका मिलेगा। चूंकि, मंच अभी शुरू हुआ है। आप सबसे यह उम्मीद है कि आप भविष्य में समाजहित में जितने भी निर्णय लिए जाएं, उनमें जरूर सहयोगी बनें और समाज के विकास मे ंयथोचित योगदान दें। पूर्ण विश्वास है कि काफी हद तक सम्मानित मित्रों को इस मंच के उद्देश्यों का सहज अनुमान लग गया होगा। यदि फिर भी कोई बात छूट गई हो तो आप खुलकर पूछें, हमें आपसे सार्थक संवाद करने में बेहद खुशी एवं गर्व होगा। आप सबका मंच पर पुनः स्वागत है। इसके साथ ही आपसे नम्र निवेदन है कि आपकी जानकारी में समाज के जो बुद्धिजीवी व समाजसेवी हैं, उन्हें भी इस मंच के साथ जोड़ने में मदद करें। सादर आभार एवं धन्यवाद।
-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 09416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें