उम्मीद जगाते युवा समाजसेवी मित्र
************
आदरणीय मित्रो! पहली बार अपने समाज की उन्नति एवम् विकास के लिए युवा समाजसेवी मित्रों की उच्च स्तर पर सक्रिय व सराहनीय भागीदारी देखने को मिल रही है.
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के प्रदेश भर में चल रहे सदस्यता अभियान में जिस तरह बड़ी संख्या में समर्पित व निष्ठा भाव के साथ युवा समाजसेवी मित्रों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है और निरंतर करवा रही है, वह समाज के लिए बड़ी उम्मीदें जगाने वाली हैं.
सभा के सदस्यता अभियान के क्रम में मुझे करनाल जिले के घरौंडा ब्लॉक के सदस्यता प्रभारी और युवा समाजसेवी मित्र श्री मंगल सिंह कश्यप जी ने समाज की दशा और दिशा पर गंभीर चिंतन मंथन के लिए बुलाया. मैं पहली बार भाई मंगल सिंह और उनके सहयोगी साथियों श्री राजेश कश्यप, श्री अतुल कश्यप आदि कई युवाओं से मिला और समाज संदर्भ में विस्तार से चर्चा की.
इन मित्रों से मिलकर मुझे अपार हर्ष और गर्व की अनुभूति हुई. ऐसे मित्रों की समाज के प्रति समर्पित भावना, निष्ठा, सोच, समझ, कसक और योजना वाकई हमारे सपनों के समाज के निर्माण को साकार करने वाली हैं.
आप सब समाजसेवी मित्रों का सादर अभिनंदन और साधुवाद है.
-राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाइल नं. : 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें