शनिवार, 19 दिसंबर 2015

कश्यप समाज में अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार

कश्यप समाज में अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार
**********
आदरणीय मित्रो! कल हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की सदस्यता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए  पानीपत, करनाल, कैथल रूट पर था.

जिन मित्रों ने रसीद बुक मंगवाई थी, उन तक रसीद बुक पहुंचाने की जिम्मेवारी पूरी की और साथ ही अपने समाज के लोगों से समाज की उन्नति व विकास को लेकर गंभीर चिंतन -  मंथन करने का सौभाग्य भी मिला.

बेशक काफी देर रात को घर लौट पाया.
लेकिन, इस बात की अति प्रसन्नता है कि हम अपने कश्यप समाज के लोगों में सभा के सदस्यता अभियान से लेकर सभा की नई पारदर्शी कार्यप्रणाली, रचनात्मक सोच और नौजवानों की भागीदारी तक  के प्रति अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार कायम करने में कामयाब हो रहे हैं.

इस समय हरियाणा प्रदेश के कोने कोने से समाज के बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग सभा के सदस्यता अभियान में स्वैच्छिक योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं और काफी संख्या में आ चुके हैं.

मित्रो! आप सबके असीम स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही यह सब हो पा रहा है. आप सब साधुवाद और बधाई के पात्र हैं.

-राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाइल नं. 9416629889)

www.kashyapsamaj.blogspot.in

कोई टिप्पणी नहीं: