आदरणीय मित्रो! बेहद दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि गत 23 नवम्बर, 2015 को हमारे कश्यप समाज के दो होनहार युवा एक भयंकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिनमें एक युवा की मौत मौके पर ही हो गई थी और गंभीर रूप से घायल दूसरे युवा ने भी सात दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आज दोनों हमारे युवा साथी इस दुनिया में नहीं हैं। ये दोनों युवा हमारे वरिष्ठ समाजसेवी नेता एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप, पिहोवा (कुरूक्षेत्र) के साले के सुपुत्र थे। इतने बड़े हादसे का समाचार विलंब से मिला, जिसका हमें खेद है। दो नौजवानों की मौत एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। इस क्षति की भरपाई कभी नहीं हो सकती। इस अपार दुःख की घड़ी में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) शोक संतप्त परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि दोनों दिवंगत आत्माओं को शांति दे और अपने श्रीचरणों में स्थान दे। इसके साथ ही भगवान से दुआ है कि वो शोक संतप्त परिवार को इस भारी दुःख व क्षति को सहन करने की ताकत दे। ओउम शांति-शांति।🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें