गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

"कश्यप चेतना यात्रा"

🙏💐सुप्रभात मित्रो!💐🙏

आज से "कश्यप चेतना यात्रा" का शुभारम्भ कर रहा हूँ.

इस यात्रा का मूल मकसद समाज से सीधा संवाद स्थापित करके समाज में चेतना पैदा करना और समाज को संगठित करना.

इस यात्रा के दौरान उन कश्यप रत्नों की खोज भी की जायेगी, जो स्वैच्छिक रूप से समाजसेवा के इस मिशन में सहयोगी बन सकें और प्रदेश की मुख्य संविधानिक संस्था  "हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभा सके.

इस "कश्यप चेतना यात्रा" की शुरुआत अपने गृह जिले रोहतक से कर रहा हूँ.

कल से दूसरे जिलों में समाज के बीच पहुंचने की योजना है.

"कश्यप चेतना यात्रा" के दौरान मुझसे कौन-कौन समाजसेवी व बुद्धिजीवी मित्र मिलना या किसी से मिलवाना चाहेगा?
कृपा करके अपना नाम, पता व मोबाईल नम्बर बताने का कष्ट करें.

अधिक जानकारी के लिए www.kashyapsamaj.blogspot.in को देखें.

(राजेश कश्यप "टिटौली")
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
एवम्
संयोजक,
"हरियाणा कश्यप सूचना मंच".
(Whats App Group)
Mobile No. : 9416629889

आपके जवाब के इंतजार में...

कोई टिप्पणी नहीं: